11 जून का इतिहास / 11 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 11 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 11 जून के इतिहास के पन्ने को / 11 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 11 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
11 June Day In Indian And World History
1= इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना 11 जून 1866 को हुयी थी. बताते चले की इससे पहले आगरा उच्च न्यायालय के नाम से जाना जाता था.
2= भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की इच्छानुसार उनकी मृत्यु के बाद अस्थियों की भस्म पूरे देश में 11 जून 1964 को विखेरी गई.
3= महिला टेनिस की सबसे सुन्दर खिलाड़ी के रूप में 11 जून 2003 कोर्निकोवा को घोषित किया गया.
4= नेपाली संसद ने आम राय से 11 जून 2006 को नरेश के वीटो अधिकार को समाप्त किया था.
5= ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल को 11 जून 2008 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया.
6= भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बन्द बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना वाजेद को 11 जून 2008 में रिहा कर दिया गया.
आईये अब जानते हैं यहाँ 11 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून 1897 को ग्वालियर राज्य में चम्बल नदी के बीहड़ों के बीच स्थित तोमरघार क्षेत्र के मुरैना जिले में था.
2= बिहार राज्य के राजनेता, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था.
3= भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के. एस. हेगड़े का जन्म 11 जून 1909 को हुआ था.
11 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1= भारत के प्रसिद्ध लम्बी दूरी के तैराक और पद्म भूषण से सम्मानित मिहिर सेन का निधन 11 जून 1997 को हुआ था
2= मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध इतिहासकार कवि, नाटककार और जीवनी लेखक वासुदेव वामन शास्त्री खरे का निधन 11 जून 1924 को हुआ था.
3= भारत के अग्रणी औद्योगिक समूह बी. के. के. एम. बिड़ला समूह के संस्थापक घनश्यामदास बिड़ला का निधन 11 जून 1983 को हुआ था
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 11 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..