18 जून का इतिहास / 18 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 18 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 18 जून के इतिहास के पन्ने को / 18 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 18 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
History of 18 June
18 June Day In Indian And World History
1= 1576 - महाराणा प्रताप और मुगल शासक अकबर के बीच 18 जून 1576 को हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ.
2= 1812 - अमेरिका और ब्रिटेन के बीच 18 जून 1812 को युद्ध शुरू हुआ.
3= 1815 - वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन से 18 जून 1815 को फ्रांस की सत्ता छीनी गई थी.
4= 1946 - डॉ राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में 18 जून 1946 को गोवा में पुर्तगाल के शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ था.
5= 1972 - ब्रिटिश यूरोपीयन एयरवेज़ का जहाज़ 18 जून 1972 को खुले मैदान में जा गिरा और इस हादसे में 118 लोग मारे गए.
6= 1979 - अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर एवं सोवियत राष्ट्रपति ब्रेझनेव द्वारा 18 जून 1979 को साल्ट-द्वितीय' समझौते पर वियना में हस्ताक्षर हुए.
7= 1997 - कंबोडिया के खमेर रूज के नेता और 20 लाख से ज़्यादा लोगों का हत्यारा माओवादी पोलपोट ने अपना 18 जून 1997 को आत्मसमर्पण किया.
8= 1999 - 35 यूरोपीय देशों के बीच 18 जून 1999 को लंदन में पेयजल समझौते पर हस्ताक्षर,
9= 1999 - लातविया में 18 जून 1999 को वाइके फ़्रेबरेमा को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया.
10= 2001 - तालिबान ने 18 जून 2001 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ख़िलाफ़ लादेन का फ़तवा रद्द किया.
11= 2003 - गूगल ने 18 जून 2003 को इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस को लांच किया.
12= 2004 - चाड के सैनिकों ने 18 जून 2004 को 69 सूडानी मिलिशियाई को मार गिराया.
13= 2008 - भारत सरकार ने 18 जून 2008 को गुर्जरों को ओबीसी कोटे में 5% आरक्षण देने की घोषणा की.
14= 2008 - भारत यात्रा पर आये सीरिया के राष्ट्रपति बशहर अल असद और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मध्य 18 जून 2008 को तीन समझोते पर हस्ताक्षर हुए.
15= 2008 - फ़ार्मा कम्पनी रैनबैक्सी ने अमेरिका फ़ार्मा कम्पनी फ़ाइजर के साथ पेटेंट विवाद को 18 जून 2008 को एक समझौते के तहत सुलझाया.
16= 2009 - नासा ने चांद पर पानी की खोज के लिए 18 जून 2009 को टोही यान भेजा.
आईये अब जानते हैं यहाँ 18 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= नेपाल के पहले राणा प्रधानमन्त्री तथा राणा राजवंश के संस्थापक जंगबहादुर का जन्म 18 जून 1817 को हुआ.
2= प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता सी. विजय राघवा चारियर का जन्म 18 जून 1852 को तमिलनाडु के सेलम ज़िला में हुआ.
3= स्वतंत्रता सेनानी, गाँधीवादी चिन्तक और प्रसिद्ध लेखक दादा धर्माधिकारी का जन्म 18 जून 1899 को मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हुआ.
4= राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाँचवें सरसंघचालक के एस सुदर्शन का जन्म 18 जून 1931 को छत्तीसगढ़ रायपुर जिले में हुआ.
5= ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो हेनरिक कार्डोसो का जन्म 18 जून 1931 को हुआ.
6= नौकायन में भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ी होमी डैडी मोतीवाला का जन्म 18 जून 1958 को मुम्बई में हुआ.
18 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
Famous Deaths
1=सेनानी, सांसद तथा हिन्दी के साहित्यकार सेठ गोविन्द दास का निधन 18 जून 1974 में हुआ.
2= हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो का निधन 18 जून 2002 में हुआ.
3= प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, शास्त्रीय गायक और सरोद वादक अली अकबर ख़ाँ का निधन 18 जून 2009 में हुआ.
18 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार
Important Days
1= गोवा क्रान्ति दिवस
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 18 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..