दोस्तों आज जानते हैं 20 जून के इतिहास के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 20 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
![]() |
जाने 20 जून के इतिहास के पन्ने को / 20 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 20 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
20 June Day In Indian And World History Important Event
1= 1756: नवाब सिराजुद्दौला के सैनिकों ने ब्रिटिश सैनिकों को फोर्ट विलियम के तहखाने में कैद किया.
2= 1837: महारानी बनीं विक्टोरिया ब्रिटेन की 1837 में .
3= 1863: पश्चिमी वर्जिनिया अमेरिका का 35वां राज्य बना.
4= 1887: भारत का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) लोगों के लिए खुला.
5= 1916: पुणे में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई.
5= 1960: माली फेडरेशन (बाद में माली और सेनेगल में विभाजन) को फ्रांस से स्वतंत्रता मिली.
7= 1976: अमेरिकी राजदूत की हत्या के बाद लेबनान से अमेरिका ने सैकड़ों अपने नागरिकों को वहां से निकाला.
8= 1990: ईरान में आये भूकंप से लगभग 40 हजार लोग मरे.
9= 1998" विश्वनाथन आनंद ने ब्लादीमीर कैमनिक को हराकर पाचवीं फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता.
10= 1991: एकीकृत जर्मनी की राजधानी फिर से बर्लिन को बनाने के प्रस्ताव को संसद ने मंजूरी दी.
11= 1991: बर्लिन को फिर से जर्मनी की राजधानी बनाने के लिए संसद में मतदान हुआ था.
12= 1994: ईरान की मस्जिद में बम विस्फोट में 70 की मौत.
13= 1999: सर्वाधिक वायु प्रदूषण वाले दुनिया के 5 नगरों में क्रमश: मैक्सिको सिटी, पेइचिंग, शंघाई, तेहरान और कलकत्ता शामिल.
14= 2000: काहिरा में समूह-15 देशों का दसवाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न.
15= 2001: जनरल परवेज मुशर्रफ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने.
16= 2002: अमेरिकी कोर्ट ने मानसिक बीमारों की फांसी की सजा पर रोक लगाई.
17= 2002: पाकिस्तान ने अशरफ़ जहाँगीर क़ाज़ीको संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना नया राजदूत नियुक्त किया.
18=2003: पीटर्सबर्ग, फ्लोरिडा में विकीमीडिया फाउंडेशन की स्थापना की गई.
19= 2005: रूस मालवाहक यान एम-53 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचा.
20= 2006: जापान ने अपनी सेनाओं को इराक से वापस बुलाने का निर्णय लिया.
21= 2008: बीज बनाने वाली कम्पनी अवदात इण्डिया लिमिटेड ने अमेरिकी कम्पनी लिमाग्रेन के सोयाबीन बीज के क़ारोबार का अधिग्रहण किया.
22= 2012: लीबिया में सामुदायिक हिंसा में 105 लोगों की मौत, 500 घायल.
आईये अब जानते हैं यहाँ 20 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति किर्लोस्कर उद्योग समूह' के वे संस्थापक लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का जन्म 1869 को हुआ.
2= कुशल पत्रकार तथा लेखक गौर किशोर घोष का जन्म 1923 को हुआ.
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 20 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..