Type Here to Get Search Results !

Jane Kya Hain RSS Feed ? Kaise Banaye Feedburner Account

RSS Feed क्या हैं और जाने इसे कैसे बनाते हैं 

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से बात करते RSS Feed की ये क्या हैं, और इसका उपयोग सभी ब्लॉगर क्यों करते हैं?.. इससे क्या फायदा होता हैं, हमारे ब्लॉग को? और इसकी मदद से कैसे अपनी वेब साईट या ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ाते हैं. और कैसे अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ाते हैं,
Goole-Par-Banaye-Feedburner-Account
Goole Par Banaye Feedburner Account 

दोस्तों तो आईये सबसे पहले जानते हैं RSS Feed क्या हैं, और इसका क्या उपयोग होता हैं हमारे ब्लॉग पर?
जैसा की हम सभी ब्लॉगर का एक ही मकसद होता होता हैं.  ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी पोस्ट की जानकारी को  पहुचना और ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने ब्लॉग से जोड़ना, ताकि हमारी वेब साईट या ब्लॉग की रैंकिग अच्छी हो  और  विजिटर हमेशा हमारे नए पोस्टो को पढ़ने आये.

पर सवाल ये उठता हैं कैसे जानकारी हो उन विजिटरो तक कैसे पहुचाई जाय  की हमने कोई नयी पोस्ट की हैं आज अपने ब्लॉग पर जिसे वो आकर पढ़े?..

हमारे पोस्ट की जानकारी को Visitor  तक पहुचाने  का कार्य करता हैं हमारा Feed ..जब भी हम न्यू पोस्ट करते हैं तब Feed email के जरिये हमारे उन विजिटरो को सूचना देता हैं जो पहले से ही हमारे ब्लॉग पर subscribe किये हुए होते हैं. उन सभी subscribe करने वालो  को सूचना देने का कार्य करता हैं. सरल भाषा में कहे तो डाकिये की भूमिका अदा करता हैं ये Feed..

Feed (Web data format), 
RSS (Rich site summary)

और इसे बनाना बहुत ही सरल हैं. क्युकी Internet पर बहुत सी साईट हैं जो इसकी Service हमें प्रदान करती हैं.  पर सबसे अच्छी सर्विस गूगल इसकी हमें देता हैं जिसके कारण हम सभी ज्यादातर गूगल से ही सर्विस लेते हैं अपने पोस्ट की जानकारी युजरो तक Transfer करने के लिए...

Aayiye Jane Google Feedburner Ko Kaise Use Karte Hai? Aur Ise Banate Hain 


  • तो आईये जानते हैं कैसे गूगल पर बनाते हैं अपना फीडबर्नर का एकाउंट बस कुछ ही मिनटों में.. तो सीखते हैं 

Step1. सबसे पहले आप अपने आप Feedburner की साईट को ओपन कर ले और अपने जीमेल की आई और पासवर्ड डाल कर

Step2. सबसे जैसे ही आप साईट पर विजिटकरते हैं तब आप को नीचे दिख रहे पेज की तरह शो होगा.. जैसा की आप

  • (1) में  देख रहे हैं की  एक खाली बॉक्स  नज़र आ रहा हैं  वहा आप अपने होम  पेज का URL पेस्ट करे.अब 

  • (2) नंबर पे आप को [ I am a podcaster ]  देखेगा  उसे  सही का  निशान लगा दे क्लिक  कर दे लास्ट अब 

  • (3) नंबर आप को Next का ऑप्शन नज़र आ रहा होगा उसे ओके कर दे...

  1. नोट:- आप अपना पूरा यूआरएल डाले अगर आप की साईट www. के साथ ओपन होतो हैं तो www. डाले अगर इसके बिना ओपन होती है तो बिना www. के डाले ..

ROBOT.TXT FILE Kya Han? Ise Kaise Add Kare Blog Me?


RSS-Feed-Kaise-Banaye

RSS Feed Kaise Banaye

Step3  जैसे ही आप नेक्स्ट करते हैं तब आप को दूसरा पेज शो होगा Identify Feed Source के रूप में. जिसमे आप को दो ऑप्शन नज़र आएगा अपनी फीड को बनाने के लिए. परन्तु हम (1) नंबर को ही चुनते हैं. जैसा की आप नीचे चित्र में देख सकते हैं. और उसके बाद Next कर देते हैं ...

google-par-Apna-Feedburner-banaye

Google Par Feedburner Banaye

Step4 अब आप के सामने एक और Page ओपन होगा जहा आप को Freed Title में अपने फीड का नाम डाले दुसरे में आप Feed Address लिखे आप अपना फीड एड्रेस कुछ भी रख सकते हैं.. अब आप लास्ट में नेक्स्ट कर दे ...

Feedburner-Kya-Hain-Ise-Kaise-Banaye

Step 5 अब आप के सामने खुलेगा Congrats! का पेज, जहा आप को शो होगा की आप का फीड एकाउंट तैयार हो गया हैं. और आप के फीड का एड्रेस [ http://feeds.feedburner.com/wahh/OtTb ] ये हैं जैसा चित्र नंबर एक में देख रहे हैं... अब आप को इसे Dress करना हैं इस लिए अब  Next पर क्लिक कर  दे ...


RSS-Feed-Kya-Hain

Kaise Banaye  Feedburner Par Account 



Step 6 अब आप को Configure Your Podcast के लिए बोलेगा आप अपने ब्लॉग से मिलता हुआ केटगरी भी डाल सकते या None छोड़ सकते हैं आप सीधे Next कर सकते हैं

RSS-Feed-Banaye

RSS-Feed-Banaye

Step 7 अब आप के सामने एक और पेज आएगा जहा आप को कुछ ऑप्शन को  Fill करना हैं. जैसे Clickthroughs के बॉक्स पर क्लिक करे फिर उसके बाद I want more! Have FeedBurner Stats also track को सलेक्ट करे और उसके बाद Next कर दे...


RSS-Feed-Banaye-hindi


Step 8 अब पूरी तरह से आप का FeedBurner  बन के तैयार हो गया हैं जिसका Dashboard आप के सामने हैं. जिसे नीचे चित्र में देख सकते हैं... 


google-par-Feedburner-banaye


दोस्तों अब अगले पोस्ट में हम बताएँगे कैसे अपने FeedBurner को ब्लॉगर से जोड़ते हैं. आशा हैं की आप को अब पूरी तरह से आ गया होगा की कैसे गूगल पर फीडबर्नर का एकाउंट बनाते हैं सफलतापूर्वक.. अगर कोई परेशानी आ रही हो तो हमसे कमेंट्स के द्वारा पूछ सकते हैं..

  1. Google Search Console Me अपने ब्लॉग का साईट मैप कैसे Submit करे ?
  2. Jane Aapaka Blog Ya Website Mobile Friendliness Hai Ki Nahi





Top Post Ad