6 जुलाई का इतिहास / 06 July Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं "6 जुलाई के इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "6 July Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 6 जुलाई के इतिहास के पन्ने को / 6 July Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 6 जुलाई के इस इतिहास के पन्ने में.
06 July Day In Indian And World History Important Event
जाने 6 जुलाई के इतिहास के पन्ने को / 6 July Aaj Ka Itihaas
1= 1483 - रिचर्ड III इंग्लैंड का राजा बने थे.
2= 1885 - लुई पाश्चर ने रेबिज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इस खोज ने मेडिकल की दुनिया में एक क्रांति ला दी.
3= 1923 - सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक की स्थापना हुई.
4= 1944 - महात्मा गांधी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने पहली बार 'राष्ट्रपिता' के नाम से संबोधित किया.
5= 1964 - अफ्रीक़ा महाद्वीप का देश मलावी ब्रिटेन से आज़ाद हुआ और आज के दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया.
6= 1990 - इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन की स्थापना की गई.
7= 2002 - अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल कादिर की हत्या काबुल में कर दी गई.
8= 2005 - मैक्सिको में मानव का चालीस हज़ार वर्ष पुराना पदचिह्न मिला.
9= 2006 - 44 वर्ष बाद भारत-चीन में 1962 के युद्ध के बाद से बंद पड़े नाथुला दर्रे को खोला गया. यहां से भारत और चीन के बीच व्यापार होता था.
10= 2006 - विश्व कप फ़ुटबाल में फ़्रांस ने पुर्तग़ाल को हराया.
11= 2008 - दक्षिणी मिस्र में 5000 साल पुराने शाही क़ब्रिस्तान की खोज की गई.
12= 2009 - जद्रांका कोसोर क्रोएशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
आईये अब जानते हैं यहाँ 6 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= प्रसद्धि समाज सुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का जन्म 1837 में हुआ था.
2= जनसंघ के संस्थापक और भारतीय राजनीतिज्ञ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म 1901 में हुआ था.
3= भारत की प्रख्यात समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर का जन्म 1905 में हुआ था.
5= कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति रहे नूर्सुल्तान नाज़र्बायव का जन्म 1940 में हुआ था.
6= अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का जन्म 1946 में हुआ था.
7= भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री रहे अनिल माधब दवे का जन्म 1956 में हुआ था.
6 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= हिन्दी खड़ी बोली और 'भारतेन्दु युग' के उन्नायक प्रताप नारायण मिश्र का निधन 1894 में हुआ था.
2= अमरीकी लेखक विलियम फ़ॉल्कनर का निधन 1894 में हुआ था.
3= आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष जगजीवन राम का निधन 1986 में हुआ था. जिन्हें आदर से 'बाबूजी' कहा जाता था.
4= प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद का निधन 1997 में हुआ था.
5= भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन 2002 में हुआ था.
- More article: धीरुभाई अंबानी के कथन
6= फ़िल्म निर्देशक मणि कौल का निधन 2011 में हुआ था.
7= पद्मश्री से सम्मानित अमेरिकी विद्वान एवं इतिहासकार ग्रैनविल ऑस्टिन का निधन 2014 में हुआ था.
6 जुलाई को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती.
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 6 जुलाई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
जाने 6 जुलाई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 06 July Aaj Ka Itihaas, 6 जुलाई का इतिहास, 06 July Itihas, 06 July Aaj Ka Itihaas, आज का इतिहास, Aaj Ka Itihas, history of 06 July in hindi,