7 जून का इतिहास / 7 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 7 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 7 जून के इतिहास के पन्ने को / 7 June - Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 7 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
7 June Day In Indian And World History
1 = बक्सर के निकट 7 जून 1539 को हुयी चौसा की लड़ाई में अफ़गान शेरशाह सूरी ने मुग़ल बादशाह हुमायूँ को हराया था.
2 = इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा 7 जून 1557 को की थी.
3 = महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ़्रीका में पहली बार 7 जून 1893 को सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया.
4 = फ्रांस के 14 वें राजा 7 जून 1654 को लुई बने.
5 = भारत का दूसरा उपग्रह भास्कर प्रथम का 7 जून 1989 को सोवियत रॉकेट से प्रक्षेपण किया गया था.
6= लंदन में 7 जून 1780 को हुए एंटी-कैथोलिक दंगे में लगभग 100 लोगों की मौत हुयी.
7= अंतरिक्ष की कक्षा में सबसे लम्बे समय तक रहने वाले अंतरिक्ष यात्री बने अमेरिकी नार्मन थैगार्ड 7 जून 1995 को .
8= फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता में पुरुष एकल ख़िताब को 7 जून 1998 में स्पेन के कार्लोस मोया ने जीता.
9= माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी को दो भागों में बांटने का निर्देश 7 जून 2000 को एक अमेरिकी अदालत द्वारा दिया गया.
10= इस्रायली मंत्रिमंडल ने 7 जून 2004 को गाजा क्षेत्र से बस्तियाँ हटाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी दी.
11= नेपाल को आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए 7 जून 2006 को भारत द्वारा एक अरब रुपये देने का निर्णय लिया.
आईये अब जानते हैं यहाँ 7 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1 = भारत के जाने माने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति का जन्म 7 जून 1974 को मद्रास में हुआ था.
2= प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दू लेखक ख़्वाजा अहमद अब्बास का जन्म 7 जून 1914 को हरियाणा के पानीपत जिले में हुआ था.
7 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1 = मु्ग़ल बादशाह शाहजहाँ की बीबी मुमताज़ बेगम की मृत्यु 7 जून 1631 को हुयी थी.
7 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार
0 = xxxxx
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 7 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..