1 अगस्त का इतिहास / 1 August Aaj Ka Itihaas / History Of 1 August In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं " 1 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "1 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये![]() |
1 अगस्त का इतिहास / 1 August Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 1 अगस्त के इस इतिहास के पन्ने में.
1 August Day In Indian And World History Important Event
- More Article: जाने जुलाई में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव
1= 1831 - नए लंदन ब्रिज को यातायात के लिए खोल दिया गया.
2=1883 - ग्रेट ब्रिटेन में अंतर्देशीय डाक सेवा शुरू की गयी.
3= 1914 - प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत, जर्मनी द्वारा रूस.
4= 1916 - महिला अधिकारों की सर्मथक तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एनी बेसेंट ने होम रूल लीग की शुरुआत की.
5= 1920 - महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की.
6= 1920 - महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदत्त केसर ए हिंद पुरस्कार को लौटाया.
7= 1953 - क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो को गिरफ्तार किया गया.
8= 1953 - देश में सभी एयरलाइंसों का हवाई निगम अधिनियम के तहत राष्ट्रीयकरण किया गया.
9= 1957 - नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना हुई.
1 अगस्त का इतिहास / 1 August Aaj Ka Itihaas / History Of 1 August In Hindi
10= 1960 - पाकिस्तान की राजधानी कराची से बदलकर इस्लामाबाद कर दिया गया.
11=1995 - हब्बल दूरबीन ने शनि के एक और चन्द्रमा की खोज की.
12= 2000 - ईरान में महिलाएं भी इमाम बनीं.
13= 2004 - श्रीलंका ने प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित फ़ाइनल मैच में भारत को 25 रनों से हराकर एशिया कप जीत लिया। सनत जयसूर्या 'मैन आफ़ द सिरीज' बने.
14= 2006 - जापान ने दुनिया की पहली भूकम्प पूर्व चेतावनी सेवा शुरू की.
15= 2007 - वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड (आई.एम.ओ.) में भारतीय दल के छ: सदस्यों ने तीन रजत पदक जीते.
16= 2008 - अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बोर्ड ने भारत के विशेष निगरानी समझौते को हरी झंडी दी.
आईये अब जानते हैं यहाँ 1 अगस्त को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल हरकोर्ट बटलर का जन्म 1 अगस्त 1869 को हुआ था.
2= स्वतंत्रता सेनानी पुरुषोत्तम दास टंडन का जन्म 1 अगस्त 1882 को हुआ था.
3= प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पत्नी कमला नेहरू का जन्म 1 अगस्त 1899 को हुआ था.
4= भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मुहम्मद निसार का जन्म 1 अगस्त 1910 को हुआ था.
5= प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता-निर्देशक भगवान दादा का जन्म 1 अगस्त 1913 को हुआ था.
6= वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर फ्रैंक वोरेल का जन्म 1 अगस्त 1924 को हुआ था.
7= जानी मानी हिंदी फ़िल्म अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1932 को हुआ था.
8= प्रसिद्ध साहित्यकार गोविन्द मिश्र का जन्म 1 अगस्त 1939 को हुआ था.
9= पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल का जन्म 1 अगस्त 1955 को हुआ था.
1 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1=मुग़ल दरबार में बादशाह अकबर के प्रसिद्ध कवियों में से एक उर्फ़ी शीराजी का निधन 1 अगस्त 1591 को हुआ था.
2= पंजाब के महाराज रणजीत सिंह की पाँचवी रानी तथा उनके सबसे छोटे बेटे दलीप सिंह की माँ ज़िन्दाँ रानी का निधन 1 अगस्त 1863 को हुआ था.
3= हिन्दी के महान् और प्रथम तिलिस्मी लेखक बाबु देवकीनन्दन खत्री का निधन 1 अगस्त 1913 को हुआ था.
4= विद्वान, गणितज्ञ, दार्शनिक और भारतीय राष्ट्रवादी नेता बाल गंगाधर तिलक का निधन 1 अगस्त 1920 को हुआ था.
5= भारत में जन्मे प्रसिद्ध बांग्ला तथा अंग्रेज़ी लेखक और विद्वान नीरद चन्द्र चौधरी का निधन 1 अगस्त 1999 को हुआ था.
6= भारतीय राजनेता हरकिशन सिंह सुरजीत का निधन 1 अगस्त 2008 को हुआ था.
7= बंगाली तथा अंग्रेजी लेखक निरद.सी. चौधरी का निधन 1 अगस्त 1999 को हुआ था.
8= ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध शायर अली सरदार जाफ़री का निधन 1 अगस्त 2000 को हुआ था.
8= सऊदी अरब के बादशाह फहद बिन अब्दुल अजीज का निधन 1 अगस्त 2005 को हुआ था.
1 अगस्त को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= विश्व स्तनपान दिवस (सप्ताह)
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 1 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
1 August Aaj Ka Itihaas, 1 August Itihas, आज का इतिहास, 1 अगस्त का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 31 अगस्त के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 1 August in hindi,
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 1 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
1 August Aaj Ka Itihaas, 1 August Itihas, आज का इतिहास, 1 अगस्त का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 31 अगस्त के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 1 August in hindi,