Marriage Quotes In Hindi में आज पढ़ते हैं शादी पर लोगो के के विचारो को Wedding Quotes In Hindi के इस पोस्ट में Arranged Marriage Quotes Hindi सहित.
![]() |
〖 Best 75+〗 Marriage Quotes In Hindi |
दोस्तों शादी वो बंधन हैं जिसे एक पवित्र रिश्ते की तरह माना गया हैं. विवाह जिसे सात जन्मो का बंधन कहा जाता हैं आज शादी पर ही यह Wedding Quotes In Hindi की पोस्ट बनायीं गयी हैं जिसमे हम देश विदेश के लोगो द्वारा कहे गए अपने -अपने विचारो का संग्रह किया गया हैं.
Marriage Quotes In Hindi
तो आईये दोस्तों शुरुआत करते हैं और पढ़ते हैं लोगो द्वारा शादी पर कहे गए विचारो को और देखते हैं लोग क्या सोचते हैं और क्या कहते हैं इस विवाह के पवित्र बंधन के विषय में. Arranged Marriage Quotes में.
![]() |
Wedding Quotes In Hindi |
"शादी दो जिस्मों का ही नहीं दो रूहों का मिलन हैं।"
2 🌈
"जहां बिना प्यार के शादी होती है,
वहां बिना शादी के प्यार होगा।"
〜 बेंजमिन फ्रैंक्लिन
Read More ::- 75+ Best Engagement Quotes IN Hindi, English.
![]() |
Marriage Quotes Hindi |
3 🌈
"क्षमा करने वाले दो लोगों का मिलन ही,
सुखी वैवाहिक जीवन है।"
〜रॉबर्ट क्विलन
4 🌈
"शादी के जोड़े इंसान नहीं
भगवान् के घर से बन के आते हैं।"
भगवान् के घर से बन के आते हैं।"
5 🌈
"सफल शादी ऐसी इमारत है
जिसे हर रोज नए सिरे से बनाना चाहिए।"
〜 आंद्रे मौरिस
〜 आंद्रे मौरिस
6 🌈
"शादी खुदा का तोफा हो या संसार की प्रथा
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक तुम मेरे साथ हो
मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो।"
7 🌈
"एक दूजे का हर पल अब से, इक दूजे की भरपाई हो,जीवन भर ऐसे साथ रहो, दो जिस्म एक परछाई हो।"
Wedding Quotes In Hindi
8 🌈
"शादी जीवन का एक
महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।"
9 🌈
"एक सफल शादी केवल उन दो लोगों के बीच ही संभव है,
जो एक- दूसरे को दिल की गहराइयों से प्यार कर सकें।"
10 🌈
"प्यार में कमी के कारण नहीं,
बल्कि दोस्ती और विश्वास की कमी की वजह से
शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद होती है।"
〜 फ्रेडरिक नीत्शे
11 🌈
"सही इन्सान को ढूँढना ही
सुखी वैवाहिक जीवन का रहस्य है।"
जूलिया चाइल्ड
12 🌈
"पत्नी का स्वास्थ्य ही
किसी पुरुष के चरित्र का सूचकांक है।"
〜 सिरिल कोनोली
13 🌈
"शादी से पहले हम एक-दूसरे के लिए क्या करते हैं,
यह इस बात का संकेत नहीं है कि हम शादी के बाद क्या करेंगे।"
〜 गैरी चैपमैन
14 🌈
"जब आप शादी करने जा रहे हों, तो खुद से सवाल पूछिये कि
क्या आपको विश्वास है कि आप इस इंसान के साथ बुढ़ापे में
अच्छी तरह से बात करने में सक्षम होंगे?
