Type Here to Get Search Results !

जाने अपनी नयी पोस्ट को तत्काल कैसे शो करे गूगल सर्च इंजन पर?

Fetch Kya Hain? Apani New Post Ko Kaise Fetch Kare Google Search Console Par?

दोस्तों हमेशा हर ब्लॉगर के दिमाग में एक बात जरुर आती हैं की ... जो भी हम पोस्ट करते हैं उसे सर्च इंजन में शो होने में टाइम लग जाता हैं..  क्युकी जब भी हम कोई नयी पोस्ट करते हैं अपने ब्लॉग में  तब Google Search Engine के Spiders हमारे ब्लॉग पर आते हैं और उस पोस्ट को  Crawl करते हैं फिर उसके बाद इंडेक्स करते हैं सर्च इंजन में, इस प्रक्रिया में थोडा वक़्त लग जाता हैं और इसी कारण हमारी पोस्ट सर्च इंजन में तत्काल शो नहीं होती..
Post-Ko-Search-Engine-par-Fatch-Kare
Post Ko Search Engine par Fatch  Kare 

और हम सोचते हैं की क्या कोई ऐसी तरकीब नहीं हैं क्या या कोई ऐसा ऑप्शन नहीं हैं क्या जिससे हमारी पोस्ट तत्काल ही शो करने लगे Search Engine में ?

दोस्तों परेशान ना हो ऐसा ऑप्शन हैं, जिसके जरिये आप तत्काल अपने पोस्ट को शो करा सकते हैं सर्च इंजन में. हैरान ना हो क्युकी Google Search Console आप को ये भी सुविधा प्रदान करता है वो भी बिलकुल फ्री में अगर आप चाहे तो मात्र 5 मिनट में ही अपने पोस्ट को शो करा सकते हैं सर्च  इंजन में.. . 

तो देर कैसी आईये सीखते हैं कैसे शो कराये अपने पोस्ट को तत्काल सर्च इंजन में wahh द्वारा इस आर्टिकल में.

Step 1.  पहले आप ओपन करे अपने Google Search Console को और उसे लॉगइन करे और Dashboard  पर आ जाये जैसा की नीचे दिख रहे चित्र में.. अब आप Crawl को क्लिक करे उसके बाद आप Fetch as Google पर क्लिक करे...
Post-Ko-Google-par-Fatch-kaise-Kare


जैसे ही आप Fetch as Google पर क्लिक करते हैं तब आप के सामने एक ऐसा पेज ओपन होंगा जैसा आप नीचे देख रहे हैं.. 


  •  (1) नंबर वाले बॉक्स में अपने उस पोस्ट का URL को पेस्ट करना हैं जिसे आप तत्काल सर्च इंजन में शो करना चाहते हैं..



  •  (2) उसके बाद अब आप FETCH पर क्लिक कर दे और जैसे ही आप क्लिक करते हैं वेसे ही आप का वो पोस्ट FETCH हो जायेगा और कुछ ही मिनट में आप का पोस्ट सर्च इंजन में शो करने लगेगा.. 



  • (3)  FETCH होने के बाद आप को दिखेगा की आप ने सफलता पूर्वक अपने पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल में Fetch कर लिया  और Complete का ऑप्शन दिखने लगा..


ध्यान यहाँ दे एक बात का और, अगर आप अपने पोस्ट के URL को बॉक्स में पेस्ट कर रहे हैं तो उस URL से अपने  डोमेन नाम को हटा दे इस तरह से... 


उदाहरण में देखे :-  जब आप अपनी नयी पोस्ट का  URL Fetch Box में पेस्ट करते हैं तो एक बात का जरुर ध्यान दे  जैसे :-  [ http://www.wahh.in/2017/03/jane-Blog-Mobile-Friendly-Hai-ki-nahi.html ] इस URL से हमें Red Color के URL को हटा  के Blue Color के  URL को Fetch Box में डाले ... क्युकी उस बॉक्स के आगे देखंगे की आप के डोमेन का URL पहले से लिखा हैं.. उदाहरण के लिए चित्र में देख सकते हैं नीचे 
तो इस लिए हमें अपनी पोस्ट से भी अपने डोमेन नाम को छोड़ कर बाकि सारा कॉपी करके यहाँ पेस्ट कर देते और उसके बाद FETCH पर क्लिक कर दे.. और सफलता पूर्वक Fetch कर ले अपनी नयी पोस्ट को और शो कराये गूगल सर्च इंजन पर... 

Post-Ko-Google-Search-Console-par-Fatch-kaise-Kare

Post Ko Google Search Console par Fatch Kare ?

ध्यान दे :- इस तरह Fetch कर के एक महीने में मात्र 500 ही पोस्ट Index करा सकते हैं, सर्च कंसोल में

आशा करता हु आप ने सीख लिया होगा Fetch करना अपनी पोस्ट को अगर कही कोई परेशानी आ रही हो तो हमें कॉमेंट्स के के पूछ ले..



  1. Jane Aapaka Blog Ya Website Mobile Friendliness Hai Ki Nahi
  2. Kaise Jaane Blog Ka Content Original Hai Ya Copied?
  3. Website  Blog  ka Sitemap Google Search Console  Submit karane Ke  10.Step Kya Hain 



Top Post Ad