Type Here to Get Search Results !

ROBOT.TXT FILE क्या हैं / इसे कैसे ऐड करे ब्लॉग में?

ROBOT.TXT FILE Kya Han? Ise Kaise Add Kare Blog Me?

दोस्तों आज बात करते हैं ROBOT.TXT FILE पर.. ये फाइल क्या हैं? और इसका क्या Use होता हैं आप की वेब साईट या ब्लॉग पर?

तो आईये जानते हैं की ROBOT.TXT FILE क्या हैं?
1-  ROBOT एक .TXT FILE है, जो सर्च इंजन को बताता हैं की कौन सी पोस्ट Search Results में Show करनी हैं और कौन सी  नहीं Show करनी

2-  गूगल ब्लॉगर ने इस  ROBOT.TXT जैसे ऑप्शन को ब्लॉग में इस लिए ऐड किया हैं की, ताकि इसकी मदद से आप अपनी प्राईवेट फाइलों को सर्च इंजन से छुपा सके. ताकि कोई भी यूजर सर्च इंजन पर हमारे उस पेज सम्बन्धित कोई भी फाइल को सर्च करे तो उसे साच इंजन में वह Show ना हो...
ROBO-TXT -FILE -KA -USE-KAISE-KARE
ROBOT TXT  FILE  KA  USE  KAISE  KARE

3-   ROBOT.TXT को एक प्रकार से हमारे ब्लॉग या वेब साईट का पहरेदार या बॉडीगार्ड भी कह सकते हैं. क्युकी रोबोट.टेक्स्ट ही परमिशन देता हैं सर्च इंजन के Spiders को की कौन सी फाइल को Crawl  करे और कौन सी फाइल को Crawl नहीं करे.. 

4-  हमारे ब्लॉग पर सर्च इंजन के Spiders तब आते हैं जब कोई यूजर सर्च इंजन पर हमारे ब्लॉग पर  किये गए  आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी की-वर्ड को सर्च करता हैं.. तब हमारे ब्लॉग पर Google Search Engine के Spiders आते हैं और सबसे पहले रीड करते हैं Robot Txt  File को और वही से आप के ब्लॉग की जानकारी लेते हैं अगर आप अपनी किसी प्राईवेट फाइल या पोस्ट को छुपाना चाहते हैं.. सर्च इंजन से तो सर्च इंजन के स्पाइडर वापस चले जाते हैं आप की प्राईवेट फाइल फाइलों को सर्च  इंजन में शो नहीं करते..

5- अपने ब्लॉग की Privacy और Security के लिए Robot Txt  File का इस्तमाल करते हैं ब्लॉगर क्युकी इसी की मदद से Post , Page या Category को  Google Search Engine में  Hide करते हैं.. 


तो देर कैसी आईये सीखते हैं की आज के इस आर्टिकल के माध्यम से रोबोट.टेक्स्ट फाइल का इस्तमाल अपने ब्लॉग या वेब साईट पर कैसे करे?

                Apne Blog Me Robot Txt  File  Ka  Use  Kaise Kare


दोस्तों सबसे पहले आप को दिखाते हैं की रोबोट.टेक्स्ट फाइल कैसी होती हैं और इसकी क्या कोडिंग हैं?..


Blogger Ki Text File Ki Coding


User-agent: Mediapartners-Google

Disallow: 


User-agent: *

Disallow: /search

Allow: /


Sitemap: http://www.wahh.in/sitemap.xml




अब बताते हैं इन कोडिंग का क्या कार्य हैं, और इसका कैसे उपयोग करते हैं..

  • USER-AGENT: MEDIAPARTNERS-GOOGLE
यह Search Engine का  Robot है इसका उपयोग हम उस वक़्त करते हैं जब हम Google Adsense का यूज़ अपने ब्लॉग पर करते हैं क्यों Google Adsense से के द्वारा हमें विज्ञापन हेतु कुछ कोडिंग मिलाती हैं. और उस कोडिंग को हम आम युजरों से छिपाते हैं.. तथा इस का उपयोग कर के हम सर्च इंजन के Spiders को बता देते हैं इस कोडिंग को साच इंजन में शो ना करे..

नोट:- अगर आप Google Adsense का यूज़ नहीं करते हैं तो इसे छोड़ दे...

  • DISALLOW: USER-AGENT:

Disallow: User-agent: इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर Search Engine Spiders को रोक सकते हैं की हमारे उन पेज को crawl ना करे जिसे हम बता रहे हैं. इस के उपयोग से अपने ब्लॉग की सुरक्षा बढ़ा  सकते हैं..
अगर आप इसे allow करते हैं हैं तब Search Engine Spiders हमारे उन सभी  पेज को crawl कर सकता हैं और उन्हें सर्च इंजन द्वारा आये सभी visitors को देखने की मंजूरी दे देता हैं आप के ब्लॉग के सभी पोस्टो को,,,
  • DISALLOW: /SEARCH
इसकी Help से आप अपने ब्लॉग के किसी भी  Label, Folder, Page या  Post को इसके आगे डालकर Search Engine Spiders को बता सकते हैं की इसे इंडेक्स ना करे सर्च इंजन में.