क्योंकि शादी में दूसरी सभी चीजें अस्थायी हैं
और इस सवाल का जवाब स्थायी।"
〜 फ्रेडरिक नीत्से
15 🌈
"ये बात ध्यान रखें कि आप किसी को तब तक अच्छे से नहीं जान पाते हैं जब तक कि आप उससे शादी न कर लें।"
〜 एलानोर रूज़वेल्ट
Marriage Quotes In Hindi
![]() |
Best Marriage Quotes In Hindi |
16 🌈
"यह शादी हँसी से भरी हो, हमारा हर दिन जन्नत में हो।"
〜 रूमी
17 🌈
"शादी जिंदगी का एक ऐसा पहलू है,
जिसमें जिम्मेदारियां तो बढ़ जाती है
लेकिन अच्छा लगता है।"
Read More ::- 75+ Engagement Status, Shayari, Wishes Hindi
"जब विवाह में आप त्याग करते हैं, तो आप एक-दूसरे के लिए नहीं
बल्कि एक रिश्ते की एकता के लिए त्याग कर रहे होते हैं।"
〜 जोसेफ कैंपबेल
"शादी एक पवित्र बंधन हैं।"
20 🌈
"यदि आपका विवाह सुखमय नहीं है,
तो आपका सुखी परिवार नहीं हो सकता।"
〜 जेरेमी सिस्टो
तो आपका सुखी परिवार नहीं हो सकता।"
〜 जेरेमी सिस्टो
Brother Marriage Quotes In Hindi
21 🌈
"शादी वो जख्म हैं जिसमें चोट से पहले हल्दी लगाई जाती हैं।"
"शादी एक साझेदारी है,
लोकतंत्र नहीं।"
〜 निकोलस स्पार्क्स
लोकतंत्र नहीं।"
〜 निकोलस स्पार्क्स
Wedding Quotes In Hindi
23 🌈
"शादी ऐसे इन्सान से न करें जिसके साथ
आप जिंदगी भर रह सकें, बल्कि
सिर्फ उस इन्सान से शादी करें जिसके बिना
आप एक पल भी नहीं रह न सकते।"
〜 जेम्स डॉब्सन
〜 जेम्स डॉब्सन
24 🌈
"शादीशुदा ज़िन्दगी को खुशहाल बनाने के लिए,
दोनों को एक दुसरे का साथ देना चाहिए।"
दोनों को एक दुसरे का साथ देना चाहिए।"
25 🌈
"शादी में ईमानदारी बहुत ज़रूरी है.
आप आधे सच और आधे झूठ के बल पर
एक मजबूत रिश्ता नहीं बना सकते.
हर समय ईमानदार रहें।"
26 🌈
"शादी किसी ऐसे की तलाश नहीं है,
जो सबसे ज्यादा प्यार करे.
यह किसी ऐसे की तलाश है,
जो आपको सबसे कम दुःख पहुँचाये।"
जो सबसे ज्यादा प्यार करे.
यह किसी ऐसे की तलाश है,
जो आपको सबसे कम दुःख पहुँचाये।"
27 🌈
"सर्वोत्तम शादियाँ साझेदारी हैं.
साझेदारी के बिना एक सर्वोत्तम शादी
नहीं हो सकती।"
〜 हेलेन मिरेन
साझेदारी के बिना एक सर्वोत्तम शादी
नहीं हो सकती।"
〜 हेलेन मिरेन
28 🌈
"शादी से आपकी जिंदगी चमक गई है,
शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो।"
शादी कोट्स
29 🌈
"जीवन में शादी ज़रूरी है. अगर आपको
अच्छी पत्नी मिलती है तो आप ख़ुश रहेंगे,
और अगर आपको ख़राब पत्नी मिलती है तो,
आप दार्शनिक बन जायेंगे।"
〜 सुकरात
30 🌈
"शादी अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ जीवन साझा करना,
पूरे रास्ते सफ़र का आनंद उठाना और
हर गंतव्य पर पहुँचना है एक साथ।"
पूरे रास्ते सफ़र का आनंद उठाना और
हर गंतव्य पर पहुँचना है एक साथ।"
31 🌈
"जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो
लेकिन तेरी खुशियों में हम भी शामिल हो।"
32 🌈
"याद रखो, हम में से हर कोई, ठोकर खाता हैं,
इसीलिए एक हमसफर का हाथ थामा जाता है कि
हम उस ठोकर से संभल या बच सकें।"
〜 एमिली किम्ब्रोज
Read More ::- Marriage Anniversary Wishes In Hindi
![]() |
Brother Wedding Quotes In Hindi |
33 🌈
"शादी एक दावं है,
उसमें हमेशा ईमानदार रहें।"
34 🌈
"अच्छी शादी का रहस्य यह समझना है कि
विवाह संपूर्ण होना चाहिए, यह स्थायी होना चाहिए,
और यह बराबरी का होना चाहिए।"
〜 फ्रैंक पिटमैन
विवाह संपूर्ण होना चाहिए, यह स्थायी होना चाहिए,
और यह बराबरी का होना चाहिए।"
〜 फ्रैंक पिटमैन
35 🌈
"शादीशुदा जुन्दगी को सुखमय बनाने के लिए
कमी ना प्यार की होनी चाहिए ना ही दोस्ती की।"
