31 जुलाई का इतिहास / 31 July Aaj Ka Itihaas / History Of 31 July In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं "31 जुलाई का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "31 July Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये![]() |
31 जुलाई का इतिहास / 31 July Aaj Ka Itihaas / History Of 31 July In Hindi |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 31 जुलाई के इस इतिहास के पन्ने में.
31 July Day In Indian And World History Important Event
- More Article: जाने जुलाई में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव
1= 1658 - मुगल सम्राट औरंगजेब ने स्वयं को मंगोल का राजा घोषित किया.
2= 1865 - ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण पूर्व क्वीलस्लैंड ग्रैडचेस्टर शहर में विश्व की पहली छोटी रेल लाइन शुरू.
3= 1924 - मद्रास प्रेसीडेंसी क्लब ने रेडियो प्रसारण संचालित करने का बीड़ा उठाया.
1= 1933 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा के लिए साबरमती आश्रम छोड़ा.
4= 1948 - भारत में सबसे पहली राज्य परिवहन सेवा पश्चिम बंगाल में (कलकत्ता) राज्य परिवहन निगम की स्थापना की गई.
31 जुलाई का इतिहास / 31 July Aaj Ka Itihaas / History Of 31 July In Hindi
5= 1498 - क्रिस्टोफर कोलंबस अपनी तीसरी यात्रा के दौरान त्रिनिदाद द्वीप पर पहुंचे.
6= 1982 - सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.
7= 1992 - नेपाल की राजधानी काठमांडू में थाईलैंड का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 113 लोगों की जानें गईं.
8= 1993 - भारत के पहले तैरते हुए समुद्री संग्रहालय का कलकत्ता (अब कोलकाता) में उद्घाटन.
9= 1998 - सार्क का दसवां शिखर सम्मेलन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में सम्पन्न.
10= 2003 - इस्रायल और फ़िलिस्तीन के सुरक्षा मंत्रियों की बैठक येरूशलम में समाप्त.
- More Article: स्वामी विवेकानंद अनमोल वचन
11= 2004 - आर्थिक सहयोग मंच बिम्सटेक का नाम बदलकर 'बंगतक्षेस' किया गया.
12= 2005 - उज़बेकिस्तान ने अमेरिका को अपने सैनिक अड्डे हटा लेने का आदेश दिया.
13= 2006 - फिदेल कास्त्रो ने अपने भाई को सत्ता सौंपी थी.
14= 2006 - श्रीलंका में युद्ध विराम समझौता समाप्त, एलटीटीई के साथ संघर्ष में 50 लोग मारे गये.
15= 2007 - भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर सुधीर पारिख को पाल हैरिस अवार्ड प्रदान किया गया.
1= 2008 - थाइलैंड की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री थॉक्सिन शिनावात्रा की पत्नि को कर चोरी के मामले में दोषी पाये जाने पर तीन वर्ष की सज़ा सुनाई.
16= 2010 - बाढ़ से पाकिस्तान में 900 लोगों की मौत हो गई थी.
आईये अब जानते हैं यहाँ 31 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को हुआ था.
- More Article: प्रेमचंद के अनमोल विचार
2= भारत के प्रसिद्ध विद्वान, भाषा-वैज्ञानिक और गणितज्ञ दामोदर धर्मानंद कोसांबी का जन्म 31 जुलाई 1907 को हुआ था.
3= प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया का जन्म 31 जुलाई 1916 को हुआ था.
4=अमेरिकी लेखक बिल केसिंग का जन्म 31 जुलाई 1922 को हुआ था.
5= प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज़ का जन्म 31 जुलाई 1947 को हुआ था.
31 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= अवकाश प्राप्त अंग्रेज़ अधिकारी ह्यूम, ए. ओ का निधन 31 जुलाई 1912 को हुआ था.
2= स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद ऊधम सिंह का निधन 31 जुलाई 1940 को हुआ था.
3= बीसवीं शताब्दी के भारतीय सांस्कृतिक उन्नयन में विशेष योगदान देने वाले विद्वान श्रीपाद दामोदर सातवलेकर का निधन 31 जुलाई 1968 को हुआ था.
- More Article: मोरारी बापू के विचार
4= हिंदी फिल्मों के महान पार्श्र्व गायक मोहम्मद रफी का दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन 31 जुलाई 1980 को हुआ था.
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 31 जुलाई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
31 July Aaj Ka Itihaas, 31 July Itihas, आज का इतिहास, 31 जुलाई का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 31 जुलाई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 31 July in hindi,