9 अप्रैल का इतिहास / 9 April Aaj Ka Itihaas - History Of 9 April In Hindi
आज जानते हैं " 9 अप्रैल का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh के द्वारा लिखे गए " 9 अप्रैल Aaj Ka Itihas" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 9 अप्रैल का इतिहास / History Of 9 April In Hindi |
9 April Day In Indian And World History Important Event
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 9 अप्रैल के इस इतिहास के पन्ने में.
# - पेरिस में पहली पब्लिक आर्ट प्रदर्शनी 1667 में लगाई गई.
- इन्हें भी पढ़े :-
- जाने 8 अप्रैल का इतिहास
- जाने 7 अप्रैल का इतिहास
- जाने 6 अप्रैल का इतिहास
- जाने 5 अप्रैल का इतिहास
# - पहली बार मनुष्य की आवाज़ का अंकन 1860 में किया गया.
# - यूनाइटेड स्टेट्स एटोमिक एनर्जी कमीशन की स्थापना 1945 में की गई.
# - वार्नर ब्रदर्स ने 1953 में 'हाउस ऑफ वैक्स' शीर्षक से पहली 3 डी फिल्म की प्रदर्शित.
# - अमेरिका ने नेवादा में 1955 को परमाणु परीक्षण किया.
# - मिस्र की स्वेज नहर को 1957 में साफ किया गया और उसे जहाजों के लिए खोला गया.
# - अमेरिका ने 1988 में पनामा पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया.
# - ली पेंग 1988 में चीन के प्रधानमंत्री बने.
# - नाइजर के राष्ट्रपति इब्राहिम बारे मैनसारा की हत्या 1999 में हुयी,
# - खालसा पंथ की त्रिशती पर विशेष डाक टिकट 1999 को जारी हुयी.
# - बहरीन में निगम चुनाव में महिलाओं को भाग लेने की छूट 2002 में मिली.
# - ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स का विवाह 2005 में कैमिला के साथ हुआ.
# - 2006 में यूरेनस ग्रह के चारों ओर शनि जैसा वलय होने की पुष्टि.
# - पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने 2007 के चुनावों के बाद भी अपने पद बने रहने की 2006 में घोषणा की.
# - उत्तर प्रदेश सरकार ने 2008 में दलिया व कॉपियों समेत डेढ़ दर्जन वस्तुओं को वैट से मुक्त किया.
# - जम्मू-कश्मीर की विधान सभा ने 2010 में अंतर ज़िला भर्तियों पर पाबंदी लगाए जाने सबंधी विवादित विधेयक पारित हो गया.
# - फ्रांसीसी सीनेट ने 2013 में समलैंगिक विवाह के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी.
आईये अब जानते हैं यहाँ 9 अप्रैल को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 9 April Famous Birthdays.
# - हिन्दी के एक प्रमुख साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन का जन्म 9 अप्रैल 1893 को हुआ.
# - 'हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत' की विद्वान् और सुप्रसिद्ध सरोद वादिका शरन रानी का जन्म 9 अप्रैल 1929 को हुआ.
# - भारतीय अभिनेत्री जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को हुआ.
9 अप्रैल को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 9 April Famous Deaths.# - बंगाल के नवाब अली बर्दी खान का निधन 9 अप्रैल 1756 को हुआ था.
# - प्रथम महिला नेता दुर्गाबाई देशमुख का निधन 9 अप्रैल 1981 को हुआ था.
# - प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक शक्ति सामंत का निधन 9 अप्रैल 2009 को हुआ था.
8 अप्रैल के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 8 April.# - पराक्रम दिवस (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल).