जुलाई का इतिहास / 12 July Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं "12 जुलाई के इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "12 July Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 12 जुलाई के इतिहास के पन्ने को / 12 July Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 12 जुलाई के इस इतिहास के पन्ने में.
12 July Day In Indian And World History Important Event
जुलाई का इतिहास / 12 July Aaj Ka Itihaas
1= 1489 - दिल्ली के सुल्तान बहलोल खान लोदी की मौत.
2= 1674 - शिवाजी ने ईस्ट ऑफ इंडिया कंपनी से समझौता किया.
3= 1812 - जनरल हुल के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने कनाडा पर हमला किया.
4= 1918 - टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में विस्फोट. 500 मरे.
- More article: मदर टेरेसा के 34 अनमोल विचार
5= 1943 - प्रोचोरोवका की लड़ाई में रूस ने नाजियों को हराया 12000 मरे.
6= 1973 - आज ही के दिन अमेरिका के नेशनल पर्सनेल रिकॉर्ड्स सेंटर के ऑफिस में आग लगी थी.
7= 1879 - बुल्गारिया में नेशनल गार्ड्स यूनिट की स्थापना हुई थी.
8= 1990 - आज ही के दिन सोवियत नेता और रूसी संसद के अध्यक्ष बोरिस येल्तसिन ने सोवियत कम्यूनिस्ट पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
9= 1290 - किंग एडवर्ड के आदेश पर यहूदियों को इंग्लैंड से निकाला गया.
10= 1993: जापान में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 160 लोगों की मौत हो गई थी.
11= 1994 - फ़िलिस्तीनी मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासर अराफात 27 वर्षों का निर्वासित जीवन जीने के बाद गाजा पट्टी में आये.
12=1998 - 16वें विश्वकप फ़ुटबाल के फ़ाइनल में फ़्रांस ने ब्राजील को 3-0 से हराया.
13=2001 - भारत और बांग्लादेश अगरतल्ला और ढाका के बीच 'मैत्री' बस सेवा प्रारम्भ.
14= 2003 - उत्तर और दक्षिण कोरिया परमाणु हथियार मुद्दे पर बातचीत के लिए सहमत.
15= 2005 - मशहूर क्रिकेट अंपायर डेविड शेफर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर्मेंट लिया था.
16= 2006 - इस्रायल ने अपने दो सैनिकों के बंधक बनाये जाने के बाद लेबनान पर हमला किया.
आईये अब जानते हैं यहाँ 12 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
- More article: सुभाष चन्द्र बोस के 45 कथन
1= हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखक दुर्गा प्रसाद खत्री का जन्म 12 जुलाई 1895 को हुआ था.
2= हिन्दी फ़िल्मों के निर्देशक बिमल राय का जन्म 12 जुलाई 1909 को हुआ था.
3= भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल का जन्म 12 जुलाई 1982 को हुआ था.
12 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= प्रख्यात साहित्यिक संस्था ‘प्रसाद परिषद’ के भूतपूर्व सभापति विश्वनाथ प्रसाद मिश्र का निधन 12 जुलाई 1982 को हुआ था.
2= हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता राजेंद्र कुमार का निधन 12 जुलाई 1999 को हुआ था.
3= हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने नायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता प्राण का निधन 12 जुलाई 2013 को हुआ था.
4= विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता दारा सिंह का निधन 12 जुलाई 2012 को हुआ था.
12 जुलाई को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 12 जुलाई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
12 July Aaj Ka Itihaas,जाने 12 जुलाई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 12 जुलाई का इतिहास, 12 July Itihas, आज का इतिहास, Aaj Ka Itihas, history of 12 July in hindi,