अपने ब्लॉगर पर Feedburner कैसे ऐड करे?
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सीखते हैं कैसे अपने Feedburner को अपने Blogger में ऐड करते हैं. हमने पिछले आर्टिकल में सीखा था की फीडबर्नर क्या हैं और इसे कैसे बनाते हैं. और इसका क्या उपयोग हैं हमारी वेब साईट या ब्लॉग पर.. अगर आप ने वो पोस्ट नहीं पढ़ी तो Yaha CliCK करे Jane Kya Hain RSS Feed ? Kaise Banaye Feedburner Account?![]() |
Blogger Blog Par Feedburner Ka URL Kaise Add Kare |
तो दोस्तों आईये अब शुरुवात करते हैं आज कैसे ऐड करे अपने Feedburner को Blogger में मात्र कुछ मिनटों में...
Blogger Blog Par Feedburner Ka URL Kaise Add Kare
सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर को लॉग इन कर ले और अपने ब्लॉग के Dashboard पर आ जाये. और आप वहा सबसे पहले Settings पर क्लिक करे.. जैसे ही क्लिक करते हैं कई ऑप्शन नज़र आयेंगे आप को अब आप को Other पर Click करना हैं. और उसके बाद आप को Post Feed Redirect URL पर क्लिक करना हैं नीचे दिए गए चित्र के अनुसार..
जैसे ही क्लिक करते हैं तब एक बॉक्स ओपन होगा और उस बॉक्स में आप को अपने Feedburner के URLको वहा Paste करना हैं.
जैसा की पिछली पोस्ट में आप ने फीड बनाना सीखा था, और वही आप को अपने Feedburner का URL भी देखा था. तो चलिए एक बार पुनः चित्र के माध्यम से देखते हैं . (1) नंबर पर आप को अपने फीड बर्नर का URL शो हो रहा हैं उसे कॉपी कर ले..
अब आप को नीचे दिख रहे बॉक्स में अपने Feedburner का URL Paste करे और उसके बाद आप Save Settings पर क्लिक कर के सेव कर दे अब आप का फ़ीड बर्नर ऐड हो गया आप के ब्लॉगर में..
दोस्तों अब आप ने सीख लिया की कैसे ऐड करते हैं अगर कोई परेशानी आ रही हो तो हमें कमेंट्स के द्वारा पूछ सकते हैं. अब अगले पोस्ट में बताएँगे की कैसे Enable Kare Email Subscriptions Service Feedburne पर..
- ROBOT.TXT FILE Kya Han? Ise Kaise Add Kare Blog Me?
- Fetch Kya Hain? Apani New Post Ko Kaise Fetch Kare Google Search Console Par?
- Jane Aapaka Blog Ya Website Mobile Friendliness Hai Ki Nahi