Hindi Shayari On Positive Attitude especially for you { 71+ } Positive Attitude Status 2023
Hello Friends: आज के {Attitude Status} में पढ़ेंगे Hindi Shayari On Positive Attitude को जो आपके अंदर उत्पन्न हो रहे नकारात्मक सोच को मिटाते हुए सकारात्मक सोच (Positive Attitude) का संचार करेगा।
![]() |
Hindi Shayari On Positive Attitude |
Positive Attitude Status 2023 के इस पोस्ट को पढ़ कर आपको अपने आप में एक नया बदलाव मिलेगा और साथ ही बार बार मिल रहे असफलताओं के बाद भी आप फिर से खड़े होकर दुबारा से मज़िल की और बढ़ने का हौसला मिलेगा।
Friends: आज के दौर में अगर आपको सबसे आगे रहना हैं अपनी सही मंज़िल तक खुद से रास्ता बना के चलना चाहते हैं और अपने लक्ष को प्राप्त करना चाहते हैं तो, आप के अंदर "Positive Attitude" का होना सबसे जरुरी हैं अगर आपके अंदर सकारात्मक दृढ़ शक्ति नहीं हैं तो आप अपने लक्ष को कभी भी प्राप्त नहीं कर सकते।
दुनिया में सबसे अधिक वो लोग हैं जो कभी भी अपने सपनो को साकार नहीं कर पाते और ईश्वर के द्वारा दिया गया बहुमूल्य जीवन युही व्यर्थ कर देते हैं.. क्युकी उनके अंदर "Positive Attitude" का संचार नहीं होता हमेशा उनके अंदर "Negative Attitude" होता हैं जिसके कारण वो हर कार्य करने से पहले सोच लेते हैं..
- क्या मैं कर पाउँगा?,
- क्या मुझसे होगा?,
- क्या मैं फिर से असफल तो नहीं हो जाऊँगा?
- लगता हैं मैं जीवन में कभी सफल नहीं हो पाऊंगा।
बस यही नकारात्मक सोच उनकी कभी उन्हें आगे नहीं बढ़ने देती और साथ ही उनके उन सुनहरे सपने को साकार नहीं होने देती।
"Negative Attitude" के व्यक्ति हमेशा तरह-तरह नकारत्मक प्रश्नों से घिर जाता हैं और इन्ही तमाम प्रश्नों के उत्तर की तलाश में की जाने वाली उधेड़-बुन के कारण इंसान अपने लक्ष को प्राप्त नहीं कर पता और वो फिर से अन्धकार की खायी में गिरता जाता हैं. और आखिर में असफता का शिकार हो जाता हैं. जिसके कारण उनके जीवन में
अगर इंसान को अपनी Life को सफल बनाते हुए अपने सपनों को साकार करना हैं तो उसे सबसे पहले अपने अंदर बैठे नकारत्मक विचारो को बाहर निकालना होगा। और सकारत्मक सोच के साथ अपने लक्ष को टारगेट करते हुए आगे बढ़ना हैं.
तो दोस्तों आईये पढ़ते हैं आज Hindi Shayari On Positive Attitude -Positive Attitude Status की पोस्ट को उससे पहले एक लाइन ख़ास आपके लिए.
कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.