उदाहरण के लिए अगर आपको पेज को इंडेक्स नहीं करना हैं तो? 


 disallow: Disallow:/p/about-us.html


अगर आपको labels  को इंडेक्स नहीं करना हैं तो?


 Disallow: /search/label/yourlabel


अगर आपको Post को इंडेक्स नहीं करना हैं तो?


 Disallow:2015/12/my-blog-posts.html


अगर आपको पुरे Post को इंडेक्स नहीं करना हैं तो?


 Disallow: /p


  • ALLOW:/
अगर आप ने ALLOW:/ के ऑप्शन पे  “/” allow कर दिया इसे तो Search Engine के Spiders को इजाजत मिल जाती हैं की आप के सभी पोस्ट पर crawl करे और उसे सर्च इंजन पर सभी युजरों को आसानी से उपलब्ध  कराये, इसके लिए आप इसे  allow ही रहने दे.
  • SITE MAP:
आप सभी को हमने पिछली पोस्ट में बताया था की Site Map हमारे ब्लॉग या वेब साईट का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं, अगर आपने वो पोस्ट नहीं पढ़ी तो इसे जरुर पढ़े.. Site Map Kya Hian? Kaise Banaye sitemap
आगे बढ़ते हैं और बताते हैं अब...

Robot Txt  File में जरुर साईट मैप ऐड करे 


 Sitemap: http://www.wahh.in/sitemap.xml


जैसा की आप देख रहे हैं मैंने अपने ब्लॉग का साईट में ऊपर ऐड किया उसी तरह आप को अपने साईट मैप को वह ऐड करना हैं ....

Kaise Apne Blog Me Robot Txt  File Ko Add Kare?

आईये अब जानते हैं कैसे अपने ब्लॉग में रोबोट टेक्स्ट फाइल को ऐड करते हैं?
सबसे पहले अपने ब्लॉगर का Dashboard को ओपन कर ले. और उसके बाद Settings पर क्लिक कर और उस के बाद पुनः Search Preferences पर क्लिक करे जैसे की नीचे दिए गए चित्र में देख रहे हैं आप 


Kaise-Apne-Blog-Me-Robot-Txt-File-Ko-Add-Kare


अब आप देखेंगे जो ओपेन हुआ है पेज Search Preferences को  क्लिक करने के बाद. उसी पेज पर नीचे मिलेगा आप को  Custom robots.txt ? का ऑप्शन और वह आप को शो होंगा [Disabled] और Edit का बटन आप को Edit के बटन को दबाना हैं तब एक और ऑप्शन मिलेगा Enable custom robots.txt content?  Yes और No का तब आप Yes को क्लिक कर दे....

Apne-Blog-Me-Robot-Txt-File-Ko-Add-Kare


जैसे ही आप Yes को क्लिक करेंगे तब एक नीचे दिए गए चित्र की तरह बॉक्स ओपन होंगा और उसी बॉक्स में Robot Txt File को पेस्ट के दे और उसके बाद Save पर क्लिक कर के ओके कर दे, अब आप का Robot Txt File ब्लॉगर में ऐड हो गया...
Blog-Me-Robot-Txt-File-Ko-Add-Kare


नोट:- कृपया ध्यान दे की अगर आप ने ठीक तरह से  Robot Txt File को नहीं समझा हैं तो.. इसका उपयोग अपने ब्लॉगर या वेब साईट पर नहीं करे. क्युकी थोड़ी सी गलती की वजह से आप की साईट Search इंजन में दिखना बंद हो जाएगी. इसका उपयोग तभी करे जब इसे पूर्ण रूप से समझ ले और इसका प्रयोग करना आ जाये.....

दोस्तों आशा करता हु आप समझ गए होंगे Robot Txt File  क्या हैं? और इसका उपयोग हम ब्लॉग या वेब साईट पर क्यों करते हैं. और इसे किस तरह अपने ब्लॉग में ऐड करते हैं. अगर कोई परेशानी हो रही हो ऐड करने में तो हमें कमेंट्स  कर सकते हैं, और  पूछ सकते हैं अपने सवाल...

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

  1. Jane Aapaka Blog Ya Website Mobile Friendliness Hai Ki Nahi
  2. Website  Blog  ka Sitemap Google Search Console  Submit karane Ke  10.Step Kya Hain ? 
  3. Jane Blogger Blog ko Google Search Console me kaise Add ya Submit kare ?
  4. फ्री में गूगल ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाये




Top Post Ad