10 जून का इतिहास / 10 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 10 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 10 जून के इतिहास के पन्ने को / 10 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 10 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
10 June Day In Indian And World History
1= नसिरुद्दीन मुहम्मद शाह दिल्ली की गद्दी पर 10 जून 1246 को आसीन हुआ.
2= मुम्बई के मडगाँव बंदरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का 10 जून 1972 को जलावतरण हुआ.
3= ब्रिटेन में मार्गरेट थैचर पुन: 10 जून 1983 को प्रधानमंत्री बनीं.
4= जेनेवा में 10 जून 1999 को अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन की शुरुआत हुयी.
5= बरलुस्कोनी 10 जून 2001 को इटली के प्रधानमंत्री बने.
6= संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य सम्मेलन 10 जून 2002 को रोम में सम्पन्न हुआ.
7= पाकिस्तान ने 10 जून 2002 को विश्व की दूसरी सबसे ऊँची चोटी के-2 का नाम बदलकर 'चोगोरी' अथवा 'शाहगोरी' कर दिया था.
8= 54वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में 'लगे रहो मुन्नाभाई' को 10 जून 2008 में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया था.
आईये अब जानते हैं यहाँ 10 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= स्वतंत्रता सेनानी और असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई का जन्म 10 जून 1890 को हुआ था.
2= भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानियों में से एक दामोदर मेनन का जन्म 10 जून 1906 को केरल के 'करमलूर' नामक स्थान पर हुआ था.
3= हिन्दी फिल्मो के गायक रूपकुमार राठौर का जन्म 10 जून 1973 को हुआ था.
4= प्रसिद्ध वायलिन वादकों में से एक एम. एस. गोपालकृष्णन का जन्म 10 जून 1931 को मद्रास मु हुआ था.
5= जाने-माने भारतीय कवि शिवदीन राम जोशी का जन्म 10 जून 1921 को सीकर जिले महुआ था.
6= प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का जन्म 10 जून 1955 को कर्नाटक में हुआ था.
7= साहित्यकार एवं जनसेवक अनूप सेठी का जन्म 10 जून 1958 को हुआ था
8= भारत के एथलीट देवेन्द्र झाझरिया का जन्म 10 जून 1981 को राजस्थान के चुरू ज़िले में हुआ था.
9= भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक बलराज भल्ला का जन्म 10 जून 1888 को पंजाब के गुजरांवाला ज़िले में हुआ था.
10 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1= हिन्दी फिल्मो के प्रसिद्ध अभिनेता जीवन का निधन 10 जून 1987 को हुआ था.
2= आधुनिक पंजाबी साहित्य के प्रवर्तक; नाटककार, उपन्यासकार, निर्बधलेखक, जीवनीलेखक तथा कवि भाई वीर सिंह का निधन 10 जून 1957 को हुआ था.
10 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार
1= विश्व भूगर्भ जल दिवस
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 10 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..