3 जून का इतिहास / 3 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 3 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये![]() |
3 जून का इतिहास / 3 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
|
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 3 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
More article
3 June Day In Indian And World History
1= इन्दौर में 'हिन्दी साहित्य सम्मेलन का आयोजन गांधी जी की अध्यक्षता में 3 जून 1918 को हुआ और उसमे हिंदी को लेकर एक प्रस्ताव पारित हुआ और हिन्दी राजभाषा का दर्जा मिला.
2= मिस्र के राष्ट्रपति के रूप में चौथी बार 3 जून 1999 हुश्नी मोबारक चुने गए.
3= अमृतसर के हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे यानी "स्वर्ण मंदिर" पर भारत सरकार के आदेश से 3 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार नाम से एक अभियान सैनिको द्वारा शुरू किया गया. और अभियान को आदेश देने वाली सरकार प्रमुख, इंदिरा गांधी थी.
4= यूगोस्लाविया द्वारा 3 जून 1999 कोसोवो शांति योजना को मंजूरी मिली.
5= नासा के अंतरिक्ष खोज पैनल के नेतृत्वकर्ता के रूप में 3 जून 2004 में केन फ़ोर्ड को बनाया गया था.
6= फ़्रांस ने सुरक्षा परिषद में 3 जून 2005 को भारत की दावेदारी का समर्थन दुहराया.
7= चन्द्रशेखर राव को 3 जून 2008 में तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के उपचुनाव में मिली क़रारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
8= ब्रिटिश सरकार ने 3 जून 1915 को रविंद्रनाथ टैगोर को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा था.
9= जापानी प्रयोगशाला के साथ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का डिस्कवरी यान 3 जून 2008 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचा था.
10= सिंगापुर को 3 जून 1959 को सेल्फ गर्वनिंग स्टेट घोषित किया गया था, इससे पहले यह ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा हुआ करता था.
11= सौर परिवार के बाहर अब तक का सबसे छोटा ग्रह 3 जून 2008 में वैज्ञानिकों को दिखा.
12= 3 जून 1962 पैरिस के ओर्ली हवाई अड्डे पर एयर फ्रांस का एक निजी विमान बोइंग 707 उड़ान भरते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया था.
13= आज ही के दिन 3 जून 1947 को भारत पकिस्तान के बटवारे की योजना और साथ की आज़ादी का ऐलान वायसरॉय लुइस माउंटबेटन द्वारा किया गया था.
13= नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम में 3 जून 1748 को निगम डाक सेवा (एमपीएस) की स्थापना की गयी थी.
14=बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा बहन मायावती सर्वप्रथम 3 जून 1995 को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थी. अब तक चार बार रह चुकी हैं CM के रूप में
आईये अब जानते हैं यहाँ 3 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने वाली तीसरी महिला रूमा पाल का जन्म 3 जून 1941 को हुआ था.
2= भारत के विद्वान, पत्रकार, इतिहासकार कावालम माधव पणिक्कर का जन्म 3 जून 1895 को हुआ था. पणिक्कर चीन में लम्बे समय तक भारत के रूप में भी राजदूत रहे थे और उन्हें सरदार के एम पणिक्कर के नाम से भी जानते हैं.
3= शिक्षाविद, न्यायधीश, लेखक, राजनेता एवं समाज सुधारक हरविलास शारदा का जन्म 3 जून 1867 को राजस्थान के अजमेर जिले में हुआ था.
4= सफल पत्रकार, नाटककार और निबंधकार पंडित बाल कृष्ण भट्ट का जन्म 3 जून 1844 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था.
3 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1= स्वतंत्रता सेनानी पद्म भूषण से सम्मानित त्रिभुवनदास कृषिभाई पटेल का निधन 3 जून 1994 को हुआ था
2= भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय का निधन 3 जून 1974 को हुआ था .
3= हावरक्राफ़्ट विमानों के अविष्कारक क्रिसटोफ़र काकरैल का निधन 3 जून 1999 को हुआ था.
4= देश के स्टील किंग टाटा के जनक सर दोराबजी टाटा का निधन 3 जून 1932 को निधन हुआ था.
5= भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का 3 जून 2014 को नई दिल्ली में सड़क हादसे में निधन हुआ था.
6= दुनिया के सबसे खतरनाक अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज मोहम्मद अली का निधन ३ जून, 2016 को हुआ था.
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 3 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
More article
- 60+ Latest - Status On Sad Mood in Hindi - Sad Status About Life
- Life Status for Whatsapp in Hindi - हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी
- More article: जुलाई माह में पड़ने वाले विशेष दिन