36 🌈
"वो इंसान बहुत नसीबों वाला है,
जिसको एक सच्चा दोस्त मिल गया है,
पर उससे भी ज्यादा खुशनसीब वो इंसान है,
जिसे दोस्त अपनी पत्नी या पति के रूप में मिला है।"
〜 फ्रैंज शुबेर्ट
37 🌈
"शादी से पहले अपनी आँखें पूरी खुली रखें,
शादी की बाद आधी बंद।"
〜 बेंजामिन फ्रैंकलि
शादी की बाद आधी बंद।"
〜 बेंजामिन फ्रैंकलि
38 🌈
" महान शादी हमेशा सहयोग से बनती हैं. एक दुसरे के लिए सम्मान,
प्रसंशा की सही मात्रा और एक कभी न ख़तम होने वाला प्रेम
और आकर्षण ही एक शादी को महान बनाते हैं।"
〜 फॉन वीवर
39 🌈
"मेरा आज मेरा कल तुम हो, मेरे हाथों की मेहंदी,
हाथों की लकीर तुम हो, हर पल तुम्हारा ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब तुम हो।"
40 🌈
"प्रेम की कमी नहीं, बल्कि मित्रता की कमी है जो
विवाह को असफ़ल बना देती है।"
〜 फ्रेडरिक निएत्ज़्स्चे
41 🌈
"शादी के साथ सबसे बड़ी मुश्किल ये हैं कि आप
एक व्यक्तित्व से प्यार करते हैं लेकिन
रहना एक चरित्र के साथ पड़ता है।"
〜 पीटर डे व्रीस
42 🌈
"एक सफल शादी के लिए जरूरी है कि
आप कई बार प्यार में पड़ें, लेकिन
हमेशा एक ही व्यक्ति के साथ।"
〜 मिग्नन मेकलौघ्लीन
43 🌈
"शादी हमें अजनबियों से,
लड़ने से रोकने का प्रकृति का तरीका है।"
〜 एलन राजा
लड़ने से रोकने का प्रकृति का तरीका है।"
〜 एलन राजा
44 🌈
"ख़ुशहाल शादी फिंगर-प्रिंट्स की तरह हैं,
हर एक अलग है और हर एक खूबसूरत है।"
हर एक अलग है और हर एक खूबसूरत है।"
45 🌈
"एक सफ़ल शादी एक अंधी पत्नी
और बहरे पति के बीच ही हो सकती है।"
46 🌈
"पति–पत्नी के बीच का रिश्ता
पक्के दोस्तों के समान होना चाहिए।"
47 🌈
"खुशहाल शादी एक लंबा संवाद है,
जो हमेशा बहुत छोटा लगता है।"
〜 आंद्रे मौरिस
जो हमेशा बहुत छोटा लगता है।"
〜 आंद्रे मौरिस
48 🌈
"किस्मत से शादी हो गयी तेरी
आज कल से तू व्यस्त हो जायेगा
नयी खुशियों के साथ।"
49 🌈
"अपनी शादी को प्यार से लबालब भरने के लिए जरूरी है
ही जब आप गलत है तो स्वीकार कीजिये
और अगर आप सही हैं तो अपना मुह बंद रखिये।"
〜 ऑर्डेन नाश
50 🌈
"सुंदर जीवन प्रदर्शन और खुशहाल शादीशुदा जीवन
व्यतीत करने के लिए धन्यवाद।"
Sister Wedding Quotes In Hindi
51 🌈
"विवाह को ख़ूबसूरत करने के लिए
परिपूर्ण होना आवश्यक नहीं है।"
परिपूर्ण होना आवश्यक नहीं है।"
52 🌈
"विवाह पतझड़ में पत्तियों का रंग देखने जैसा है,
हर गुजरते दिन के साथ कभी बदलते
और अधिक असाधारण रूप से सुंदर।"
〜 फॉन वीवर
हर गुजरते दिन के साथ कभी बदलते
और अधिक असाधारण रूप से सुंदर।"
〜 फॉन वीवर
"विवाह एक युगल गीत होना चाहिए,
जब एक गाये, तो दूसरा ताली बजाये।"
जब एक गाये, तो दूसरा ताली बजाये।"
54 🌈
"जब प्यार किसी को दिया जाता है तब
वो सबसे बड़ा उपहार है, और जब प्यार किसी से
पाया जाता है तब वो सबसे बड़ा सम्मान होता है।"
〜 फॉन वीवर
Marriage Quotes In Hindi
55 🌈
"एक सफल शादी-शुदा ज़िन्दगी वो नहीं है,
जब आप अपने पति या पत्नी के साथ शांति से रह सकें,
बल्कि तब है जब आप उसके बिना शांति से न रह सकें।"
〜 यासिर कढ़ी
56 🌈
"विवाह में सफ़लता केवल सही साथी खोज लेने से नहीं मिल जाती,
बल्कि सही साथी बनने से आती है।"
〜 बार्नेट आर. ब्रिकनर
57 🌈
"विवाह मनुष्य की सबसे स्वाभाविक अवस्था है,
और वह अवस्था, जिसमें आपको वास्तविक आनंद मिलेगा।"
〜 बेंजामिन फ्रैंक
और वह अवस्था, जिसमें आपको वास्तविक आनंद मिलेगा।"
〜 बेंजामिन फ्रैंक
58 🌈
"इस संसार में एक शादीशुदा
स्त्री की निष्ठा से बड़ा कुछ भी नहीं है.
