20 अगस्त का इतिहास / 20 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 20 Augus In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं "19 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "19 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.![]() |
जाने 20 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 20 August Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 20 अगस्त के इस इतिहास के पन्ने में.
20 Augus Day In Indian And World History Important Event
0= 1191: उत्तरी इजीरयली शहर अक्को में राजा रिचर्ड प्रथम ने 3000 मुस्लिम कैदियों की हत्या करवाई
1= 1597 - पूर्वी एशिया से डच ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज वापस आया.
- इन्हें भी पढ़े:- अन्ना हजारे के विचार
2= 1641 - इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच शांति समझौता हुआ.
3= 1828 - राजा राम मोहन राय के ब्रह्म समाज के पहले सत्र का आयोजन कलकत्ता (अब कोलकाता) में संपन्न हुआ.
4= 1897 - रोनाल्ड रॉस ने कलकत्ता(अब कोलकाता) के प्रेसिडेंसी जनरल हॉस्पिटल में काम करने के दौरान मलेरिया के कारक एनोफिलीज मच्छर की पहचान की.
20 अगस्त का इतिहास / 20 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 20 Augus In Hindi
5= 1913 - फ्रांस के एडोल्फ पेगोड पैराशूट के जरिए विमान से उतरने वाले पहले पाइलट बने.
6= 1921 - केरल के मालाबार में मोपला विद्रोह की शुरुआत.
7= 1921 - केरल के मालाबार क्षेत्र में मोपला विद्रोह की शुरुआत हुई.
8= 1949 - यूरोपीय देश हंगरी में संविधान को अंगीकार किया गया.
9= 1953 - फ्रांसीसी सेनाओं ने मोरक्को के सुल्तान सीदी मोहम्मद बिन यूसुफ को गददी से हटाया.
10= 1955 - मोरक्को और अल्जीरिया में फ्रांस-विरोधी दंगों में सैकडों लोग मारे गए.
11= 1972 - तत्कालीन सोवियत रुस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
12= 1977 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वॉयेजर टू यान अंतरिक्ष में भेजा.
- इन्हें भी पढ़े:- मदर टेरेसा के 34 अनमोल विचार
13= 1979 - तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के 23 दिनाें के अंदर ही इस्तीफा दिया.
14= 1988 - पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक का हवाई दुर्घटना में निधन एवं सीनेट के सभापति ग़ुलाम इशहाक ख़ान राष्ट्रपति बने.
15= 1988 - भारत और नेपाल में 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से एक हजार लोगों की मौत हुई.
16= 1991 - इस्टोनिया गणराज्यी की संसद ने सोवियत संघ से अपनी पूर्ण स्वतंत्रता की घोषणा की.
17= 1994 - सं.रा. अमेरिका द्वारा क्यूबा के शरणार्थियों को आश्रय देने की 28 वर्ष की पुरानी नीति को समाप्त करने की घोषणा.
18= 1995 - पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के आमने सामने की टक्कर में 350 लोगों की मौत हो गई.
19= 1998 - लिएंडर पेस ने पीट सम्प्रास को हराकर पायलेट पेन अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता जीता.
- इन्हें भी पढ़े:- लाल बहादुर शास्त्री अनमोल विचार
20= 1991 - उत्तरी यूरोपीय देश इस्तोनिया ने तत्कालीन सोवियत रुस संघ से अलग होने की घोषणा की.
21= 2001 - स्पेन में भारतीय चैम्पियन विश्वनाथन आनन्द ने स्पेन के अलेक्सेई शिरोव को शिकस्त देकर विलारोडेज शतरंज चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता.
22= 2002 - फ़िलिस्तीन छापामार नेता अबू निदाल मरा पाया गया.
23= 2004 - फ़ोर्ब्स पत्रिका ने विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की। अमेरिका की कोंडोलीजा राइस, चीन की वू यी तथा भारत की सोनिया गांधी क्रमश: प्रथम तीन स्थानों पर.
24= 2008 - भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध कलाकार अरुणा साई राम को अमेरिका में विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया.
25= 2008 - रसायन व उर्वरक मंत्री राम विलास पासवान ने खाद उद्योग को चालू वित्त वर्ष में 22,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की.
26= 2011 - भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार राम शरण शर्मा की मृत्यु हो गई.
27= 2012 - वेनेजुएला की राजधानी काराकस में दंगे में 20 लोग मरे.
29= 2013 - उत्तरी काकेशस में रूसी पुलिस की कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गए.
आईये अब जानते हैं यहाँ 20 अगस्त को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= प्रगतिशील काव्य धारा के प्रसिद्ध कवि त्रिलोचन शास्त्री का जन्म 20 अगस्त 1917 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े:- इन्दिरा गांधी के कथन
2= भारत के नौवें प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था.
3= इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति का जन्म 20 अगस्त 1946 को हुआ था.
4= अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित प्रसिद्ध पर्यावरणविद राजेन्द्र कुमार पचौरी का जन्म 20 अगस्त 1940 को हुआ था.
5= भारत की महिला शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव का जन्म 20 अगस्त 1986 को हुआ था.
20 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार गोपीनाथ मोहंती का निधन 20 अगस्त 1991 को हुआ था.
2= भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद राम शरण शर्मा का निधन 20 अगस्त 2011 को हुआ था.
3= प्रसिद्ध भारतीय योग गुरु बी. के. एस. आयंगर का निधन 20 अगस्त 2014 को हुआ था.
20 अगस्त को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= सद्भावना दिवस (राजीव गाँधी का जन्म दिवस)
- इन्हें भी पढ़े:- अगस्त माह में पड़ने वाले विशेष दिन
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 20 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
20 August Aaj Ka Itihaas, 20 August Itihas, आज का इतिहास, 20 अगस्त का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 20 अगस्त के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 20 August in hindi,