19 जून का इतिहास / 19 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 19 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 19 जून के इतिहास के पन्ने को / 19 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 19 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
History of 18 June
19 June Day In Indian And World History Important Event
1= 1910: पहला फादर्स डे वाशिंगटन में 19 जून 1910 को मनाया गया.
2= 1996: बौद्धिक संपदा क़ानून (आई.पी.आर.) पर 19 जून 1996 कोचीन एवं सं.रा. अमेरिका में हुए समझौते.
3= 1996: प्रसिद्ध अंपायर डिकी बर्ड एम.सी.सी. को आजीवन सदस्यता से 19 जून 1996 को सम्मानित किया गया.
4= 1999: कोलोन (जर्मनी) में 19 जून 1999 को समूह-8 की शिखर बैठक प्रारम्भ हुयी.
5= 2002: पाकिस्तान के विदेश सचिव इनामुल हक को पाकिस्तान का 19 जून 2002 को विदेश मंत्री बनाया गया
6= 2003: फ़िनलैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एनेली जाटिनमांकी ने अपने पद से 19 जून 2003 को इस्तीफ़ा दिया.
7= 2005: फ़ोर्ब्स पत्रिका ने ओफ़्रा विनफ़े को दुनिया की सौ ताकतवर हस्तियों में 19 जून 2005 को पहला स्थान दिया.
8= 2006: जापान ने उत्तरी कोरिया को परमाणु परीक्षण मामले पर 19 जून 2006 को कड़ी चेतावनी दी
आईये अब जानते हैं यहाँ 19 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= उत्तराखंड और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का जन्म 19 जून 1931 को हुआ.
2=भारतीय नेता और भारत की संसद के सदस्य राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ.
3= राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधवराव सप्रे का जन्म 19 जून 1871 को दमोह के पथरिया ग्राम में हुआ
4= भारतीय राजनीतिज्ञ तथा मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह का जन्म 19 जून 1948 को हुआ.
5= मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक और उपन्यासकार सलमान रश्दी का जन्म 19 जून 1947 को हुआ.
6= कई साल कैद और घर में नजरबंद रहने के बावजूद दुनिया में आजादी का प्रतीक बनकर उभरीं आंग सान सू की का जन्म 19 जून 1945 को हुआ.
19 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
19 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार
Important Days
1= विश्व एथनिक दिवस
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 19 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
जाने 19 जून के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 19 June Aaj Ka Itihaas, 19 June Day In Indian And World History 19 जून का इतिहास, 19 June Itihas, 19 जून का इतिहास / 19 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas, history of 19 june in hindi,