दोस्तों आज जानते हैं "28 जून के इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "28 June Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 28 जून के इतिहास के पन्ने को / 28 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 28 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
जाने 28 जून के इतिहास के पन्ने को / 28 June Aaj Ka Itihaas
1= 1748 - एम्सटरडेम में दो लाेगों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिये जाने के विरोध में भडके दंगो में 200 से अधिक लोग मारे गए.
2= 1820 - टमाटर को बिना जहर वाली सब्जी साबित किया गया.
3= 1838 - ब्रिटेन की महारानी क्वीन विक्टोरिया की ताजपोशी लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में की गयी.
4= 1846 - एंटोइन जोसेफ सैक्स ने सैक्सोफोन का पेटेंट कराया.
5= 1941 - जर्मनी और रोमानिया के सैनिकों ने रूसी साम्राज्य के बेस्सारेबिया प्रांत की राजधानी किशिनेव में 11 हजार यहूदियों को हत्या कर दी.
6= 1941 - जर्मनी की सेना ने पोलैंड के गैलिसिया पर कब्जा जमाया.
7= 1956 - पोलैंड के पोज़नेन में दंगे भड़कने से 38 लोग मारे गये.
8= 1960 - वेल्स के मोनमाउथशर की एक कोयला खदान में गैस से हुए धमाके में 37 खनिकों की मौत हो गई.
9=1919 - में वर्साय शांति संधि पर दस्तखत के साथ आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध का अंत हुआ.
10= 1981 - ईरान में एक हमले में 74 सरकारी अधिकारियों की मौत हो गयी।
11= 1981 - चीन ने कैलाश और मानसरोवर के लिये सड़क मार्ग खोला.
12= 1999 - रूमानिया ने अपनी वायु सेना में रूसी विमानों की उड़ान पर रोक लगाई.
13= 2003 - इस्रायल-फ़िलिस्तीन पश्चिम एशिया में खून-ख़राबा रोकने के लिए क़दम उठाने पर सहमत.
14= 2004 - अमेरिकी गठबंधन की सेना ने ईराक की अंतरिम सरकार को संप्रभुता सौंपी.
15= 2004 - इराक की राजधानी बग़दाद में एक छोटे से समारोह में अमेरीका ने इराक के शासन की बागडोर दोबारा इराकी लोगों को सौंप दी.
16= 2004 - तुर्की के इस्तांबुल में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का 17वां शिखर सम्मेलन शुरु हुआ.
17= 2005 - रूस द्वारा ईरान के लिए छह परमाणु रिएक्टर बनाने की घोषणा.
18= 2008 - बैंक आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक टी. एस. नारायण स्वामी को इण्डियन बैंकर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया.
19= 2008 - वेतन आयोग ने पत्रकार व ग़ैरपत्रकार कर्मचारियों को 8 जनवरी, 2008 को मूल वेतन पर 30% की अन्तरिम राहत देने की सिफ़ारिश की.
20=2008 - लंदन में एक समारोह में नासिरा शर्मा को उनके उपन्यास कुईयां जान के लिए 14वां अंतर्राष्ट्रीय इंदुशर्मा कथा सम्मान प्रदान किया गया.
21= 2010 - हावड़ा से मुंबई (कुर्ला) जा रही मिदनापुर ज़िले में हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी की ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे 149 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए.
22= 2012 - इराक में सिलसिलेवार बम धमाके में 14 लोग मारे गये और 50 घायल हो गये.
आईये अब जानते हैं यहाँ 28 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= प्रसिद्ध बाँग्ला लेखक और देश के राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म 1838 में हुआ था.
2= हिन्दी के समाचार पत्र 'दैनिक आज' के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी शिवप्रसाद गुप्त का जन्म 1883 में हुआ था.
3= 17 भाषाओं का ज्ञान रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का जन्म 1921 में हुआ.
4= भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा का जन्म 1976 में हुआ.
5= भारत के ऊँची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु का जन्म 1995 में हुआ .
28 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= जाफना के पूर्व प्रधानमंत्री किची मियाजावा का निधन 2007 को हुआ था.
2= प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस का निधन 1972 को हुआ था.
3= भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार व उपन्यासकार अमर गोस्वामी का निधन 2012 को हुआ था.
28 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days1= ग़रीब दिवस (पी. वी. नरसिंह राव का जन्म दिवस)
- More article: जाने जून में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 28 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
जाने 28 जून के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 28 June Aaj Ka Itihaas, 28 जून का इतिहास, 28 June Itihas, 28 June Aaj Ka Itihaas, आज का इतिहास, Aaj Ka Itihas, history of 28 june in hindi,