30 May Day In Indian And World History
दोस्तों आज जानते हैं 30 मई को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.![]() |
30 May Aaj Ka Itihaas History |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 30 मई के इस इतिहास के पन्ने में.
जाने 30 मई के इतिहास के पन्ने को / 30 May Aaj Ka Itihaas
1 = 30 मई 1987 को गोवा को 26 वाँ राज्य बनने का दर्जा मिला और इसी दिन भारत के 25 वें राज्य के रूप में घोषणा की गयी.
2 = अफ़ग़ानिस्तान में आये 30 मई 1998 को भीषण भूकम्प से लगभग 5000 लोगों के के मरने की दर्दनाक घटना सामने आई.
3 = 30 मई 1998 छठा परमाणु परीक्षण पकिस्तान द्वारा किया गया था .
4 = नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में रहे लोकेन्द्र बहादुर चंद ने 30 मई 2003 को अपना इस्तीफ़ा दिया.
5 = सऊदी अरब में 30 मई 2004 को बंधक संकट को समाप्त किया लेकिन 2 भारतीयों समेत 22 लोगो की हत्या कर दी थी.
6 = तालिबान ने 30 मई 2008 को अफ़ग़ानिस्तान के एक ज़िले पर अपना क़ब्ज़ा किया.
आईये अब जानते हैं यहाँ 30 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1 = भारतीय सिनेमा' में अपने समय के ख्याति प्राप्त पटकथा और कहानी लेखक पण्डित मुखराम शर्मा का जन्म 30 मई 1909 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था.
2 = पद्म श्री से सम्मानित हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता परेश रावल का जन्म 30 मई, 1950 को मुम्बई में हुआ था.
2 = भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन' के पुरोधा, मानवता के पुजारी और राष्ट्रवाद के अग्रदूत उमाशंकर दीक्षित 'का निधन 30 मई 1991 में हुआ था.
3 = फ़्रांसिसी महान दार्शनिक इतिहासकार और कवी तथा नाटकार वोल्टेयर का निधन आज ही के दिन 30 मई 1778 में हुआ था.
4 = आधुनिक हिन्दी साहित्य के सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि डॉ रामविलास शर्मा का निधन 30 मई 2000 को हुआ था .
5= बंगाली फिल्म निर्देशक लेखक और अभिनेता रितुपर्णो घोष का निधन 30 मई 2013 को हुआ था.
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 30 मई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
जाने 30 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 30 May Aaj Ka Itihaas, 30 May Day In Indian And World History, 30 मई का इतिहास, 30 May Itihas,
2 = पद्म श्री से सम्मानित हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता परेश रावल का जन्म 30 मई, 1950 को मुम्बई में हुआ था.
30 मई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.1 = सिखों के 5वे गुरु, शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज गुरु अर्जन देव जी 30 मई 1606 को अपने शरीर त्याग दिया था.
2 = भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन' के पुरोधा, मानवता के पुजारी और राष्ट्रवाद के अग्रदूत उमाशंकर दीक्षित 'का निधन 30 मई 1991 में हुआ था.
3 = फ़्रांसिसी महान दार्शनिक इतिहासकार और कवी तथा नाटकार वोल्टेयर का निधन आज ही के दिन 30 मई 1778 में हुआ था.
4 = आधुनिक हिन्दी साहित्य के सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि डॉ रामविलास शर्मा का निधन 30 मई 2000 को हुआ था .
5= बंगाली फिल्म निर्देशक लेखक और अभिनेता रितुपर्णो घोष का निधन 30 मई 2013 को हुआ था.
जाने 30 मई को मनाये जाने वाले विशेष दिवसजुगलकिशोर सुकुल द्वारा प्रकाशित दुनिया का पहला हिन्दी साप्ताहिक पत्र "उदन्त मार्तण्ड" का प्रकाशन आज ही के दिन 30 मई 1826. में कलकत्ता से हुआ था. और इस पहले साप्ताहिक पत्र (अखबार) के प्रकाशन वाले दिन को ही पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. क्युकी भारत के इतिहास में आज का दिन हिंदी पत्रकारिता का सबसे प्रमुख और बड़ा दिन हैं..
![]() |
Hindi Patrakarita Divas 30 May 1826 |
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 30 मई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
जाने 30 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 30 May Aaj Ka Itihaas, 30 May Day In Indian And World History, 30 मई का इतिहास, 30 May Itihas,