- Hindi Shayari On Positive Attitude
- Positive Attitude Status
- Positive Attitude Status in Hindi For Whatsapp
- Good Status
- Attitude Status
🔘
मेरा टाइम बदलेगा रुतबा नहीं, तेरी क़िस्मत बदलेगी लेकिन औकात नहीं।
🔘
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।
🔘
रहो हमेशा मौत से बेखबर, हसते हुए चलो ये हैं ज़िन्दगी का सफर।
🔘
ये सच हैं की, दुनिया में टेंशन का कोई पैमाना नहीं होता।
🔘
ज़माने में अब लोग वफादार कम, अदाकार ज्यादा हो गए हैं।
🔘
ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प, देखने वाले तो सिर्फ और सिर्फ स्टेटस देखते है।
🔘
इंसान की जिम्मेदारियां एक कठिन इम्तेहान होती है, जो शख्स शिद्दत से निभाता है न, उसी को ये परेशान करती हैं।
Hindi Shayari On Positive Attitude
🔘
अगर अंजाम की परवाह होती मुझे, तो मोहब्बत करना ही छोड़ देती मै, जिद्द तो मेरे प्यार में है , और जिद्द की बड़ी ही पक्की हूं मै।
🔘
आज-कल फ़ालतू के Ego वाले Attitude में तो सब रहते हैं, ज़रा लोगो के दिलो में रहने की भी तकलीफ उठालो।
🔘
अगर फक्र से जीना हैं तो? किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं “स्पीड ब्रेकर” बनो।
🔘
इंसान दूसरों को बदलने से अच्छा है पहले अपने आप को बदले।
🔘
क़ानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है अच्छे लोग तो अपने आप शर्म से ही मर जाते हैं।
🔘
अहमियत दी तो कोहिनूर 💎 खुद को मानने लगे, कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे।
🔘
एक बात जान लो मेरे बारे में, कि मै कभी झुकने वाला और टूटने वाला नहीं, तेरे जैसी कई आयी और गई।
🔘
ज़िन्दगी को अपने हिसाब से जीता हूं, लोगो को अपने अंदाज़ से मिलता हूं, मैं अपनी ज़िन्दगी का खुद ही बादशाह हूं, फूलो की तरह रोज कलियो के साथ खिलता हूं।
🔘
कुछ बात तो हैं अच्छाई में हैं जो अकेले ही लड़ती हैं, अन्धकार जितना भी गहरा हो, आगे बढ़ती हैं, और आखिर कार सच का सवेरा लाती हैं।
🔘
जब मुझे यकीन हैं कि मेरा खुदा मेरे साथ हर पल हैं तो, फिर मुझे कोई फ़र्क नही पड़ता कौन-कौन मेरे खिलाफ हैं।
🔘
आपकी ख्वाहिशे भले “पिद्दी” सी हो.. लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल का “जिद्दी ” होना बहुत जरुरी हैं।
🔘
ये हवाओं तुम अपनी औकात .में रहो, क्युकी हम परो (पंखों) से नहीं हौसलों से उड़ान भरता हूँ ।
🔘
हर मुश्किलों में बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ मैं, इसी तरह ज़िन्दगी के आधे दुश्मनो को यूँ ही हरा देता हूँ मैं।
🔘
कभी ये ना सोचना कि हम तेरे काबिल नहीं हैं, जरा पूछ उनसे जो तड़प रहे हैं जिसे हम हासिल नहीं हैं।
🔘
कभी तुम लहरों का खामोश देखकर ये मत सोचनाकी, अब समंदर में रवानी नहीं है, हम जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर ही उठेंगे, लेकिन सुन अभी उठने की हमने ठानी नहीं है।
Positive Attitude Status
🔘
किसी भी जंग में जीत पक्की हो तो कोई भी कायर लड़ सकता हैं, लेकिन बहादुर वही कहलाते हैं, जो हार निश्चित होने पर भी डर से मैदान नहीं छोड़ते।
🔘
हर शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है, जलती हुयी शमा परवाने को जलना सिखाती है, ठोकर से गिराने वालो को होती तो हैं जरूर तकलीफ लेकिन ठोकर ही तो इंसान को चलना सिखाती है।
🔘
इंसान हमेशा दूसरों को अपने बुरे कर्मों से नुकसान पहुंचाता है और खुद को अपनी नकारात्मक सोच से।
🔘
अगर आप का नज़रियाँ बुरा हैं तो आप कभी भी एक अच्छा दिन नहीं बिता सकते। अगर जीवन का आनंद लेना हैं तो अपने बुरी और नकारात्मक सोच को बदले।
