9 अगस्त का इतिहास / 9 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 8 Augus In Hindi
![]() |
जाने 9 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 9 August Aaj Ka Itihaas |
इन्हें भी पढ़े:- अगस्त माह में पड़ने वाले विशेष दिन
- 9 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1173 - इटली में बनी पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू हुआ.
2= 1831 - अमेरिका मे पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन चली.
3= 1892 - थॉमस अल्वा एडिसन ने टू-वे टेलिग्राफ का पेटेंट कराया.
4= 1925 - 9 अगस्त को बहु प्रसिद्ध काकोरी काण्ड की घटना घटित हुई थी.
5= 1942 - भारतीय नेता महात्मा गांधी को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार कर लिया.
6= 1942 - अगस्त क्रांति भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत.
7= 1945 - अमेरिका ने जापान के नागासाकी शहर पर परमाणु बम गिराया.
8= 1971 - भारत-पाकिस्तान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर.
9= 1999 - रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने प्रधानमंत्री सर्जेई स्तेपशिन को बर्खास्त कर खुफिया सेवा के प्रमुख ब्लादिमीर पुतिन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया.
10= 2000 - जिम्बाव्वे में व्यापक विरोध के बावजूद भूमि सुधार की प्रक्रिया शुरू.
इन्हें भी पढ़े:- विश्व की सबसे छोटी भारतीय महिला
11= 2002 - पाकिस्तान में एक मिशनरी अस्पताल पर फिदायीन हमला, पांच व्यक्ति मारे गये, अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद शहर में एक बम विस्फोट में 50 लोग मारे गये.
12= 2005 - नासा का मानवयुक्त अंतरिक्षयान डिस्कवरी 14 दिन की अपनी साहसिक और जोखिम भरी यात्रा के बाद कैलिफ़ोर्निया स्थित एयरबेस पर सकुशल उतरा.
13= 2006 - नेपाल सरकार और माओवादियों के बीच संयुक्त राष्ट्र निगरानी मुद्दे पर सहमति बनी.
14= 2007 - अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मरम्मत के महत्त्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों की टीम लेकर अंतरिक्ष यान एण्डेवर अपने अभियान पर निकला.
15= 2008 - सरकारी क्षेत्र की तीन कंपनियाँ एनटीपीसी, एनएचपीसी व पावर फाइनेन्स कारपोरेशन तथा टाटा कन्सल्टेन्सी ने राष्ट्रीय स्तर पर पावर एक्सचेंज गठित करने तथा उसके संचालन हेतु एक संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किये.
16= 2010- बंगाल ने पंजाब को 2-1 से हराकर 11 साल बाद संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली.
- आईये अब जानते हैं यहाँ 9 अगस्त को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= अंग्रेजी इतिहासकार और व्यापारी अर्नोल्ड फिज़ थेड्मर का जन्म 9 अगस्त 1201 को हुआ था.
2= इतालवी गणितज्ञ और खगोलशास्त्री फ्रांसिस्को बारोज्ज़ी का जन्म 9 अगस्त 1537 को हुआ था.
3= अंग्रेजी कवि, नाटककार और आलोचक जॉन ड्राइडन का जन्म 9 अगस्त 1631 को हुआ था.
इन्हें भी पढ़े:- विश्व की सबसे लम्बी जुल्फ
4= संयुक्त प्रांत के राज्यपाल फ्रान्सिस वर्नर वाईली का जन्म 9 अगस्त 1891 को हुआ था.
5= उपन्यासकार शिवपूजन सहाय का जन्म 9 अगस्त 1893 को हुआ था.
6= ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकार विनायक कृष्ण गोकाक का जन्म 9 अगस्त 1909 को हुआ था.
7= आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार, पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का जन्म 9 अगस्त 1933 को हुआ था.
8= हिंदी के साहित्यकार अभिमन्यु अनत का जन्म 9 अगस्त 1937 को हुआ था.
9= भारतीय अभिनेता महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को हुआ था.
10= भारतीय फिल्म अभिनेत्री हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को हुआ था.
11= विख्यात पुस्तकालाध्यक्ष और शिक्षाशास्त्री रंगनाथन, एस. आर का जन्म 9 अगस्त 1892 को हुआ था.
- 9 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= अरुणाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का निधन 9 अगस्त 2016 को हुआ था.
2= प्रसिद्ध कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय का निधन 9 अगस्त 2002 को हुआ था.
- 9 अगस्त को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= भारतीय क्रान्ति दिवस अथवा 'अगस्त क्रांति दिवस'
2= भारत छोड़ो आन्दोलन स्मृति दिवस
3= विश्व आदिवासी दिवस
4= नागासाकी दिवस
इन्हें भी पढ़े:- दुनिया की सबसे लम्बी मोटर साईकिल बनी भारत में
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 9 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
9 August Aaj Ka Itihaas, 9 August Itihas, आज का इतिहास, 9 अगस्त का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 9 अगस्त के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 9 August in hindi,