20 जुलाई का इतिहास / 20 July Aaj Ka Itihaas
दोस्तों आज जानते हैं "20 जुलाई का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "20 July Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.![]() |
जाने 20 जुलाई के इतिहास के पन्ने को / 20 July Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 20 जुलाई के इस इतिहास के पन्ने में.
20 July Day In Indian And World History Important Event
- More Article: जाने जुलाई में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव
1= 1031 - रॉबर्ट द्वितीय के उत्तराधिकारी हेनरी प्रथम ने स्पेन के राजा के रूप में पदभार संभाला.
2= 1296 - अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया.
3= 1654 - एंग्लो-पुर्तगाल संधि के तहत पुर्तगाल इंग्लैंड के अधीन हुआ.
4= 1761 - माधव राव प्रथम पेशवा बने.
5= 1810 - बोगोटा, न्यू ग्रेनेडा (अब कोलंबिया) के नागरिकों ने स्पेन से अलग कर खुद को स्वतंत्र घोषित किया.
6= 1810 - कोलंबिया ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की.
7= 1847 - जर्मनी के खगोलशास्त्री थियोडोर ने धूमकेतु ब्रोरसेन-मेटकॉफ की खोज की.
8= 1903: फोर्ड मोटर कंपनी ने अपनी पहली कार बाजार में उतारी.
9= 1905 - बंगाल के पहले विभाजन को भारतीय सचिव ने मंजूरी दी.
10= 1924 - सोवियत खेल समाचार पत्र सोवत्सकी स्पोर्ट् की स्थापना हुई.
11= 1933 - लंदन में यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ पांच लाख लोगों ने रैली निकाली.
12= 1938 - जापान के नाम वापिस लेने के बाद फिनलैंड को 1940 ओलंपिक खेलों की मेजबानी सौंपी गयी.
13= 1944 - तानाशाह एडॉल्फ हिटलर जर्मनी सेना के एक अधिकारी क्लॉस वॉन स्टॉफ़ेनबर्ग द्वारा किये गये हमले में बाल बाल बचा.
- More Article: अडोल्फ़ हिटलर के 40 सर्वश्रेष्ठ विचार
14= 1944 - अमेरिका ने जापान के कब्जे वाले गुआम पर हमला किया.
20 जुलाई का इतिहास / 20 July Aaj Ka Itihaas
15= 1951 - जार्डन के शाह किंग अब्दुल्ला प्रथम पर यरुशलम में किये गये हमले में मारे गये.
16= 1956 - फ्रांस ने ट्यूनीशिया को स्वतंत्र देश घोषित किया.
17= 1960- सिलॉन की राष्ट्रपति श्रिमावो भंडार नायके विश्व की प्रथम महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई.
18= 1963 - 17 अफ्रीकी देशों और मदगास्कर ने यूरोपियन परिषद् के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
19= 1998 - तालिबानी फरमान के बाद केयर इंटरनेशनल और मेडिसिन्स सेंस फ्रंटियर्स के 250 सहायताकर्मियों ने अफगानिस्तान छोड़ा.
20= 1969 - मानव ने चंद्रमा की सतह पर पहला कदम रखा था. एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग ने इस इतिहास को रचा था.
21= 1974 - तुर्की के हजारों सैनिकों ने ग्रीस की राजधानी एथेंस में चल रही बातचीत के विफल रहने पर उत्तरी साइप्रस पर हमला कर दिया था.
22= 1989- वर्मा की सेना समर्थित सरकार ने विपक्षी नेता आंग सांग सूकी को उनके घर में कैद कर दिया। वे पिछले 20 वर्षों में लगभग 14 वर्ष गृह कैद रही हैं
23= 1997 - तिस्ता नदी के जल बंटवारे पर भारत-बांग्लादेश में समझौता.
24= 1999 - यू.आर. राव (भारत) 'यूनिस्पेस-3' (अंतरिक्ष सम्मेलन) के अध्यक्ष निर्वाचित, स्पेन में प्रथम बौद्ध स्तूप का उद्घाटन.
25= 2000 - जिम्बाब्वे की पार्लियामेंट ने अपना नया सत्र शुरू किया जिसमें एक दशक में पहली बार विपक्ष को बैठने की अनुमति मिली.
26= 2002 - उत्तर व दक्षिण कोरिया ने आपस में वायुयान सेवा की शुरुआत की.
27= 2005 - कनाडा में समलैंगिक विवाह को कानूनी स्वीकृति दी गयी आैर वह ऐसा करने वाला चौथा देश बना.
28= 2007 - पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने मुशर्रफ़ सरकार द्वारा बर्खास्त किये गए मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी को पद पर पुन: बहाली का निर्णय दिया.
29= 2008 - अमेरिकी विदेशमंत्री कोंडलिजा राइस ने भारतीय अमेरिकी डॉक्टर जयन्त पाटिल के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी.
30= 2012 - मेक्सिको के नयारित में एक बस हादसे में 21 लोग मारे गये जबकि 29 घायल हो गये.
आईये अब जानते हैं यहाँ 20 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= महान विजेता सिकंदर का जन्म 356: ईसा पूर्व हुआ था.
2= हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र कुमार का जन्म 20 जुलाई 1929 हुआ था.
3= अरुणाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का जन्म 20 जुलाई 1969 हुआ था.
4= भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध तथा प्रतिभाशाली अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 हुआ था.
20 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= आधुनिक हिन्दी साहित्य के शीर्ष निर्माताओं में से एक बालकृष्ण भट्ट का निधन 20 जुलाई 1914 हुआ था.
2= असम राज्य के प्रथम असहयोगी और असम में कांग्रेस के संस्थापकों में से एक चन्द्रनाथ शर्मा का निधन 20 जुलाई 1922 हुआ था.
3= भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त का निधन 20 जुलाई 1965 हुआ था.
4= प्रसिद्ध पार्श्वगायिका गीता दत्त का निधन 20 जुलाई 1972 हुआ था.
- More Article: ब्रूस ली के 55 विचार / 55 Famous Quotes Of Bruce Lee
5= जीट क्वींडो मार्शल आर्ट आंदोलन संस्थापक, अभिनेता, निर्देशक ब्रूस ली का निधन 20 जुलाई 1973 हुआ था.
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 20 जुलाई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
20 July Aaj Ka Itihaas, 20 July Itihas, आज का इतिहास, 20 जुलाई का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 20 जुलाई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 20 July in hindi,