आईये जाने 15 मई के इतिहास के पन्ने को / 15 May Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं "15 मई आज का इतिहास" में हुए, कुछ प्रमुख सुखद दुखद घटनाओं के बारे में एक नज़र में. क्या हुआ था 15 मई के इतिहास के पन्नो में. तो देर कैसी आईये जानते हैं "15 मई का इतिहास " 15 May Aaj Ka Itihas.
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 15 मई के इस इतिहास के पन्ने में.
1 = पेरिस की संसद ने 1610 में लुई तेरहवें को फ्रांस का राजा नियुक्त किया.
2 = फ्रांसीसी सैनिकों ने 1796 में मिलान पर कब्जा किया.
3 = पराग्वे ने 1811 में स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.
4 = अमेरिका के नवाडा में 1905 कोप लास वेगास की स्थापना की गयी
5 = अमेरिका में पहली हवाई डाक सेवा की शुरुआत 1918 में हुई थी.
6 = पहला अरेबिक कम्यूनिस्ट न्यूजपेपर 1925 में शुरू किया गया.
8 = मास्को मेट्रो को 1935 में लोगों के लिए खोला गया.
9 = मैक और डिक मैकडोनाल्ड नाम के दो भाइयों ने 1940 में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में मैकडोनाल्ड रेस्त्रां की शुरुआत क.। आज मैकडॉनल्ड्स के 119 देशों में 35,000 आउटलेट्स हैं.
10 = ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में एसेक्स के खिलाफ क्रिकेट मैच में एक दिन में 721 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.
11 = ब्रिटेन के सप्लाई मंत्रालय ने 1957 में घोषणा की थी प्रशांत महासागर में किए गए श्रृखंलाबद्ध परीक्षणों के अंतर्गत पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया था.
12 = सोवियत संघ ने 1958 में स्पूतनिक तृतीय राकेट प्रक्षेपित किया.
13 = भारत में उपहार कर की शुरुआत 1958 में हुयी.
14 = इजरायल के एक स्कूल में 1974 को बंधक बनाईं गई 16 किशोरियों की मौत हुई व तीन फ़लस्तीनी भी मारे गए.
15 = सोवियत संघ ने 1988 में अफगानिस्तान से अपने एक लाख 15 हजार सैनिकों को वापस बुलाना शुरू किया.
16 = संयुक्त राष्ट्र ने 1993 में 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया.
17 = चीन ने लाेप नोर, पीआरसी में 1995 को परमाणु परीक्षण किया.
18 = एलीसन गारग्रीब्स बिना आक्सीजन सिलीडंर के 1995 में एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचने वाली पहली महिला बनीं.
19 = कुवैती सरकार द्वारा 1999 में महिलाओं को संसदीय चुनावों में मताधिकार का हक दिया.
20 = इटली में दक्षिणपंथी गठबंधन को 2001 में बहुमत मिला.
21 = संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2002 में इराक पर प्रतिबंधों का अनुमोदन किया.
22 = इराक युद्ध में अमेरिकी सेनाओं के कमांडर टामी फ़्रैक्स के ख़िलाफ़ ब्रुसेल्स की अदालत में 2003 को युद्ध सम्बन्धी मुकदमा दायर हुआ.
23 = 2004 में अार्सेनल फुटबॉल क्लब इंग्लिश प्रीमियर लीग में एक भी मैच हारे बिना चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनी.
24 = 20 साल के बाद 2005 में कनाडा में भारत का विमान उतरा.
25 = इराक में 2013 को तीन दिनों तक हुए हिंसा में 389 लोगों की मौत.
26 = कैलिफोर्निया मैसाच्युसेट्स के बाद 2008 में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित करने वाला अमेरिका का दूसरा प्रांत बना.
27 = श्रीलंका सरकार ने 2008 में आतंकवादी संगठन लिट्टे पर प्रतिबन्ध दो साल के लिए बढ़ाया.
28 = भारतीय मूल की मंजूला सूद 2008 में ब्रिटेन में मेयर बनने वाली पहली एशियाई महिला बनीं.
1 = प्रख्यात विद्वान् और धार्मिक नेता "देवेन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म 15 मई 1817 को हुआ."
2 = भारतीय राजनीतिज्ञ तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल "हरि विनायक पाटस्कर का जन्म 15 मई 1892 को हुआ."
3 = महान् क्रांतिकारी शहीद क्रान्तिकारी "सुखदेव थापर का जन्म 15 मई 1907 को हुआ."
4 = भारतीय हास्य अभिनेता "जॉनी वॉकर का जन्म 15 मई 1923 को हुआ."
5 = भारतीय नौसेना के जांबाज अफसरों में एक "महेन्द्रनाथ मुल्ला का जन्म 15 मई 1926 को हुआ."
6 = भारत के भूतपूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त "टी. एन. शेषन का जन्म 15 मई 1933 को हुआ."
7 = बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को हुआ."
2 = भारत के 'प्रथम आर्मी कमाण्डर इन चीफ़ "के.एम. करिअप्पा का निधन 15 मई 1993 को हुआ था."
