12 जून का इतिहास / 12 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 12 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.![]() |
जाने 12 जून के इतिहास के पन्ने को / 12 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 12 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
12 June Day In Indian And World History
1= ब्रिटिश चुनावों में मार्गरेट थैचर की 12 जून 1987 को तीसरी बार ऐतिहासिक विजय हुयी.
2= भारत और पाकिस्तान को परमाणु परीक्षण के कारण 12 जून 1998 में जी-8 के देशों द्वारा ऋण नहीं देने का निर्णय लिया गया.
3= सीमा मुद्दे लेकर 12 जून 2001 में भारत-बांग्लादेश वार्ता शुरू हुयी थी.
4= कनाडा में होने वाले 12 जून 2007 को जीव विज्ञान ओलम्पियाड में चार भारतीयों का चयन हुआ.
5= आस्ट्रेलियाई स्कूलों में 12 जून 2007 को सिक्ख छात्रों को धार्मिक प्रतीक कृपाण रखने की इजाजत मिली.
6= दक्षिणी एशियाई फुटबाल महासंघ वर्ष 2009 हेतु 12 जून 2008 को छठी सैफ़ फुटबाल चैम्पियनशिप की मेज़बानी सौंपी.
7= प्रख्यात फ़िल्म निदेशक मृणाल सेन को 12 जून 2008 में 10वें ओसियाना सिनेफ़ैन फ़िल्म समारोह में पुरस्कृत किया गया था.
आईये अब जानते हैं यहाँ 12 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= भारतीय जनता पार्टी के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ नरेन्द्र सिंह तोमर का जन्म 12 जून 1957 को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पोरसा विकासखंड के तहत आने वाले ग्राम ओरेठी में हुआ.
2= हिन्दी, तमिल और मलयालम चलचित्र अभिनेत्री पद्मिनि का जन्म 12 जून 1932 को तिरुवनन्तपुरम, ट्रैवैन्कोर में हुआ था.
12 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1= संस्कृत के विद्वान और महान दार्शनिक गोपीनाथ कविराज का निधन 12 जून 1976 हुआ था.
2= महात्मा गाँधी की जीवनी के लेखक श्री डी.जी तेंदुलकर का निधन 12 जून 1972 हुआ था.
3= मराठी लेखक पी.एल देशपांडे का निधन 12 जून 2000 हुआ था.
12 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार
1= विश्व बालश्रम निषेध दिवस
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 12 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..