Type Here to Get Search Results !

Blogger Blog Ka Template Or Theme Kaise Badale?

Blogger Blog Ka template Kaise Change Kare

दोस्तों जैसे नारी बिना श्रंगार अधूरी लगती हैं..  वेसे ही ब्लॉग बिना अच्छे थीम (Template) का अधुरा लगता हैं. ब्लॉग का टेम्प्लेट  ही ब्लॉग और पोस्ट की शोभा  बढाती हैं और उसे पढ़ने वाले युजरों को सुविधा के साथ पोस्ट को अच्छे से प्रस्तुत करता हैं. इसी कारण वेब विज़िटर्स आप के ब्लॉग पर रहते हैं और बार बार आप के ब्लॉग पर आते हैं. आप की पोस्ट को पढ़ने के लिए .
Blogger-Blog-Ka-template-Kaise-Change-Kare

Blogger Blog Ka template Kaise Change Kare

अगर हमें अच्छा ब्लॉगर बनाना हैं तो अच्छी थीम का चुनाव करना पड़ता हैं  Blog की  Design पर ध्यान देना पड़ता हैं, और साथ ही ये भी देखना होता हैं आज के समय में की.. आप का टेंपलेट SEO friendly होना चाहिए ताकि साच इंजन को सुविधा हो आप के पोस्ट को समझने की और  SEO friendly होने से आप का सर्च इंजन में जगह बनाने में मदद करती हैं  SEO friendly टेंपलेट.. और आप का टेम्प्लेट Mobile Friendly भी होना चाहिए. ताकि मोबाइल पर आसानी से पढ़ा और देखा जा सके आप का ब्लॉग क्युकी आज के इस नए दौर में मोबाइल पर सबसे ज्यादा नेट यूज़ किया जाता हैं इस कारण आप का टेंपलेट  Mobile Friendly भी होना चाहिए. 
अब आईये सीखते कैसे Template को अपलोड करते हैं अपने ब्लॉगर पर मात्र कुछ मिनटों में 

How To Change Blogger Blog Template? 


  • सबसे पहले आप अपने ब्लॉग का  Dashboard ओपन करे नीचे दिए गए चित्र के अनुसार 

जब आप अपने ब्लॉगर का Dashboard को ओपन कर लेंगे उसके बाद आप को Theme option में जाना हैं जैसे ही थीम पर क्लिक करते हैं तो नीचे दिए गए चित्र के अनुसार एक बोर्ड नज़र आएगा और उस पर आप को  कई Option दिखेंगे लेकिन सब को छोड़ कर आप को Backup Restore के Option पर क्लिक करना हैं.....


जैसे ही आप बैकअप / रिस्टोर पर क्लिक करते हैं तब आप के सामने एक और पेज ओपन होता हैं नीचे दिए गए चित्र के अनुसार..अब आप को अपनी न्यू थीम को अपलोड करने के लिए बोल रहा हैं तो अब आप  Choose File के बटन को दबाये .
  
जैसे ही आप Choose File के बटन को क्लिक करते हैं वेसे ही आप से थीम का लोकेशन पूछा जाता हैं तब आप अपने कंप्यूटर के उस ड्राईव में जाए जहा आप ने अपनी पसंद से थीम डाउनलोड की हुयी हैं...  फिर अपने थीम के xml फाईल को सलेक्ट करे ओर ok का बटन दबा दे  बस इतना करते ही आप की न्यू पंसदीदा थीम अपडेट हो जाएगी और ब्लॉगर का डिजाईन बदल जायेगा 


Blogger Blog Ki Template Ko Change, Upload Kaise Kare

नोट इसे जरुर पढ़े :-
दोस्तों जो भी हम थीम कही से डाउनलोड करते है.. वो ज़िप फाइल में होती हैं. उसे अनजिप करना ना भूले.. क्युकी अनजिप करने के बाद ही मिलेगी वो थीम जिसे अपने ब्लॉगर में अपलोड करना हैं.. उस फाइल का नाम XML File हैं..  zip file को डायरेक्ट अपलोड न करने लगे वरना एरर आएगा. और थीम ब्लॉगर में अपलोड नहीं होगी.. थीम की zip file को Extract जरुर कर ले और Extract थीम फोल्डर से XML फाइल को ही अपलोड करे ब्लॉगर पर . ......



Top Post Ad