Marriage Anniversary Wishes in Hindi के इस कालम में पढ़ेंगे "Marriage Anniversary Wishes In Hindi Shayari" Anniversary Quotes, Marriage Anniversary Wishes To Wife in Hindi.
दोस्तों आज की पोस्ट सबसे खास हैं उन सभी खूबसूरत जोड़ो के लिए जिन्हे हम लाज़वाब शायरी के जरिये शादी सालगिरह की बधाईयाँ दे सकते हैं.
![]() |
Marriage Anniversary Wishes in Hindi |
हम दिन की तरह ही शादी की सालगिरह भी एक तरह का उत्सव की तरह मनाया जाता हैं. उस जोड़े "पति पत्नी" को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए बधाईयां देते हैं. और इसे अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं.
शादी सात फेरो का ऐसा अटूट बंधन होता हैं और यह बंधन ईश्वर को साक्षी मान कर वचन लेता हैं की एक दूसरे के साथ सातो जन्म रहेंगे हर एक सुख-दुःख के पलो में साथ रहेंगे।
तो आईये आज इसी जोड़ो शादी के साल गिरह की शुभकामनाये देते हैं और परमपिता प्रार्थना रते हैं की यह सुन्दर जोड़ी हमेशा खुश रहे रहे इसी तरह साथ-साथ रहे. पुरे परिवार को को एक धागे में जोड़ कर.
तो दोस्तों कैसी आईये पढ़ते हैं एक से बढ़ कर एक शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई से बने Marriage Anniversary Wishes To Husband Wife in Hindi के इस पोस्ट को और शेयर करते हैं लाज़वाब बधाईओं के साथ उस खूबसूरत जोड़े को..
Marriage Anniversary Wishes in Hindi - 85+ शादी सालगिरह की शुभ कामनायें, बधाईयाँ
◾ 1
हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां, आप दोनों के लिए तहे दिल से, "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 2
बहुत बहुत मुबारक है ये समां, बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ, खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग, रास आये आपको सालगिरह का हर रंग "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 3
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले, दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले, किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें, जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 4
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे, आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे "सालगिरह की शुभ कामनायें"
Marriage Anniversary Wishes To Wife in Hindi
◾ 5
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें, हँसते-हँसते जिंदगी सवारें, दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम, खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम "Happy Wedding Anniversary"
◾ 6
न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं, हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं, इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना, ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 7
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो, "शादी की सालगिरह मुबारक हो"
◾ 8
आज आपकी शादी की सालगिराह के अवसर पर दिल से ये दुआ करते हैं कि आपका हर सपना पूरा हो और सारे ख्वाब सवरते रहें "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 9
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई "सालगिरह की शुभ कामनायें"
Marriage Anniversary Wishes In Hindi Shayari
◾ 10
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो, महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो, इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे, इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 11
चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो, महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो, इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे, इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 12
मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं, तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं, छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको, क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 13
फूल से तुम महकते हो, दिल तुम्हारा आबाद है ना, चाँद से तुम चमकते हो, रूह तुम्हारी शाद है ना, आज तुम्हारी सालगिरह, देखो हमको याद है ना "हैप्पी एनिवर्सरी"
◾ 14
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया, तमन्ना थी प्यारे से दोस्त की, खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया "Happy Wedding Anniversary"
◾ 15
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे "हैप्पी एनिवर्सरी"
◾ 16
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे, "शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
◾ 17
सुबह से शाम होती रहे, आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे, आपके रिश्ते में प्यार बना रहे, "शादी की सालगिरह मुबारक हो"
Marriage Anniversary Wishes In Hindi Language
◾ 18
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे, आप की जोड़ी कभी ना टूटे, आपका परिवार आबाद रहे,ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 19
हर दिन हर पल आपके साथ हो, जीवन की हर एक बात आपके साथ हो, प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो, "शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
◾ 20
जीवन की पहली किरण हो आप, सात जन्मों का साथ हो आप, विश्वास के नीव हो आप "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 21
आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे, हर सपना सच हो आपका, सदा खुश रहो दुआ है हमारी "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 22
स्वर्ग उससे भी खूबसूरत हो आपका जीवन, फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन, ऐसे ही एक- दूजे के संग जीवन जीते रहे "शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
◾ 23
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता, स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता, एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता "Happy Wedding Anniversary"
◾ 24
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे, हर पल साथी का साथ बना रहे, घर में सुख का साथ बना रहे, इसी के साथ "हैप्पी एनिवर्सरी"
◾ 25
समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता, विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता, प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता "हैप्पी एनिवर्सरी"
◾ 26
