14 अप्रैल का इतिहास / 14 April Aaj Ka Itihaas - History Of 14 April In Hindi
आज जानते हैं " 14 अप्रैल का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh के द्वारा लिखे गए " 14 अप्रैल Aaj Ka Itihas" नामक कालम के जरिये.
14 April Day In Indian And World History Important Event
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 14 अप्रैल के इस इतिहास के पन्ने में.
# = फ्रांस के विश्वविख्यात सेंट पीटर कैथेड्रल की आधारशिला 1434 में रखी गई.
# = औरंगजेब ने 1659 में दिल्ली पर हुकूमत की लड़ाई में दारा को पराजित किया.
# = नेपोलियन ने 1809 में बावारिया की लड़ाई में आस्ट्रिया को हराया..
# = नेपोलियन को 1814 में राजगद्दी से हटाया गया.
# = यूरोपीय देश हंगरी ने 1849 में आस्ट्रिया से स्वतंत्र होने की घोषणा की और लुईस कोसुथ को अपना नेता चुना.
 |
# = टाइटेनिक जहाज 1912 में समुद्र में सफर करते समय हिमखंड से टकरा गया जिसके कारण वह डूब गया. |
# = मुंबई के बंदरगाह में 1944 को हथियारों से भरे जहाज में विस्फोट हुआ जिसमे लगभग 300 लोग मारे गए.
# = पहला अंतरिक्ष यान कोलंबिया-1 1981 में धरती पर वापस लौटा.
# = तत्कालीन सोवियत संघ, अमेरिका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अफगानिस्तान की संधि पर 1988 में हस्ताक्षर हुए.
# = भारत चौथी बार 1995 में एशिया कप क्रिकेट चैंपियन बना.
# = मलेशिया के अपदस्थ उपप्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को 1999 में भ्रष्टाचार के मामले में 6 साल की सजा.
# = रूस की संसद ने 2000 में संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच 'स्टार्ट-2' परमाणु शस्त्र कटौती संधि का अनुमोदन किया.
# = 2003 में इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन पश्चिमी तट से कुछ यहूदी बस्तियाँ हटाने पर अपनी सहमति दी.
# = अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने 2004 में ईराक को दूसरा वियतनाम न बनने देने की घोषणा की.
# = 2005 में भारत और अमेरिका ने अपने-अपने उड़ान क्षेत्र एक-दूसरे की एयरलाइनों के लिए खोलने का समझौता किया.
# = चीन में प्रथम बौद्ध विश्व सम्मेलन 2006 को शुरू हुआ.
# = उत्तर प्रदेश सरकार ने 2008 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का भौगोलिक नक्शा बनाने की घोषणा की.
# = पुरातत्वविदों ने मिस्र के सिनाई प्राय:द्वीप से 2008 में रोमन सम्राट वेलेन्स के काल के प्राचीन सिक्के बरामद करने का दावा किया.
# = पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उड़ीसा में 2010 को आये चक्रवाती तूफ़ान में लगभग 123 लोगों की मौत हो गयी.
# = चीन के किगगाई में 2010 को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, और इस भूकंप से लगभग 2700 लोगो की मौत हो गई.
# = सोमालिया के मोगादिशु में 2013 को हुए आतंकवादी हमले में 20 लोगो की मौत.
आईये अब जानते हैं यहाँ 14 अप्रैल को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 14 April Famous Birthdays.
# = सिखों के दसवें गुरू अर्जुन देव का जन्म 14 अप्रैल 1563 में हुआ.
14 अप्रैल का इतिहास / 14 April Aaj Ka Itihaas - History Of 14 April In Hindi
# = गुजरात के प्रमुख सार्वजनिक कार्यकर्त्ता प्रभाशंकर पाटनी का जन्म 14 अप्रैल 1862 में हुआ.
# = भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ.
# = स्वाधीनता सेनानी पूरन चन्द जोशी का जन्म 14 अप्रैल 1907 में हुआ.
# = हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध पार्श्वगायिका शमशाद बेगम का जन्म 14 अप्रैल 1919 में हुआ.
# = राजस्थान की प्रसिद्ध मांड गायिका गवरी देवी का जन्म 14 अप्रैल 1920 में हुआ.
# = प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, शास्त्रीय गायक और सरोद वादक अली अकबर ख़ाँ का जन्म 14 अप्रैल 1922 में हुआ.
# = कवि एवं साहित्यकार अवतार एनगिल का जन्म 14 अप्रैल 1940 में हुआ.
14 अप्रैल को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 14 April Famous Deaths.
# = धनी व्यापारी और दानवीर जमशेद जी जीजाभाई का निधन 14 अप्रैल 1859 में हुआ था.
# = बीसवीं सदी के महान् संत और समाज सेवक रमण महर्षि का निधन 14 अप्रैल 1950 में हुआ था.
# = भारत के महान् अभियन्ता एवं राजनयिक, भारत रत्न से सम्मानित मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का निधन 14 अप्रैल 1962 में हुआ था.
# = हिन्दी के एक प्रमुख साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन का निधन 14 अप्रैल 1963 में हुआ था.
# = प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, छायाकार और लेखक नितिन बोस का निधन 14 अप्रैल 1986 में हुआ था.
14 अप्रैल के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 14 April.
# = डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती
# = अग्निशमन दिवस
History Of 14 April In Hindi, 14 April Aaj Ka Itihaas, 14 April Itihas, आज का इतिहास, 14 अप्रैल का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 14 अप्रैल के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,