🔘
जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि ‘अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए, तो क्या करेंगे’, उसी पल आप हार जाते है Ego और Attitude की दुनिया से बहार निकले।
Positive Attitude Status
🔘
आपकी अपनी कामयाबी सिर्फ इस बात पर ही निर्भर करती है कि, पूरी दुनिया में उठाने वाले अविश्वास के शोर के बीच, आपको अपने अंदर बैठे आत्मविश्वास की आवाज कितनी तेज सुनाई देती है।
🔘
मैं खुद मानता हूँ की ओरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं, लेकिन आज खुश हू कि कभी खुद को गिराकर कुछ उठाया नहीं।
🔘
मुझे जिन्दगी ने अब तक जो दिया ख़ुशी से मैंने कबूल किया, कभी मैंने किसी चीज़ की फर्महिश नहीं की।
🔘
हर कोई ज़िन्दगी में अच्छे लोगो की तलाश करता हैं मैं तो कहता हूँ खुद अच्छे बन जाओ. ताकि कोई आप सा आपसे मिले तो उसकी तलाश पूरी हो जाए।
🔘
मुझे खुद को जमीन पर रखकर आसमा को छूने की फितरत आती है, लेकिन किसी को नीचे गिरा कर उपर उठने का शोक नहीं।
🔘
दुश्मनी करना तो तुम खुलेआम करना, लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना।
🔘
सस्ती नहीं हैं मेरी नफ़रत, जो खामखाह तुम पर जाया करू।
🔘
जितना ही आप कम बोलेंगे, आपकी उतनी ही सुनी जाएगी।
🔘
नफ़रत की दुनिया में लोगो ने इकट्ठा कर लिए है हथियार, अगर जमा करते जो इतने फूल तो आज पूरी दुनिया महक जाती।
🔘
मिशाल तो हम अपने आप में खुद हैं, क्युकी हमें दूसरों जैसा बनने का शौख नहीं।
Positive Attitude Status in Hindi For Whatsapp
🔘
ब्रांडेड सिर्फ कपडे ही नहीं सोच भी होनी चाहिए।
🔘
मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है। देखते है कल क्या होगा, हमारे इरादे भी जिद्दी है।
🔘
अब तो जलन होती हैं लोगो को मेरे ठोकरे खाने से, कहते हैं सब की, ये ठोकरे खा-खा कर तुजर्बे में आगे निकल गया।
🔘
किसी पर नाराज़ होने की फितरत नहीं हमारी, नाराज़ तो वो लोग होते हैं जिन्हे अपने आप पर गुरुर होता हैं।
🔘
आजकल मैं बहुत खूश रहता हू , क्योकि अब मैं उम्मीदे दुसरो से नहीं खुद से रखता हूँ।
🔘
कभी भी मैं वो गेम नही खेलता जिसमे जीत फिक्स हो, क्युकि खेल में जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब हारने का रिस्क हो।
🔘
अपने गमो की नुमाइश ना कर, अपने नसीब की यू आज़माइश ना कर, जो तेरा है वो तेरे दर पे आएगा ज़रूर, रोज़-रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।
🔘
अपने आप की मिशाल क्या दू अब यारों इतना समझ लो, ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये मुझको बदनाम करते करते।
🔘
अपने दुशमनो को मैं सजा तहज़ीब से देता हूँ, उन पर हाथ नहीं उठता बस अपनी नज़रों से गिरा देता हूँ।
🔘
जिसे मैं निभा न सकूँ कभी ऐसा कोई वादा नहीं करता, क्युकि कोई भी वादा अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता।
🔘
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो, मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो, मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।
🔘
एक बात जान लो मेरे बारे में, कि मै कभी हारने वाला नहीं हूं, क्युकि जीतने का हौसला मुझमे तुमसे ज्यादा हैं।
🔘
कभी भी मैं वो जंग नही लड़ता जिसमे जीत फिक्स हो, क्युकि जंग मैं अपनी बराबरी वालो से करता हूँ जहा हारने का भी रिस्क हो।
🔘
बड़ी से बड़ी कामयाबी आपके हांथों में हैं लेकिन वो हाथ अपने इरादों के पक्के और मजबूत होने चाहिए।
🔘
Chalo Aaj Phir Thoda Muskuraya Jaye, Bina Maachis Ke Logon Ko Jalaya Jaye.
