9 जून का इतिहास / 9 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 9 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.![]() |
जाने 9 जून के इतिहास के पन्ने को / 9 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 9 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
9 June Day In Indian And World History
1= लाल बहादुर शास्त्री 9 जून 1964 को स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे,
2= 9 जून 1999 को कुली ओडैजो (द. अफ़्रीका) माउंट एवरेस्ट पर दक्षिण तथा उत्तर दोनों छोर से चढ़ाई करने वाली विश्व की प्रथम महिला बनीं थी,
3= युगोस्लाविया एवं नाटो के बीच कोसोवो में सर्बियाई सैनिक वापस बुलाने पर 9 जून 1999 को सहमति मिली.
4= ईरान में मोहम्मद ख़ातमी को मिली 9 जून 2001 में पुन: जीत
5= 9 जून 2001 बेनजीर भुट्टो को मिली तीन साल की सज़ा.
6= म्यूनिख में 9 जून 2006 को विश्व कप फ़ुटबाल की हुयी शुरुआत.
7= केन्द्रशासित क्षेत्र प्रशासन ने चंडीगढ़ को 9 जून 2008 में तम्बाकू मुक्त घोषित किया था.
8= अमेरिका की एक ऊर्जा कम्पनी ने 9 जून 2008 को पवन ऊर्जा के टरबाइन निर्मित करने वाली कम्पनी सुजलान एनर्जी लिमिटेड के 160 मेगावाट्स ख़रीदने का आर्डर रद्द कर दिया था.
9= फ़िल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान ने 9 जून 2008 को आयोजित हुए नौवें इंटरनेशनल इण्डियन फ़िल्म एकेडमी (आईफ़ा) पुरस्कार समारोह में फ़िल्म 'चक दे इण्डिया' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.
आईये अब जानते हैं यहाँ 9 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= स्वतंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध नेता चौधरी दिगम्बर सिंह का जन्म 9 जून 1913 को ग्राम कुरसण्डा तहसील सादाबाद ज़िला मथुरा में हुआ था जोकि अब यह कुरसण्डा हाथरस ज़िले में आता है.
2= भारतीय पुलिस सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, भूतपूर्व टेनिस खिलाड़ी और राजनेता किरण बेदी का जन्म 9 जून 1949 को अमृतसर में हुआ था.
3= हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 को मुंबई में हुआ था.
4= भारतीय सितारवादक एवं संगीतकार अनुष्का शंकर का जन्म 9 जून 1981 में लंदन हुआ. जो की प्रसिद्ध भारतीय सितारवादक रवि शंकर की पुत्री है.
5= भारतीय अभिनेत्री सोनम कपूर का जन्म 9 जून 1985 को मुंबई में हुआ था. जो की बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी है.
6= उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका नंदिनी सत्पथी का जन्म 9 जून 1931 को हुआ था.
7= भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध संगीतकार वसन्त देसाई का जन्म 9 जून 1912 को कुदाल, गोवा में हुआ था.
8= भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक लक्ष्मण प्रसाद दुबे का जन्म 9 जून 1909 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िला में हुआ था.
9 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1= भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, आदिवासी नेता और लोकनायक बिरसा मुंडा ने अपनी अन्तिम साँसें 9 जून 1900 को राँची कारागार में लीं.
2= भारत के प्रसिद्ध शहीद स्वतंत्रता सेनानी हरि किशन सरहदी 9 जून, 1931 को प्रातः 6 बजे लाहौर की मियां वाली जेल में इन्कलाब जिंदाबाद के नारे के साथ हंसते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए.
रणबांकुरे हरिकिशन की अंतिम इच्छा थी कि- "मैं इस पवित्र धरती पर तब तक जन्म लेता रहूँ जब तक इसे स्वतंत्र ना कर दूँ.
3=अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारी दिनेश चंद्र मजूमदार को 9 जून, 1934 को फांसी पर लटका दिया गया.
4= हिन्दी फ़िल्मों के निर्देशक राज खोसला का निधन 9 जून 1991 को हुआ था.
5= हिन्दी फ़िल्मों के निर्देशक सत्एन बोस का निधन 9 जून 1993 को हुआ था.
6= भारत के स्वतंत्रता सेनानी, सांसद तथा प्रसिद्ध किसान नेता एन.जी. रंगा का निधन 9 जून 1995 को हुआ था.
7= भारतीय चित्रकार मक़बूल फ़िदा हुसैन का निधन 9 जून 2011 को हुआ था.
9 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार
- अमर शहीद बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 9 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
जाने 9 जून के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 9 June Aaj Ka Itihaas, 9 June Day In Indian And World History, 9 जून का इतिहास, 9 June Itihas, 9 जून का इतिहास / 9 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas