6 जून का इतिहास / 6 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 6 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
दोस्तों आज जानते हैं 6 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 6 जून के इतिहास के पन्ने को / 6 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 6 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
6 June Day In Indian And World History
1= छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक 6 जून 1674 को रायगढ़ के किले में हुआ था. और साथ ही उन्हें छत्रपति की उपाधि भी मिली थी.
2= इस्रायली सेना ने 6 जून 2002 को रामल्ला में फ़िलिस्तीनी नेता यासिर अराफात के मुख्यालय पर हमला किया था.
3=शाही हत्या कांड के प्रत्यक्षदर्शी रिश्तेदार राजीव शाही ने 6 जून 2001 को प्रेस बयान में कहा गोलियाँ दीपेन्द्र ने ही चलाई थीं,
4= अमेरिका के ईस्ट क्लीवलैंड में 6 जून 1916 को महिलाओं को वोट का अधिकार दिया गया था.
5= भारत और पाकिस्तान ने 6 जून 2005 को ईरान गैस पाइप लाइन योजना को मंजूरी दी और अपनी सहमति जताई.
6= फिनलैंड ने बोलशेविक के खिलाफ 6 जून 1919 को युद्ध की घोषणा की थी.
7= 6 जून 2007 दक्षिण अफ़्रीका की नस्ल विरोधी नेता विनी मैडिकिजेला मंडेला के कनाडा प्रवेश पर रोक लगी.
8= इजरायली सेना ने गाजा पर 6 जून 1967 को कब्जा किया था.
9= पाकिस्तान में 6 जून 1995 को बाल अपराधियों को कोड़े से मारना और उन्हें फ़ांसी देने जैसी सज़ा पर प्रतिबंधित लगाया गया.
10= बैंकॉक में 6 जून 1997 को भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और थाईलैंड ने मिलकर 'बिस्टेक' नामक आर्थिक सहयोग समूह का एक गठन किया.
आईये अब जानते हैं यहाँ 6 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ.
1= कन्नड भाषा के एक जाने माने साहित्यकार मास्ती वेंकटेश अयंगार का जन्म 6 जून 1891 को कर्नाटक के कोलार जिला के होंगेनल्ली नामक ग्राम में हुआ था.
2= फिल्मों के प्रसिद्द अभिनेता, निर्माता व निर्देशक सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को पंजाब के झेलम जिला स्थित खुर्दी नामक गाँव में हुआ था. इनका असली नाम बलराज दत्त था.
3= तेलुगू फिल्म अभिनेता प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता डी. रामानायडू का जन्म 6 जून 1936 को आन्ध्र प्रदेश के प्रकाशम ज़िले में स्थित कारंचेडू गाँव में हुआ था.
4=भारत के प्रसिद्ध एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा का जन्म 6 जून 1939 को पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित नांगली गांव में हुआ था.
5= इंडोनेशियाई स्वतंत्रता आंदोलन के नेता और इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो का जन्म 6 जून 1901 को हुआ था,
6= भारतीय उर्दू शायर शौक़ बहराइची का जन्म 6 जून 1884 को हुआ था. उनका वास्तविक नाम 'रियासत हुसैन रिज़वी' था.
7= ब्रिटिशकालीन भारत में सिविल सेवा के अधिकारी एवं राजनैतिक सुधारक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापकों में से एक ह्यूम, ए. ओ. का जन्म 6 जून 1829 को हुआ था.
8= हिन्दी के जानेमाने प्रसिद्ध उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का जन्म 6 जून 1955 को उत्तरप्रदेश के मेरठ जिलेमे हुआ .
9= हिन्दी सिनेमा के एक प्रसिद्ध गीतकार राजेन्द्र कृष्ण का जन्म 6 जून 1919 को हुआ था.
6 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1= xxxxxxx
6 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार
1= घल्लूघारा दिवस (पंजाब)
2= अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आई.ओ.सी.) स्थापना दिवस
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 6 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..