🔘
Zamin Par Rah Kar Aasmaan, Chhune Ki Fitrat Hai Meri, Par Gira Kar Kisi Ko Upar Uthane Ka Shauk Nahi Mujhe।।
🔘
Zindagi Ho Ya Whatsapp Dekhane Wale To Sirf Status Dekhate Hain।।
Hindi Shayari On Positive Attitude especially for you {71+} Positive Attitude Status 2023
🔘
Jab Mujhe Yakin Hain Mera Khuda Mere Sath Har Pal Hai To, Fir Mujhe Koi Fark Nahi Padata Kaun-Kaun Mere Khilaf Hain।।
🔘
Zamane Me Log Wafadaar Kam, Adaakar Jyaada Ho Gaye Hain।।
🔘
Humko Mita Sake Yeh Zamane Mein Dam Nahi, Humse Zamana Khud Hai Zamane Se Hum Nahi।।
Positive Attitude Status in Hindi For Whatsapp
🔘
Bewaqt, Bewahaj, Behisaab Muskura Deta Hun, Aadhe Dushmano Ko Toh Yun Hi Haraa Deta Hun।।
🔘
Dushmano Ko Sazaa Dene Ki Ek Tehzeeb Hai Meri, Main Haath Nahi Uthhata Bas Najron Se Gira Deta Hun।।
🔘
Ye Sach Hai Ki, Duniya Me Tension Ka Koi Paimaana Nahi Hota।।
Good Status
🔘
Aapki Khwahishe Bhale Hi Piddi Si Ho, Lekin Use Pura Karane Ke Liye Dil Ka Ziddi Hona Bahut Jaruri Hain।।
🔘
Shishe, Yaade, Sapane, Rishrte, Kab-Kaha-Kaise Tut Jaye Kisi Ko Kuchh Pata Nahi।।
🔘
Raho Hamesha Maut Se Bekhabar, Hansate Huye Chalo Ye Hain Zindagi Ka Safar।।
Hindi Shayari On Positive Attitude
🔘
Insaan Dusaro Ko Badalane Se Achchha Hai, Pahale Apane Aapko Badale।।
🔘
Mujhe Zindagi Ne Ab Tak Jo Diya Khushi Se Maine Kabul Kiya, Kabhi Maine Kisi Chiz Ki Farmashish Nahi Ki।।
Positive Attitude Status
🔘
Ye Hawaon Tum Apani Aukaat Me Raho, Kyuki Ham Paro Se Nahi Hausalo Se Udaan Bharata Hun।।
🔘
Jitana Hi Aap Kam Bologe, Aapki Utani Hi Suni Jayegi।।
🔘
Sasti Nahi Hain Meri Nafarat, Jo Tum Par Jaaya Karu।।
🔘
Dushamani Karana To Khule-Aam Karana, Lekin Dikhawe Ki Dosti Mat Karana।।
🔘
Manzile Bhi Ziddi Hain, Raste Bhi Ziddi Hai, Dekhate Hain Kal Kya Hoga? Irade Bhi Ziddi Hain।।
दोस्तों आशा करता हूँ की Hindi Shayari On Positive Attitude - {71+} Positive Attitude Status 2023 को पढ़ कर आप को एक नयी ऊर्जा मिली होगी आशा करता हूँ की अब आप अपने अंदर से "Negative Attitude" को समाप्त करते हुए "Positive Attitude" लाएंगे और हर मुश्किल से मुश्किल कार्य को अपनी लगन मेहनत और काम की प्रति ईमानदारी से पूरा करेंगे और अपने अनमोल से जीवन को सुखमय बनाएंगे.
धन्यवाद आप सभी मित्रो का आप सभी ने हमारी यह पोस्ट पढ़ी और इसका भरपूर लुफ्त उठाया मिलते हैं अब एक और नए पोस्ट के साथ.
Read More:-
धन्यवाद आप सभी मित्रो का आप सभी ने हमारी यह पोस्ट पढ़ी और इसका भरपूर लुफ्त उठाया मिलते हैं अब एक और नए पोस्ट के साथ.
अगर आप को और भी मस्त 2013 के धमाकेदार Attitude Status पढ़ना हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़े और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए अपने कार्यो के साथ मनोरंजन भी करे
Read More:-