14 मार्च का इतिहास / 14 March Aaj Ka Itihaas / History Of 14 March In Hindi
आज जानते हैं " 14 मार्च का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए " 14 March Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 14 मार्च के इस इतिहास के पन्ने में.
1= बावारिया, कॉलाेन, फ्रांस और स्वीडन ने 30 साल चले युद्ध के बाद 1647 में संघर्ष विराम संधि पर हस्ताक्षर किये.
2= नीदरलैंड के कमांडर जोहान वान गैलेन ने 1653 में एंग्लो-डच युद्ध में ब्रिटिश बेड़े को हराया था.
3= एली ह्विटनी ने 1794 में कॉटन गिन मशीन का पेटेंट कराया जो अमेरिकी कपास उद्योग के लिए बडी क्रांतिकारी साबित हुई.
4= इटली के राजा विट्टोरियो इमैनुअल तृतीय 1912 में जानलेवा हमले में घायल हो गए थे.
5= सर्बिया और तुर्की ने 1914 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.
7= भारत की पहली बोलती फ़िल्म 'आलम आरा' का प्रदर्शन 1931 में हुआ था. इसका निर्देशन 'अर्देशिर ईरानी' ने किया था. फ़िल्म में नायक की भूमिका निभाई थी मास्टर विट्ठल ने और नायिका थीं ज़ुबैदा थी.
8= राजकुमार महेंद्र 1955 में नेपाल के राजा बने.
9= मोनाको में शाही परिवार राजकुमारी ग्रेस ने 1958 में एक पुत्र को जन्म दिया था. बेटा होने की ख़ुशी में मोनाको में 101 तोपों की सलामी दी गई.
10= ब्रिटेन के चेशायर में मौजूद एक पृथ्वी से 407000 मील दूर अन्तरिक्ष में मौजूद एक अमरीकी ने 1960 में उपग्रह से समपर्क बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
11= इजरायली मंत्रिमंडल ने 1965 में पश्चिमी जर्मनी के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने पर सहमति दी
12= अमेरिका ने 1976 में नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था.
13= फिजी में रक्तहीन सैनिक क्रान्ति के बाद 1987 में सरकार का तख्ता पलटा गया.
14= दक्षिण अफ़्रीकी नेशनल पार्टी द्वारा 1989 में पीटर बोथा के स्थान पर एफ़.डब्ल्यू.डी. क्लार्क को राष्ट्रपति बनाया गया.
15= श्रीमती अर्था पास्कल 1990 में ट्राविल हैती की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनीं.
16= आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 18 वर्ष की आयु में तस्मानिया के लिये खेलते हुये 1993 में दो शतक जड़े.
17= स्पेन का कार्लोस मोया 1999 में विश्व का नंबर एक के टेनिस खिलाड़ी बने.
18= मोहम्मद मुस्तफ़ा मेरो 2000 में सीरिया के नये प्रधानमंत्री बने.
19= संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2001 में ईरान पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई.
20= 2001 में तुविता मोमेदोनू फिजी के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त हुए.
21= चीन में निजी सम्पत्ति को 2004 में क़ानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए संविधान में संशोधन किया गया था.
23= विक्ट्री समूह ने 2008 में ब्रिटेन की प्रसिद्ध स्विचगियर निर्माता कंपनी 'क्रेग एण्ड डेरिकार' का अधिग्रहण किया.
24= पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-चेयरमैन आसिफ़ अली जरदारी को पाकिस्तान में घूंसखोरी के आरोपों से 2008 में बरी किया गया.
25= इराक की राजधानी बगदाद में हुए सिलसिलेबार कार बम धमाके में 2013 में 25 लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य लोग घायल हो गये थे.
2= प्रसिद्ध मलयालम साहित्यकार एस. के. पोट्टेक्काट्ट का जन्म 14 मार्च 1913 में हुआ.
3= प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता आमिर ख़ान का जन्म 14 मार्च 1965 में हुआ.
2= भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' के प्रसिद्ध राजनेता जयनारायण व्यास का निधन 14 मार्च 1963 में हुआ था.
![]() |
14 मार्च का इतिहास / 14 March Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 14 मार्च के इस इतिहास के पन्ने में.
14 March Day In Indian And World History Important Event.
1= बावारिया, कॉलाेन, फ्रांस और स्वीडन ने 30 साल चले युद्ध के बाद 1647 में संघर्ष विराम संधि पर हस्ताक्षर किये.
