24 May Day In Indian And World History
दोस्तों जैसा की हम जानते हैं की हमारा बिता हुआ कल हमारा इतिहास हैं. इसी तरह हर एक का बिता हुआ कल इतिहास हैं. यह आर्टिकल "आज के इतिहास" पर लिख रहा हु खास कर आप के लिए और इस आर्टिकल में आप जान सकेंगे की देश और विदेश में ऐसी कौन कौन सी, सुखद और दुखद जैसी घटनाये घटित हुयी जो आज के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी.![]() |
24 May Day In Indian And World History |
दोस्तों आज यह "इतिहास के पन्ने" का पहला कालम हैं. आज से इस कालम की शुरुआत की जा रही हैं आप के अपने ब्लॉग www.Wahh.in पर. इस कालम का एक मात्र यह उद्देश्य की देश और विदेश में होने वाली तमाम प्रमुख घटनाओ की हो. हम जान सके की आज की तारीख में क्या क्या घटित हुआ देश और विदेश में.. आशा करता हु की आप सभी को हमारा ये छोटा सा प्रयास पसंद आएगा..
तो दोस्तों आईये करते हैं सफ़र आज के दिन हुए सुखद और दुखद घटनाओं का "इतिहास के पन्ने" के साथ... और जानते हैं 24 मई के दिन होने वाली देश और विदेश की कुछ खास घटनाओं के बारे और कुछ सुनहरे पल तो कुछ अनहोनी घटनाओं के बारे में.....
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 24 मई के इस इतिहास के पहले पन्ने में
24 मई का इतिहास
1= मीना (सऊदी अरब) में 24 मई 1994 को हज को लेकर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान, अचानक हुयी भगदड़ के कारण 250 से भी अधिक हाजियों की मौत हो गयी थी..
2= 24 मई 2001 में 15 साल की उम्र में तेंबा त्शेरी शेरपा ने रचा इतिहास.. माउंट एवरेस्ट की छोटी पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बनकर.
3= 24 मई 2003 - इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन ने पश्चिम एशिया शांति योजना को स्वीकार किया..
4= रूस और अमेरिका ने मास्को की संधि पर 24 मई 2002 को हस्ताक्षर किये
5= विश्व के महान अविष्कारक थॉमस अल्वा एडिशन 24 मई 1915 को टेलीस्क्राइब का अविष्कार किया था..
6= मोबाइल फोन पर उत्तर कोरिया ने 24 मई 2004 को प्रतिबंध लगाया था.
7= सबसे पहली वातानुकूलित ट्रेन यात्रियों के लिए 24 मई 1931 अमेरिका के वाल्टमोर ओहियो मार्ग पर चलाई गई.
8= बंगलादेश में 24 मई 1985 में आये चक्रवाती तूफान से लगभग दस हजार लोग मरे थे.
9= मंगोलिया के राष्ट्रपति के रूप में 24 मई 2005 को एनबी इंकबेयर चुने गये.
10= 24 मई 1930 को एमी जॉनसन नामक महिला ने अकेले ही विमान उड़ाकर लंदन से ऑस्ट्रेलिया पहुंची.
10= 24 मई 1930 को एमी जॉनसन नामक महिला ने अकेले ही विमान उड़ाकर लंदन से ऑस्ट्रेलिया पहुंची.
आईये अब जानते हैं यहाँ 24 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैण्ड की महारानी के रूप में सिंहासन पर विराजमान महारानी विक्टोरिया का जन्म
24 मई 1819 को हुआ था... अपने उदार विचारों के कारण महारानी विक्टोरिया भारतीय लोगो में काफी प्रसिद्ध थीं..
2= अमेरिका में बनी गदर पार्टी के अध्यक्ष भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में करतार सिंह सराभा का जन्म २४ मई 1896 को हुआ था.. प्रसिद्ध क्रांतिकारी भगत सिंह करतार सिंह सराभा को अपना आदर्श मानते थे..
3= भारत के पूर्व 'भारतीय विदेश सचिव' रंजन मथाई का जन्म 24 मई 1952 तिरुवला, केरल में हुआ था..
4= माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल का जन्म 24 मई 1954 उत्तराखंड राज्य में स्तित उत्तरकाशी जिले के नकुरी गाँव में हुआ था.
5= बांग्ला कवि, संगीतज्ञ, संगीतस्रष्टा और दार्शनिक काजी नज़रुल इस्लाम का जन्म 24 मई 1899 की भारत के पश्चिम बंगाल के राज्य वर्धमान में स्तिथ आसनसोल जिले के गाँव चुरुलिया में एक दरिद्र मुसलिम परिवार में हुआ था..
6= अमेरिकी संगीतकार और नोबेल पुरस्कार विजेता बॉब डिलन का जन्म आज ही के दिन 24 मई, 1941 को मिनेसोटा में हुआ था. बॉब डिलन का असली नाम रोबर्ट ऐलन ज़िमरमैन है,,
7= मर्करी थर्मामीटर के जनक डैनियल गैब्रियल फैरेनहाइट का जन्म आज ही के दिन 24 मई 1686 में हुआ था.
8= चुम्बकीय शक्ति पर प्रथम रिसर्च करने वाले "विलियम गिलबर्ट" का भी जन्म आज ही के दिन 24 मई 1544 को हुआ था.
24 मई को दुनिया से अलविदा कह गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ
1= हिन्दी फ़िल्मों के जानेमाने प्रसिद्ध गीतकार और शायर मजरूह सुल्तानपुरी का निधन 24 मई 2000 को हुआ था.
2= प्रसिद्ध यूरोपिय खगोलशास्त्री व गणितज्ञ निकोलस कॉपरनिकस का निधन 24 मई 1543 को हुआ .
3= भारत के महान कुश्ती प्रशिक्षक (कोच) व पहलवान "गुरु हनुमान" का निधन 24 मई 1999 को हुआ.
2= प्रसिद्ध यूरोपिय खगोलशास्त्री व गणितज्ञ निकोलस कॉपरनिकस का निधन 24 मई 1543 को हुआ .
3= भारत के महान कुश्ती प्रशिक्षक (कोच) व पहलवान "गुरु हनुमान" का निधन 24 मई 1999 को हुआ.
4=अमेरीकी दासता विरोधी आंदोलन के प्रमुख नेता विलियम लायड गैरिसन 24 मई 1879 को हुआ..
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 24 मई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 24 मई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..