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है, कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार, बस इसी तरह बना रहे ये प्यार "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 27
बहुत मुबारक है ये समा, बडा नायाब लग रहा होगा जहाँ, खुशियाँ बाटो एक दुसरे के संग, रास आये आपको सालगिरह का हर रंग "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 28
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो, एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो, "शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
◾ 29
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे "Happy Wedding Anniversary"
Marriage anniversary wishes to sister
◾ 30
नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को, रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 31
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो, आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो, कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से, "शादी की सालगिरह मुबारक हो"
◾ 32
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, आपको जीवन में ढेर सारी सफलताएं मिले, ईश्वर से यही कामना है कि आपको सुख और समृद्धि मिले "हैप्पी एनिवर्सरी"
◾ 33
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता, आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता, दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे, प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 34
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो, आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 35
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो, पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो, रूठे को मनाने वाला नाम हो आप, "शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
Marriage Anniversary Wishes To Wife in Hindi
◾ 36
पहली नजर का प्यार हो आप, अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप, दिल की हर धड़कन की सांस हो आप, शादी की सालगिरह की मुबारक बात "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 37
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 38
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई, हर दिल दे रहा बधाई, साथ रहे आप दोनों हमेशा, "शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ"
◾ 39
न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं, हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं, इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना, ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
◾ 40
कभी तो सूरज ने भी चाँद से मोहब्बत की होगी, तभी तो चाँद में दाग है, मुमकिन है कि चाँद से हो गयी होगी बेवफाई, तभी तो सूरज में इतनी आग है "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 41
हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है, इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे, और भी खुबसुरत रिश्ता आपका, आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार, मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार "सालगिरह की शुभ कामनायें"
Marriage Anniversary Wishes To Sister And Jiju
◾ 42
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो, महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो, इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे, इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 43
गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बन्धन प्यारे दो दिलों का, है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सु-अवसर पर यही, बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 44
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी, मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी, जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ, हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी "हैप्पी एनिवर्सरी"
Marriage Anniversary Wishes In Hindi Shayari
◾ 45
आज का ये शुभ दिन आपके प्रारंभिक विवाहिक जीवन की यात्रा, आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर तालमेल से आपकी जीवन बागियों की खुशियों से महक उठे "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 46
दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए, लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए, तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए, कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 47
वो चाँद है मगर आपसे प्यारा तो नहीं, परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं, मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज, कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 48
शादी की सालगिरह मुबारक हो, भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे, अब बहुत हुई बधाईयां, जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें "शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
◾ 49
जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे, "शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
Marriage Anniversary Wishes in Hindi - 85+ शादी सालगिरह की शुभ कामनायें, बधाईयाँ
![]() |
Marriage Anniversary Wishes in Hindi Shayari |
◾ 50
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे, हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो "हैप्पी एनिवर्सरी"
◾ 51
हर समस्या का समाधान हो तुम, हर मौसम की बहार हो तुम, मेरे जीवन का सार हो तुम "शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
◾ 52
शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है, आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे, जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 53
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो, आप जो चाहे आप की राह में हो, किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 54
बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई, दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई, सालगिरह का दिन बगैर हिचकी , गुज़र गया, लगता है आपको हमारी याद नहीं आई "सालगिरह की शुभ कामनायें"
Marriage Anniversary Wishes To Brother And Sister-In-Law
◾ 55