3 = राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के उपराष्ट्रपति "भैरोंसिंह शेखावत का निधन 15 मई 2010 को हुआ था."
![]() |
15 मई का इतिहास / 15 May Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 15 मई के इस इतिहास के पन्ने में.
1 = पेरिस की संसद ने 1610 में लुई तेरहवें को फ्रांस का राजा नियुक्त किया.
2 = फ्रांसीसी सैनिकों ने 1796 में मिलान पर कब्जा किया.
3 = पराग्वे ने 1811 में स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.
4 = अमेरिका के नवाडा में 1905 कोप लास वेगास की स्थापना की गयी
5 = अमेरिका में पहली हवाई डाक सेवा की शुरुआत 1918 में हुई थी.
6 = पहला अरेबिक कम्यूनिस्ट न्यूजपेपर 1925 में शुरू किया गया.
- इन्हें भी पढ़े :-
- जाने 14 मई का इतिहास
- जाने 13 मई का इतिहास
- जाने 12 मई का इतिहास
- जाने 11 मई का इतिहास
8 = मास्को मेट्रो को 1935 में लोगों के लिए खोला गया.
9 = मैक और डिक मैकडोनाल्ड नाम के दो भाइयों ने 1940 में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में मैकडोनाल्ड रेस्त्रां की शुरुआत क.। आज मैकडॉनल्ड्स के 119 देशों में 35,000 आउटलेट्स हैं.
10 = ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में एसेक्स के खिलाफ क्रिकेट मैच में एक दिन में 721 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.
11 = ब्रिटेन के सप्लाई मंत्रालय ने 1957 में घोषणा की थी प्रशांत महासागर में किए गए श्रृखंलाबद्ध परीक्षणों के अंतर्गत पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया था.
12 = सोवियत संघ ने 1958 में स्पूतनिक तृतीय राकेट प्रक्षेपित किया.
13 = भारत में उपहार कर की शुरुआत 1958 में हुयी.
14 = इजरायल के एक स्कूल में 1974 को बंधक बनाईं गई 16 किशोरियों की मौत हुई व तीन फ़लस्तीनी भी मारे गए.
15 = सोवियत संघ ने 1988 में अफगानिस्तान से अपने एक लाख 15 हजार सैनिकों को वापस बुलाना शुरू किया.
16 = संयुक्त राष्ट्र ने 1993 में 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया.
17 = चीन ने लाेप नोर, पीआरसी में 1995 को परमाणु परीक्षण किया.
18 = एलीसन गारग्रीब्स बिना आक्सीजन सिलीडंर के 1995 में एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचने वाली पहली महिला बनीं.
19 = कुवैती सरकार द्वारा 1999 में महिलाओं को संसदीय चुनावों में मताधिकार का हक दिया.
20 = इटली में दक्षिणपंथी गठबंधन को 2001 में बहुमत मिला.
22 = इराक युद्ध में अमेरिकी सेनाओं के कमांडर टामी फ़्रैक्स के ख़िलाफ़ ब्रुसेल्स की अदालत में 2003 को युद्ध सम्बन्धी मुकदमा दायर हुआ.
24 = 20 साल के बाद 2005 में कनाडा में भारत का विमान उतरा.
25 = इराक में 2013 को तीन दिनों तक हुए हिंसा में 389 लोगों की मौत.
26 = कैलिफोर्निया मैसाच्युसेट्स के बाद 2008 में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित करने वाला अमेरिका का दूसरा प्रांत बना.
27 = श्रीलंका सरकार ने 2008 में आतंकवादी संगठन लिट्टे पर प्रतिबन्ध दो साल के लिए बढ़ाया.
28 = भारतीय मूल की मंजूला सूद 2008 में ब्रिटेन में मेयर बनने वाली पहली एशियाई महिला बनीं.
आईये अब जानते हैं यहाँ "15 May Aaj Ka Itihaas "15 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 15 May Famous Birthdays.
1 = प्रख्यात विद्वान् और धार्मिक नेता "देवेन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म 15 मई 1817 को हुआ."
2 = भारतीय राजनीतिज्ञ तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल "हरि विनायक पाटस्कर का जन्म 15 मई 1892 को हुआ."
3 = महान् क्रांतिकारी शहीद क्रान्तिकारी "सुखदेव थापर का जन्म 15 मई 1907 को हुआ."
4 = भारतीय हास्य अभिनेता "जॉनी वॉकर का जन्म 15 मई 1923 को हुआ."
5 = भारतीय नौसेना के जांबाज अफसरों में एक "महेन्द्रनाथ मुल्ला का जन्म 15 मई 1926 को हुआ."
6 = भारत के भूतपूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त "टी. एन. शेषन का जन्म 15 मई 1933 को हुआ."
7 = बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को हुआ."
15 मई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 14 May Famous Deaths. 15 मई का इतिहास.1 = प्रसिद्ध इतिहासकार "यदुनाथ सरकार का निधन 15 मई 1958 को हुआ था."
15 मई के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 15 May.1 = विश्व परिवार दिवस