2= नीदरलैंड के कमांडर जोहान वान गैलेन ने 1653 में एंग्लो-डच युद्ध में ब्रिटिश बेड़े को हराया था.
3= एली ह्विटनी ने 1794 में कॉटन गिन मशीन का पेटेंट कराया जो अमेरिकी कपास उद्योग के लिए बडी क्रांतिकारी साबित हुई.
4= इटली के राजा विट्टोरियो इमैनुअल तृतीय 1912 में जानलेवा हमले में घायल हो गए थे.
5= सर्बिया और तुर्की ने 1914 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.
- इन्हें भी पढ़े :-
- स्वामी विवेकानंद अनमोल वचन
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 100 विचार
- मदर टेरेसा के 34 अनमोल विचार
- इन्दिरा गांधी के कथन
7= भारत की पहली बोलती फ़िल्म 'आलम आरा' का प्रदर्शन 1931 में हुआ था. इसका निर्देशन 'अर्देशिर ईरानी' ने किया था. फ़िल्म में नायक की भूमिका निभाई थी मास्टर विट्ठल ने और नायिका थीं ज़ुबैदा थी.
8= राजकुमार महेंद्र 1955 में नेपाल के राजा बने.
9= मोनाको में शाही परिवार राजकुमारी ग्रेस ने 1958 में एक पुत्र को जन्म दिया था. बेटा होने की ख़ुशी में मोनाको में 101 तोपों की सलामी दी गई.
10= ब्रिटेन के चेशायर में मौजूद एक पृथ्वी से 407000 मील दूर अन्तरिक्ष में मौजूद एक अमरीकी ने 1960 में उपग्रह से समपर्क बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
11= इजरायली मंत्रिमंडल ने 1965 में पश्चिमी जर्मनी के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने पर सहमति दी
12= अमेरिका ने 1976 में नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था.
13= फिजी में रक्तहीन सैनिक क्रान्ति के बाद 1987 में सरकार का तख्ता पलटा गया.
14= दक्षिण अफ़्रीकी नेशनल पार्टी द्वारा 1989 में पीटर बोथा के स्थान पर एफ़.डब्ल्यू.डी. क्लार्क को राष्ट्रपति बनाया गया.
14 मार्च का इतिहास / 14 March Aaj Ka Itihaas / History Of 14 March In Hindi
15= श्रीमती अर्था पास्कल 1990 में ट्राविल हैती की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनीं.
16= आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 18 वर्ष की आयु में तस्मानिया के लिये खेलते हुये 1993 में दो शतक जड़े.
17= स्पेन का कार्लोस मोया 1999 में विश्व का नंबर एक के टेनिस खिलाड़ी बने.
18= मोहम्मद मुस्तफ़ा मेरो 2000 में सीरिया के नये प्रधानमंत्री बने.
19= संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2001 में ईरान पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई.
20= 2001 में तुविता मोमेदोनू फिजी के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त हुए.
21= चीन में निजी सम्पत्ति को 2004 में क़ानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए संविधान में संशोधन किया गया था.
- इन्हें भी पढ़े :-
- जाने 13 मार्च का इतिहास
- जाने 12 मार्च का इतिहास
- जाने 11 मार्च का इतिहास
- जाने 10 मार्च का इतिहास
23= विक्ट्री समूह ने 2008 में ब्रिटेन की प्रसिद्ध स्विचगियर निर्माता कंपनी 'क्रेग एण्ड डेरिकार' का अधिग्रहण किया.
24= पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-चेयरमैन आसिफ़ अली जरदारी को पाकिस्तान में घूंसखोरी के आरोपों से 2008 में बरी किया गया.
25= इराक की राजधानी बगदाद में हुए सिलसिलेबार कार बम धमाके में 2013 में 25 लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य लोग घायल हो गये थे.
आईये अब जानते हैं यहाँ 14 मार्च को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 14 March Famous Birthdays1= प्रसिद्ध वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टाइन का जन्म 14 मार्च 1879 में हुआ.
2= प्रसिद्ध मलयालम साहित्यकार एस. के. पोट्टेक्काट्ट का जन्म 14 मार्च 1913 में हुआ.
3= प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता आमिर ख़ान का जन्म 14 मार्च 1965 में हुआ.
14 मार्च को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 14 March Famous Deaths1= प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक, अर्थशास्त्री और वैज्ञानिक समाजवाद का प्रणेता कार्ल मार्क्स का निधन14 मार्च 1883 में हुआ था.
2= भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' के प्रसिद्ध राजनेता जयनारायण व्यास का निधन 14 मार्च 1963 में हुआ था.