Type Here to Get Search Results !

जाने 31 मई के इतिहास के पन्ने को / 31 May Aaj Ka Itihaas

31 May Day In Indian And World History

दोस्तों आज जानते हैं 31 मई  को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
31-May-Aaj-Ka-itihaas-history
31 May Aaj Ka itihaas History

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  31  मई  के इस  इतिहास के पन्ने में.   
जाने 31 मई के इतिहास के पन्ने को / 31  May Aaj Ka Itihaas

1= भारत में पहला डाक सेवा कार्यालय 31 मई 1774 प्रारंभ किया गया. 

2= मुम्बई (तत्कालीन बंबई ) में सर्वप्रथम 31 मई 1867 को प्रार्थना समाज की स्थापना की गयी. 

3= 31 मई 1878 को जर्मनी के युद्धपोत एसएमएस ग्रोसर करफर्स्ट के डूबने से 284 लोगों की मौत हुयी.

4= अमेरिका के पेनसिल्वेनिया स्थित जॉन्सटाउन में 31 मई 1889 को आई भीषण बाढ़ में  लगभग 2209 लोगों की मौत हुयी.  

5= पहली बार टैक्सी सेवा की शुरुआत 31 मई 1907 को अमेरिका के न्यूयार्क शहर में हुयी 

6= पाकिस्तान के क्वेटा शहर में  31 मई 1935 को आये भीषण भूकंप में  50 हजार से अधिक लोगों की जान गयी

7= विश्व की तीसरी सबसे ऊँची पर्वत शिखर कंचनजंगा पर भारतीय सेना के एक दल ने 31 मई 1977 को पहली बार चढाई की थी. 

8= नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में 31 मई 1999 को कृष्ण प्रसाद भट्टराई ने शपथ ग्रहण किया था.

9= 100 मीटर दौड़ मात्र 9.72 सेकंड में पूरी करके विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट ने 31 मई 2008 को विश्व रिकार्ड बनाया.

10= 31 मई 1996  को इजरायल के प्रधानमंत्री बने बेंजामिन नेतान्याहू   

11=पहली बार मिकी माउस का बोलता हुआ कार्टून 31 मई 1929 कार्निवाल किड को रिलीज किया गया.


12= भारत में मान्यता प्राप्त हर प्राइवेट स्कूल में ग़रीब बच्चों के लिए 31 मई 2010 को 25 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने का क़ानून बनाया गया.

आईये अब जानते हैं  यहाँ 31 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...

1= मुग़ल सम्राट जहाँगीर की बीबी नूरजहाँ का जन्म 31 मई 1577 को हुआ था. नूरजहाँ का असली नाम 'मेहरुन्निसा' था.

2= सम्मोहन की कला को एक वैज्ञानिक आधार प्रदान करने वाले एब्बे फारिया  का जन्म 31 मई 1756 को हुआ था. 

3= भारत की वीरांगनाओं में से एक मालवा साम्राज्य की मराठा होल्कर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जन्म 31 मई 1725 को हुआ था.  

4= मराठी रंगमंच में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध नाटककार अण्णा साहेब किर्लोस्कर का जन्म 31 मई 1843 को  महाराष्ट्र के बेलगाँव जिले के एक गाँव में हुआ था.

5=जानेमाने पत्रकार, आउटलुक पत्रिका के संस्थापक एवं मुख्य संपादक विनोद मेहता का जन्म 31 मई 1942 को रावलपिंडी में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है.

31 मई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 
1= देशभक्त, शिक्षाविद, अध्यापक, वैज्ञानिक एवं लेखक पूर्णसिंह का निधन 31 मई 1931 को हुआ था. 

2= पंजाब में होशियारपुर के बस्ती गाँव में जन्मे प्रसिद्ध समाज सुधारक और हिन्दी के लेखक संतराम बी. ए. का निधन 31 मई 1988 में हुआ था. 

3= स्वतंत्रतासंग्राम सेनानी, राजनेता, पत्रकार एवं साहित्यकार साथ ही  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्रा का निधन 31 मई 1988 को हुआ था 

4= हिन्दी फिल्म संगीत के इस भीष्म पितामह कहे जाने  वाले अनिल बिस्वास  का निधन 31 मई 2003 को हुआ था, 

जाने 31 मई को मनाये जाने वाले विशेष दिवस

1=  विश्व धूम्रपान निषेध दिवस - 31 May World No Tobacco Day

31-may-World-No-Tobacco-Day
31 May World No Tobacco Day

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 31 मई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..

जाने 31 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 31 May Aaj Ka Itihaas, 31 May Day In Indian And World History,  31  मई का इतिहास, 31 May Itihas,  

Top Post Ad