Type Here to Get Search Results !

जाने 27 जून के इतिहास के पन्ने को / 27 June Aaj Ka Itihaas

दोस्तों आज जानते हैं  "27 जून के इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "27 June Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
27-June-Aaj-Ka-itihaas-History
जाने 27 जून के इतिहास के पन्ने को / 27  June Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  27 जून के इस  इतिहास के पन्ने में.

जाने 27 जून के इतिहास के पन्ने को / 27  June Aaj Ka Itihaas

1= 1693 - लंदन में पहली महिला पत्रिका ‘लेडीज मरकरी’ का प्रकाशन.

2= 1759 - ब्रिटेन के सेना अधिकारी जनरल जेम्स वोल्फ ने क्यूबेक पर कब्जा जमाने की शुरुआत की. 

3= 1867 - बैंक ऑफ कैलिफाॅर्निया का संचालन शुरू. 

4= 1914 - अमेरिका ने इथोपिया के साथ वाणिज्य संधि पर हस्ताक्षर किये. 

5= 1940 - सोवियत सेना ने रोमानिया पर हमला किया. 

6= 1957 ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है. ये रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी.

7= 1957 - अमेरिका के लुसिआना और टेक्सास में आॅद्रे तूफान से 526 लोगों की मौत. 

8= 1964 - तीन मूर्ति भवन को नेहरू संग्रहालय बनाया गया. 

9= 1967 - लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम स्थापित किया गया. 

10= 1967 - भारत में निर्मित पहले यात्री विमान एचएस 748 को इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया. 

11= 1980 - इतालवी विमान के तेरीहिंस सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने से 81 लोगों की मौत. 

12= 1981 - कंबोडिया ने अपना संविधान अपनाया. 

13= 1983 - नासा ने अंतरिक्ष यान एस -205 लांच किया. 

14= 1998 - मलेशिया में कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोला गया.

15= 2002 - जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत. 

16= 2003 - संयुक्त राज्य अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध रद्द. 

17= 2004 - अमेरिका और यूरोपीय संघ ने जी.पी.एस. गैलेलियो के विकास में सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये. 

17= 2005 - ब्रिटेन ने भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया. 

18= 2006 - गुयेन मिन्ह ट्रयेट वियतनाम के राष्ट्रपति चुने गये. 

19= 2007 - जेम्स गार्डन ब्राउन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभाला.  

20= 2007 - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महारानी एलिजाबेथ को अपना त्याग पत्र सौंपा.

21= 2008 - माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

22= 2008 - भारत व पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने के लिए आ रही रुकावटों को हल किया. 

जाने 27 जून के इतिहास के पन्ने को / 27  June Aaj Ka Itihaas

आईये अब जानते हैं  यहाँ 27 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays

1= राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म  1838 में हुआ था.

2= जर्मनी के मशहूर गर्भविज्ञानी हैंस स्‍पेमैन का जन्‍म 1869 में  हुआ था.

3= तमिल भाषा के साहित्यकार अकिलन का जन्‍म 1922  में  हुआ था.

4=   300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले संगीतकार आरडी बर्मन का जन्म 1939 में हुआ था.

5= भारतीय पत्रकार पूर्णिमा वर्मन का जन्‍म 1955 में  हुआ था.

6= उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पीटी ऊषा का जन्‍म 1964 हुआ था.
27 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  Famous Deaths
1= सिख सम्राज्‍य के संस्‍थापक पंजाब के महाराज रंजीत सिंह का निधन 1893 में हुआ था. 

2= भारतीय सेना के भूतपूर्व अध्यक्ष सैम मानेकशॉ का निधन 2008 में हुआ था. बताते चले की जिनके नेतृत्व में भारत ने सन 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त की थी.
27 जून को मनाये जाने वाले  महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार  Important Days
1= विश्व मधुमेह दिवस

More articleजाने जून में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 27  जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..

जाने 27 जून के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 27 June Aaj Ka Itihaas, 27 जून का इतिहास, 27 June Itihas, 27 June Aaj Ka Itihaas, आज का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, history of 27 june in hindi,


Top Post Ad