बेटियों पर फेसबुक पोस्ट - Beti Whatsapp Facebook Hindi Status
बेटियां घर की रोनक होती है अगर जिस घर में बेटी ना हो वो घर सुना सुना सा रहता और उस घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता. बेटी घर में हंसती हैं तो उसकी हर खिलखिलाहट में मधुर संगीत होता हैं.
किसी ने सच ही कहा हैं की बेटियां घर में मधुर संगीत की तरह होती हैं जब वो बोलती हैं बिना रुके तो सब मुस्कुराते हुए कहते हैं बेटियां चुप हो जा कितना बोलती हैं,
लेकिन जब वो खामोश रहती हैं तो माँ पूछती हैं तबियत तो ठीक हैं ना , पापा बोलते हैं आज घर में कैसी ख़ामोशी सी छाई हुयी हैं मेरी बेटी ठीक तो हैं ना, भाई बोलता हैं छोटी तू नाराज़ हैं क्या भाई से, दादी बोलती हैं नज़र लग गयी हैं मेरी गुडिया रानी को नज़र उतारों इसकी,
सच हैं ये बात की बिना बेटी के बिना घर सूना होता हैं क्युकि बेटियां ही घर की रोनक होती हैं
किसी ने सच ही कहा हैं की बेटियां घर में मधुर संगीत की तरह होती हैं जब वो बोलती हैं बिना रुके तो सब मुस्कुराते हुए कहते हैं बेटियां चुप हो जा कितना बोलती हैं,
लेकिन जब वो खामोश रहती हैं तो माँ पूछती हैं तबियत तो ठीक हैं ना , पापा बोलते हैं आज घर में कैसी ख़ामोशी सी छाई हुयी हैं मेरी बेटी ठीक तो हैं ना, भाई बोलता हैं छोटी तू नाराज़ हैं क्या भाई से, दादी बोलती हैं नज़र लग गयी हैं मेरी गुडिया रानी को नज़र उतारों इसकी,
सच हैं ये बात की बिना बेटी के बिना घर सूना होता हैं क्युकि बेटियां ही घर की रोनक होती हैं
बेटियों पर फेसबुक पोस्ट - बेटी पर शायरी .
![]() |
Beti Whatsapp Facebook Hindi Status |
- सूरत सांवली हो या चाँद सी,
- बेटियाँ मां बाप के लिए 'परी' ही होती है.
मुझसे माँ से दो पल की जुदाई सही नहीं जाती है,
पता नहीं बेटियां ये हुनर कहाँ से लाती हैं.
1=
|
---|
बेटे भाग्य से होते हैं पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं. |
2=
|
---|
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं. |
3= Beti Whatsapp Facebook Hindi Status
|
---|
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ, बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ. |
4=
|
---|
बेटी को मत समझो भार, जीवन का हैं ये आधार. |
5=
|
---|
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं. |
6=
|
---|
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ, माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ, घर को रोशन करती हैं बेटियाँ, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ. |
7=
|
---|
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई, किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई. |
इन्हें भी पढ़े:- 50 Best 2 line Facebook Hindi Status
8= Beti Whatsapp Facebook Hindi Status
|
---|
धन पराया होकर भी बेटी होती नहीं परायी इसीलिए बिन रोये माँ-बाप बेटी की करते नहीं विदाई. |
9= बेटियों पर फेसबुक पोस्ट
|
---|
बेटी है कुदरत का उपहार, जीने का इसको दो अधिकार. |
10=
|
---|
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार उसको चाहिए बस प्यार-दुलार, उसकी अनदेखी करते हैं सब क्यों इतना निष्ठुर ये संसार. |
11=
|
---|
ना तो परायी है बेटियां हमारी बेटियां ना ही पराया धन है . |
1 2=
|
---|
बेटियां तो वो अनमोल अमूल्य मोती है जो दो परिवारों को एक माला में जोडती है. |
13=
|
---|
ये सच है कि उन लोगों को रब की मोहब्बत नसीब होती है. |
14=
|
---|
ये जरुरी नहीं रौशनी के लिए घर में चिराग ही हो, बेटियां भी ऐ ज़माने वालों, घर को रोशन करती हैं. |
15= बेटियों पर फेसबुक पोस्ट
|
---|
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं, जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं. |
16= Beti Whatsapp Facebook Hindi Status
|
---|
जिस घर मे होती है बेटियां रौशनी हरपल रहती है वहां हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ. |
17=
|
---|
किस्मत वाले है वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती है . |
═════❥❀✿☜❀═════
कितने भी मजबूत क्यो न हो बेटिया..
जब माँ से बिछड़ती है तो बिल्कुल बच्चों की तरह रोती हैं..
═════❥❀✿☜❀═════
जो दहेज माँगते है उन्हें भीख दीजिये ।
मगर बेटी नही
═════❥❀✿☜❀═════
बेटियाँ सब के नसीब में कहाँ होती है..
रब को जो घर पसंद आए वहाँ होती है
═════❥❀✿☜❀═════
जो दहेज माँगते है उन्हें भीख दीजिये ।
मगर बेटी नही
═════❥❀✿☜❀═════
बेटियाँ सब के नसीब में कहाँ होती है..
रब को जो घर पसंद आए वहाँ होती है