4 जून का इतिहास / 4 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 4 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.![]() |
जाने 4 जून के इतिहास के पन्ने को / 4 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 4 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
More article
- 65+ Best - Girls Hindi Attitude Dialogues Status 2019
- 55+ Best - Cute Love Status in Hindi - Facebook Status in Hindi
- 60+ Latest Khatarnak Attitude Status in Hindi - 2019
- True Love Status in Hindi - न्यू लव शायरी
4 June Day In Indian And World History
1= नेपाल के शाही परिवार की 1 जून 2001 को हुयी हत्याकांड की न्यायिक जांच के लिए एक आयोग को गठित गया.
2= ज्ञानेन्द्र की ताजपोशी को लेकर 4 जून 2001 को हिंसा भड़की.
3= 4 जून 2003 को मिस यूनीवर्स-2003 बनीं डोमीनिक गणराज्य की 18 वर्षीय सुन्दरी एमीलिया वेगा
4= लालकृष्ण आडवाणी ने कराची में 4 जून 2005 को मोहम्मद जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति के रूप में बताया.
5= यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने 4 जून 2006 को स्वतंत्रता की घोषणा की थी.
6= वर्ष 2006 का जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लुला डि सिल्वा को 4 जून 2007 को प्रदान किया गया था.
7= 25 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को भी पारिवारिक पेंशन योजना का लाभ देने के लिए हरियाणा सरकार 4 जून 2008 को घोषणा की थी.
8= बराक ओबामा ने न्यूयार्क की सीनेटर हिलेरी क्लिंटन को पछाड़ते हुए 4 जून 2008 को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल की थी.
9= हेनरी 4 जून 1039 को रोम के तृतीय सम्राट बने थे.
10=अमेरिका और मैक्सिकन की बीच 4 जून 1845 को युद्ध शुरू हुआ था.
11= द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकन आर्मी ने 4 जून 1944 को रोम में प्रवेश किया था.
12= मालदीव ने 4 जून 1964 को अपने संविधान का निर्माण किया था.
आईये अब जानते हैं यहाँ 4 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध अदाकाराओं में से एक नूतन का जन्म 4 जून 1936 को हुआ था. नूतन ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत 1950 से शुरू की थी और उस समय स्कूल में ही पढ़ती थी.
2= भारत के द्वितीय प्रधान मन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के द्वितीय पुत्र और भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक अनिल शास्त्री का जन्म 4 जून 1948 को लखनऊ में हुआ था.
3= रिलायंस समूह के अध्यक्ष और प्रसिद्ध व्यवसायी अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ था.
4= हिंदी और मराठी फिल्म अभिनेता अशोक सराफ का जन्म 4 जून 1947 को हुआ था.
5= अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का जन्म 4 जून 1975 को कैलिफ़ोर्निया में हुआ था.
4 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1=चीन के उपप्रधानमंत्री रहे हांग चू का निधन 4 जून 2007 को हुआ था.
4 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 4 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
जाने 4 जून के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 4 June Aaj Ka Itihaas, 4 June Day In Indian And World History, 4 जून का इतिहास, 4 June Itihas, 4 जून का इतिहास / 4 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
More article