आपको लख-लख बधाई है आज फिर आपके शादी के सालगिरह की शुभ घड़ी आई दुआएँ देते हैं यही आज आपके शादी की सालगिरह पर सलामत रहे, आपका साथ और मनाते रहें आप ये जश्न ऐसै ही "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 56
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको, जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे, खुदा वो जिंदगी दे आपको "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 57
गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बन्धन प्यारे दो दिलों का, है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही, बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 58
आप दोनो हमारे अजीज हैं, जो खुशियों में रंग भरते हैं, आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
Marriage Anniversary Wishes In Hindi Shayari
![]() |
Marriage Anniversary Wishes to Wife in Hindi |
◾ 59
इस शादी की सालगिरह पर, आपको दिल से बधाई देते हैं, क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग, दुनिया में बहुत कम होते हैं "हैप्पी एनिवर्सरी"
◾ 60
आप दोनो हमारे अजीज हैं,जो खुशियों में रंग भरते हैं, आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं "शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
◾ 61
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है, दरिया भी मुझको समंदर लगता है, एहसास ही बहुत है तेरे होना का, मेरा घर दुआओं से भरा लगता है "शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं"
◾ 62
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे, यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं, की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 63
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ, आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश, आगामी जीवन भी रहे सुखमय, घर में हो खुशियों का सदा वास, महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 65
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका, खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले, विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए "सालगिरह की शुभ कामनायें"
Marriage Anniversary Wishes In Hindi Language
◾ 65
नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी, दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी "सालगिरह की शुभ कामनायें"
Marriage Anniversary Wishes To Wife in Hindi
◾ 66
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो, प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो, सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे "हैप्पी एनिवर्सरी"
◾ 66
आप दोनों के रिश्ते को भगवान ने बड़ी दुआयों से नवाज़ा है इतने साल, शादी की सालगिरह मुबारक हो, जियो दिल खोलकर, रहो खुश हर हाल कभी कम न होंगी ये चाहते, पल पल बढेगी ये मोहब्बते "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 67
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें, शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं, आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे, हर दिन नए -नए सपने दिखाए "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 68
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, "आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं"
Marriage Anniversary Wishes In Hindi Shayari
◾ 69
है जिंदगी माना दर्द भरी, फिर भी इसमें ये राहत है, कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी, काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है "हैप्पी एनिवर्सरी"
◾ 70
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे, और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 71
आप दोनो एक साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनो यूँ ही एक दूसरे से प्यार करते रहो, आप दोनो का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए, हम माँगते है, भगवान से यही दुआ "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 72
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी, कोई हम को याद करे ना करे हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 73
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको "सालगिरह की शुभकामनाएं"
◾ 74
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आये, दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं "Happy Wedding Anniversary"
◾ 75
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको, जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे, खुदा वो जिंदगी दे आपको "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 76
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो, और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो, आपको भगवान का आशीर्वाद हो . एक खुशियों भरी "शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो"
◾ 77
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें "Happy Wedding Anniversary"
◾ 78
आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम, मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन, प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है "सालगिरह की शुभ कामनायें"
◾ 79
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो, ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे, थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
◾ 80
पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए, वो पल भी आया कुछ पल के लिए, सोचा उस पल को रोंक लें, पर वो पल न रुका एक पल के लिए "Happy Wedding Anniversary"
◾ 81
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ, आपका प्यार का रिश्ता छुए नया आकाश, आगामी जीवन भी रहे सुखमय, घर में हो खुशियों का सदा वास, महक उठे जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ"
Final Word
दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को "Marriage Anniversary Wishes In Hindi Shayari - 81+ शादी सालगिरह की शुभ कामनायें, बधाईयाँ" की यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर यह Anniversary Quotes की पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट को शेयर करे ताकि वो भी अपने दोस्तों की शादी की साल गिरह की शुभकामनयें दे सके.
इस पोस्ट में दी गयी खूबसूरत शुभकामनाये, शायरी फेसबुक और कुछ वेब साइट से ली गयी ताकि आपसभी को एक ही जगह सबसे अच्छे और पसंद किये जाने वाले Marriage Anniversary Wishes To Wife in Hindi. मिल सके.