28 जुलाई का इतिहास / 28 July Aaj Ka Itihaas / History Of 28 July In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं "28 जुलाई का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "28 July Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.![]() |
28 जुलाई का इतिहास / 28 July Aaj Ka Itihaas / History Of 28 July In Hindi |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 28 जुलाई के इस इतिहास के पन्ने में.
28 July Day In Indian And World History Important Event
1= 1586 - इंगलैंड से वापस लौटने पर सर थामस हेरिओट ने यूरोप को आलू से अवगत कराया.
2= 1741 - कैप्टन बेरिंग ने माउंट सैंट एलियास, अलास्का की खोज की.
3= 1742 - प्रशिया और अस्ट्रिया ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
- More Article : प्रेमचंद के अनमोल विचार
4= 1821- पेरू ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.
5= 1858 - भारतीय प्रशासनिक सेवा के सर विलियम जेम्स हर्शेल द्वारा पहचान के लिए पहली बार फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल किया गया .
6= 1866 - अमेरिका में मापने की मीट्रिक प्रणाली को वैधानिक मान्यता मिली.
7= 1914 - आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत हुई थी.
8= 1925 - हेपेटाइटिस को का टीका खोजने वाले बारुक ब्लमर्ग का जन्म हुआ था. 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है.
9= 1976 - रिक्टर पैमाने पर 8.3 की तीव्रता का भूकंप आने से लाखों लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप से राजधानी बीजिंग के उत्तर-पूर्व में स्थित शहर तांगशान तहस-नहस हो गया. ग्रेट तांगशान भूकंप जान गंवाने वालों की तादाद के हिसाब से 20वीं सदी का सबसे बड़ा भूंकप है.
10= 1995 - वियतनाम आसियान का सदस्य बना.
11= 2001 - पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद सिद्दकी ख़ान कंजू की हत्या की गई.
12= 2004 - इराक के बाकूबा शहर में एक पुलिस भर्ती केन्द्र में विस्फोट से 68 लोगों की मृत्यु.
13= 2005 - आइरिश रिपब्लिकन आर्मी यानी आईआरए ने आधिकारिक तौर पर अपने सशस्त्र अभियान को रोकने की घोषणा की.
14= 2005 - सौरमंडल के दसवें ग्रह की खोज करने का दावा.
15= 2007 - पाकिस्तान सरकार ने विवादास्पद लाल मस्जिद को अनिश्चितकाल तक बन्द करने की घोषणा की.
16= 2008 - निर्गुट देशों की मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए भारत के विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी तेहरान रवाना हुए.
आईये अब जानते हैं यहाँ 28 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= अरबी के प्रसिद्ध सूफ़ी कवि, साधक और विचारक इबने अरबी का जन्म 28 जुलाई 1165 को हुआ था.
- More Article : नवजोत सिंह सिधु के विचार
2= उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्स हर्शेल का जन्म 28 जुलाई 1858 को हुआ था.
3= भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर का जन्म 28 जुलाई 1927 को हुआ था.
4= हिन्दी के कवि, लेखक और रूसी तथा अंग्रेज़ी भाषाओं के साहित्य अनुवादक अनिल जनविजय का जन्म 28 जुलाई 1957 को हुआ था.
6= भारतीय कलाकार, चित्रकार और उद्यमी सुविज्ञ शर्मा का जन्म 28 जुलाई 1983 को हुआ था.
28 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= 'भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी' के नेता चारू मजूमदार का निधन 28 जुलाई 1972 को हुआ था.
- More Article : धीरुभाई अंबानी के कथन
2= भारत की सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी का निधन 28 जुलाई 2016 को हुआ था.
28 जुलाई को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
2= विश्व हेपेटाइटिस दिवस
- More Article : जाने जुलाई में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 28 जुलाई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
28 July Aaj Ka Itihaas, 28 July Itihas, आज का इतिहास, 28 जुलाई का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 28 जुलाई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 28 July in hindi,