ये वो चीज़ है जिसके विषय में
शादीशुदा पुरुष जानता भी नहीं है।"
〜 ऑस्कर वाइल्ड
59 🌈
"आपको हर दिन खुशी बाँटना चाहिए।
आपको अपनी जीवन साथी के लिए समय निकालना होगा
अपने रास्ते से दुःख को हटाने के लिए, हमेशा प्यार बांटने होगें,
और हमेशा हँसी शेयर करने होगेंं, शादीशुदा जीवन को खुशी से जीने के लिए।"
60 🌈
"सर्वोत्तम विवाह वह नहीं है, जब एक सर्वगुण संपन्न जोड़ा एक साथ जुड़ता है.
यह वह है, जब एक जोड़ा सर्वगुण संपन्न न होते हुए भी
अपने मतभेदों का आनंद लेना सीख लेता है।"
〜 डेव मयूरेर
61 🌈
"मैंने पहली बार अहिंसा की,
अवधारणाओं को अपनी शादी सीखा।"
〜 महात्मा गांधी
अवधारणाओं को अपनी शादी सीखा।"
〜 महात्मा गांधी
Best Wedding Quotes In Hindi
62 🌈
"किसी का पहला प्यार होना बहुत अच्छा हो सकता है
लेकिन किसी का आखिरी प्यार बनना संसार की हर खुशी से परे है।"
63 🌈
" शादी जहाँ प्रेम के बिना होती है,
वहां शादी के बिना प्रेम भी होता है।"
〜 बेंजामिन फ्रैंकलिन
64 🌈
"शादी में कठिनाई यह है कि हम
एक व्यक्तित्व के प्यार में पड़ते हैं,
लेकिन एक चरित्र के साथ रहना पड़ता है।"
〜 पीटर डे व्रीस
एक व्यक्तित्व के प्यार में पड़ते हैं,
लेकिन एक चरित्र के साथ रहना पड़ता है।"
〜 पीटर डे व्रीस
65 🌈
"शादी दो व्यक्ति के बीच का मधुर रिश्ता है,
जिसमे एक को जन्मदिन कभी याद नहीं रहता
और दूसरा जन्मदिन कभी भूलता ही नहीं।"
66 🌈
"हर लड़की अपने होने वाले पति से चाहती है कि
वो उसकी एक बेटी की तरह सुरक्षा करे,
एक पत्नी की तरह उससे प्यार करे और
अपनी मां की तरह उसका सम्मान करे।"
67 🌈
"एक अच्छी शादी
उदारता की प्रतियोगिता है।"
〜 डायने सॉयर
उदारता की प्रतियोगिता है।"
〜 डायने सॉयर
68 🌈
"संसार की प्रथा हैं विवाह इसे खूब निभाएंगे हम
चलो करते हैं शादी क्या राज़ी हो तुम।"
69 🌈
"एक खुशियों से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी
का रहस्य या मंत्र हमेशा रहस्य ही रहता है।"
〜 हेनरी यंगमैन
70 🌈
"एक सफल शादी का अर्थ होता की एक ही इंसान से
लगातार बार बार उसी को प्यार करना है।"
71 🌈
"विवाह एक ऐसा भोज है जिसमे
कई बार रौनक भोजन से अधिक बेहतर होती है।"
72 🌈
"विवाह का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है
लेकिन यह शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाती है।"
लेकिन यह शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाती है।"
73 🌈
"शादी न तो स्वर्ग है और न ही नरक.
ये तो एक पापशोधक स्थल है।"
〜 अब्राहम लिंकन
74 🌈
"वो आदमी खुश है जिसे एक सच्चा मित्र मिलता है,
और उससे भी अधिक वो व्यक्ति खुश है जिसे
वो मित्र अपनी पत्नी में मिलता है।"
〜 फ्रांज शूबर्ट
75 🌈
"एक टिकाऊ शादी उन दो लोगों द्वारा बनती है,
जो समारोही वादे में विश्वास करते हुए
और उसे जीवन भर निभाते हैं।"
और उसे जीवन भर निभाते हैं।"
Friends, hope you all liked the post of Marriage Quotes In Hindi. You must have shared your favorite thoughts related to marriage among your friends.