Type Here to Get Search Results !

फ्री में गूगल ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाये

How to Create a  Blog in Hindi

दोस्तों आज कल नेट का ही दौर चल रहा हैं. और हर लोग चाहते हैं की घर बैठे पैसे कमाना. और घर बैठे पैसे कमाने का एक मात्र जरिया हैं Online Money Earning और आप ऑन लाइन नेट के द्वारा ही पैसे कमा  सकते हैं. ये तो सही हैं की ऑन लाइन पैसे कमा सकते लेकिन आप के दिमाग में फिर एक सवाल आता वो कैसे ?
दोस्तों Online Money Earning आप चाहे अपना खुद का ब्लॉग बना कर कर या Youtube पर अपना चैनल बना के या और भी बहुत से जरिये हैं जिनके बारे में हम बाद में बात करते हैं...
Free-Me-Banaye-Apana-Blog

फ्री में बनाये अपना खुद का ब्लॉग 

Free Me Banaye Apana Blog,

जहा तक सवाल हैं सबसे अच्छा तरीका अपना खुद का एक ब्लॉग बना के और उसमे कुछ नयी खास जानकारी डाल कर पैसे को कमा सकते हैं. बस आप को नेट युजरो को पसंद की जानकारी को पोस्ट करे. जिससे वो आप के ब्लॉग पर आये. और आप के ब्लॉग की ट्रैफिक ज्यादा से ज्यादा बढे.
तो दोस्तों आज का विषय हैं उन नए लोगो के लिए जो फ्री में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं. और ब्लॉगर की दुनिया में प्रवेश करना चाहते हैं.. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप को फ्री में ब्लॉग बनाना सिखाते हैं कैसे हम अपना एक अच्छा ब्लॉग क्रिएट करे वो भी बस कुछ मिनटों में... 
तो देर कैसी आईये सीखते हैं फ्री में गूगल द्वारा उपलब्ध कराये गए ब्लॉगर पर अपना फ्री ब्लॉग बनाना     
फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए हमें एक Gmail की ID चाहिए जिसे आप जीमेल इ पेज पर जा के वो भी फ्री में  बना सकते हैं ...

Step 1: अब शुरुआत करते हैं हमें कैसे बनाना हैं ब्लॉग... सबसे पहले अपना गूगल का सर्च इंजन का ब्राउजर ओपन कर ले और वहा  सर्च करे Goole Blogger जैसे ही आप सर्च  पर क्लिक करते हैं तब ओपन होता हैं कुछ सर्च रिजेल्ट जो आप को दिखेंगे. आप को नीचे दिए चित्र के अनुसार पहले नंबर पर शो होने वाले blogger.com पर क्लिक कर दे..



Step 2 : जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप को एक पेज और ओपन होगा और आप से बोलेगा की. SIGN IN करने के लिए और CREATE YOUR BLOG के लिए तब आप क्रिएट योर ब्लॉग पर आप Click कर दे ..





Step 3: जैसे ही आप CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करते हैं तब पुनः एक और पेज खुलेगा जहा आप से आप का जीमेल आई डी और पासवर्ड मांगेगा.. तब आप अपना वहा पर Gmail की ID और Password इंटर कर के लॉग इन हो जाये...




Step 4: जैसे ही आप लाँग-इन होंगे अपने जीमेल की आईडी से तब आप को नीचे दिए गए चित्र के अनुसार एक           और पेज खुलेगा Create a new blog के नाम से जिसमे आप से न्यू ब्लॉग बनाने के लिए कुछ ऑप्शन                 दिखेंगे. जैसे  Title,  Address  और Theme ...



Step 5: 


  • (A) अब आप को अब Title वाले बॉक्स में जा कर आप जिस नाम से अपने ब्लॉग को बनाना चाहते  हैं वो नाम Title बॉक्स में लिख दे जैसे मैंने लिखा हैं. आप चित्र में देख सकते हैं



  •  (B) अब Address बॉक्स में आये और यहाँ आप अपने ब्लॉग नाम से मिलता जुलता एक डोमेन बनाये यानि की एक वेब एड्रेस जिसके द्वारा आप के ब्लॉग को यूजर ओपन करेंगे और आप के ब्लॉग को पढ़ने और देखने के लिए आयेंगे..


  • (C) ध्यान दे :- अगर आप के द्वारा बनाये जाने वाला डोमेन एड्रेस उपलब्ध नहीं होगा या उस नाम का पहले से डोमेन बना होगा तो आप को एक एरर नज़र आएगा Sorry, this blog address is not available. इस तरह अगर आप के द्वारा बनाया जा रहा डोमेन उपलब्ध हैं तो This blog address is available. लिखा आयेगा यानि उपलब्ध हैं ये डोमेन..


  • (D) अब आप को Theme के ऑप्सन पर आना हैं और अपनी मनपसंद एक Theme को चुनना हैं जो ब्लॉगर की तरफ से बिलकुल फ्री हैं ..


  • (E) अब  आप Create blog पर क्लिक कर दे. और ये तैयार हो गया आप का अपना खुद का एक ब्लॉग.. 





Step 6:  ये रहा आप के नए ब्लॉगर का Dashboard जहा पर आप अपने ब्लॉगर को मैनेज कर सकते हैं. आप अपने ब्लॉग को देख सकते हैं View Blog कर के और अपने ब्लॉग के लिए न्यू पोस्ट कर सकते हैं ......







Step 7: जैसा की आप देख सकते हैं नीचे दिए गए चित्र में आप का ब्लॉग पूरी तरह से बन के तैयार हो गया हैं.. लेकिन अभी कोई पोस्ट नज़र नहीं आ रही हैं.. क्युकी अभी नया ब्लॉग बना हैं और कोई पोस्ट पब्लिश नहीं की गयी हैं ब्लॉगर के द्वारा ... पोस्ट कैसे करना हैं आप को ये आगे बताएँगे नए आर्टिकल में..


आशा हैं की आप सहज रूप से फ्री में ब्लॉग बना सीख लिया होगा. अगर आप को न्यू ब्लॉग बनाने में कोई परेशानी आ रही हैं तो, आप हमसे कॉमेंट्स बॉक्स में पूछ सकते हैं..  धन्यवाद.. 

  1. kaise Lagaye Apnae Blogger Ke Blog Me youtube videos
  2. Blogger Blog Ka Template Or Theme Kaise Badale?

Top Post Ad