Type Here to Get Search Results !

जाने 2 जून के इतिहास के पन्ने को / 2 June Aaj Ka Itihaas

जाने 2 जून के इतिहास के पन्ने को / 2 June  Aaj Ka Itihaas

दोस्तों आज जानते हैं 2 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये
2-June-Aaj-Ka-itihaas-History
जाने 2 जून के इतिहास के पन्ने को / 2 June  Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  2 जून के इस  इतिहास के पन्ने में.
2 June Day In Indian And World History
1= मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में स्थित विश्व की सबसे ऊँची इमारत पेट्रोनास ट्रिवन टावर्स को 2 जून 2000 को दर्शकों के लिए खोला गया था.  
2= उक्रेन अपने अंतिम परमाणु युद्धास्त्र रूस को 2 जून 1996 सौंपने के बाद परमाणु मुक्त देश बना.

3= 2003 - म्यांमार की जनतांत्रिक नेता आन सांग सूची की 2 जून 2003 में  गिरफ़्तारी के विरोध को लेकर देश की सभी शिक्षण संस्थाएँ बंद कर दी.

4= 2 जून 2004 मिस यूनिवर्स बनीं ऑस्‍टेलिया की ब्‍यूटी क्‍वीन, मॉडल, एक्‍ट्रेस और टीवी होस्‍ट जेनिफर हॉकिन्‍स 

5= दाऊद इब्राहीम तथा उसके संगठन पर अमेरिका ने 2 जून 2006 को प्रतिबंध लगाया


6= ब्रिटिश राजगद्दी पर 2 जून 1953 को महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की ताजपोशी की गयी थी . 

7= 2 जून 2008 को थल सेना की चिकित्सा सेवा के महानिशेदक के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल नरेश कुमार परमार को नियुक्त किया गया था. 


8= अमरीका का पहला अंतरिक्ष यान 2 जून 1966 को चांद की ज़मीन पर सफलतापूर्वक उतरा था.

9= ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री  के रूप में लगातार तीसरी बार 2 जून 1909 एलफ्रेड डेकिन चुने गए.

10= 2 जून 2008 में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रहे अजय विश्नोई ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था 

11= टाटा मोटर्स लिमिटेड ने फोर्ड मोटर कम्पनी के दो ब्रांड 'जगुआर' और 'लैंड' रोवर के अधिग्रहण का सौदा 2 जून  2008  को पूरा किया 

12= तेलंगाना भारत के 29वें  राज्य के रूप में 2 जून 2014 को बना था. 


13= लंदन में पार्लियामेंट पर 2 जून 1780 को कैथोलिक विरोधी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया.


13= रेडियो को अपने नाम पर पेटेंट कराने के लिये जी मार्कोनी  के आवेदन को 2 जून 1896 में स्वीकार कर लिया गया था.



14= अमेरिका के सिनसिनाटी में 2 जून 1983 को  एयर कनाडा के DC-9 विमान में लगी आग  से 23 लोगों की मौत हो  गयी थी.  
15= उत्तरी स्कॉटलैंड में 2 जून 1994 को  चिनूक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमे  29 लोगों की मौत गयी थी. 

16= अमेरिका में 2 जून 1851 को पहली बार मैन प्रांत में मद्यपान निषेध कानून को लागू किया गया था. 

17= भारत के विभाजन की घोषणा की 2 जून 1947 को लार्ड लुई माउंटबेटन ने की थी.

18= माणिकटोला बम कांड के मामले में  2 जून 1908 श्री अरविंदो को गिरफ्तार किया गया था, 


आईये अब जानते हैं  यहाँ 2 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= भारतीय जनता पार्टी' के नेता और पूर्व  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके बाबूलाल गौर का जन्म 2 जून  1930 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले में हुआ था. 

2= प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशकों में से एक मणिरत्नम का जन्म 2 जून  1955 को तमिलनाडु के मदुरई में हुआ था.


3=  बॉलीवुड अभिनेता शत्रुधन सिन्हा की सपुत्री  बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 को बिहार के पटना जिले में हुआ था.

4= अमेरिकी तैराक और अभिनेता जॉनी वेसमुलर का जन्म 2 जून 1904 में हुआ था.

5=  इन्फोसिस के सह अध्यक्ष और संस्थापक सदस्यों में से एक नन्दन नीलेकणी का जन्म 2 जून  1955 कर्नाटक में हुआ था. बताते चले की इन्हें भारत सरकार द्वारा सन् 2006  में विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था

6=  भारत की प्रथम तीरंदाज़ महिला खिलाड़ी डोला बनर्जी का जन्म 2 जून  1980 को झारखंड में हुआ था बताते चले की इन्हें अर्जुन पुरस्कार' से 2005 में 'सम्मानित भी  किया गया था.  



2 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 

1= भारतीय राजनीतिज्ञ एवं ब्रिटिश भारत उड़ीसा प्रान्त के मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास का निधन 2 जून  1984 में हुआ था. जोकि 1962 से लेकर 1967 ताल वे  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे 


2= प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक राज कपूर  का निधन 2 जून  1988 को हुआ था.


3= अखिल भारतीय गायत्री परिवार के  संस्थापक समाज सुधारक, मनीषी पंडित श्री राम शर्मा का निधन 2 जून 1990 में हुआ था. 

4= भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक साहित्य एवं शिक्षा के लिए 1955 में पद्म भूषण से अलंकृत प्राण कृष्ण पारिजा का निधन 2 जून  1978 को हुआ था.

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 2 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 


जाने 2 जून के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 2 June Aaj Ka Itihaas, 2 June Day In Indian And World History,  2 जून का इतिहास, 2 June Itihas, 



Top Post Ad