History of 17 June / 17 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 17 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 17 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
दोस्तों आज जानते हैं 17 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
![]() |
History of 17 June / 17 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 17 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
17 June Day In Indian And World History
1 = बंकर हिल के युद्ध में 17 जून 1775 को ब्रिटिश सेना ने अमेरिका की महाद्वीपीय सेना को हराया था.
2 = नेपोलियन बोनापार्ट ने 17 जून 1799 को इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया था.
3 = जापान ने चीन के खिलाफ 17 जून 1938 को युद्ध की घोषणा की थी.
4 = स्टैचू ऑफ लिबर्टी न्यूयॉर्क के बंदरगाह पर 17 जून 1885 पहुँचा.
5 = ब्रिटेन की संसद में 17 जून 1974 को हुए एक बम धमाके में 11 लोग घायल हो गए.
6= आइसलैंड को 17 जून 1944 को डेनमार्क से स्वतंत्रता मिली थी.
7 = जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध में 17 जून 1944 को अपना समर्पण किया था.
8 = शिकागो में पहली बार 17 जून 1970 को किडनी प्रत्यारोपण का ऑपरेशन हुआ.
9 = नेपाल शाही परिवार हत्या प्रकरण में 17 जून 2001 को डॉक्टर ने कहा कि दीपेन्द्र के ख़ून में शराब का अंश नहीं था.
10 = कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास 17 जून 2002 को पुन: खोला गया.
11 = फ़्रांस में 17 जून 2003 को 165 ईरानी आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया गया.
12 = मंगल पर 17 जून 2004 को पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले.
13 = बगदाद में सेना की भर्ती केन्द्र पर 17 जून 2004 को हुए विस्फोट में 42 लोग मरे और लगभग 127 घायल हुए.
14 = देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान 'तेज़स' का 17 जून 2008 को बंगलौर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.
15 = 17 जून 2008 को रूस ने 2012 तक अपने विनाशकारी रासायनिक हथियारों का जखीरा नष्ट करने की दिशा में क़दम बढ़ाया.
16 = कनाडा सरकार ने 17 जून 2008 को तमिल वर्ल्ड मूवमेंट संगठन को आतंकवादी समूहों की सूची में डाला.
आईये अब जानते हैं यहाँ 17 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1 = कश्मीरी मूल के राजनेता हैं और मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके कैलाश नाथ काटजू का जन्म 17 जून 1887 को मध्य प्रदेश के मालवा में हुआ.
2 = असम के प्रसिद्ध साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी तथा फ़िल्म निर्माता ज्योति प्रसाद अग्रवाल का जन्म 17 जून 1903 को असम के डिब्रूगढ़ में हुआ.
3 = भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का जन्म 17 जून 1973 को गोआ में हुआ.
4 = सर्वश्रेष्ठ अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स का जन्म 17 जून 1980 को कैलीफोर्निया में हुआ.
5 = माडल तथा बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव का जन्म 17 जून 1981 को मुम्बई में हुआ.
17 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1 = मुमताज़ महल का निधन 17 जून 1631 हुआ था. जोकि आसफ़ ख़ाँ की पुत्री, जिसका निकाह मुग़ल सम्राट 'ख़ुर्रम' (शाहजहाँ) से हुआ.
2 = जीजाबाई का निधन 17 जून 1674 हुआ था. जोकि शाहजी भोंसले की पत्नी तथा छत्रपति शिवाजी की माता थी.
3 = मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी, 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना "रानी लक्ष्मीबाई" मात्र 23 वर्ष की आयु में अंग्रेज़ साम्राज्य की सेना से संग्राम किया और 17 जून 1858 को रणक्षेत्र में वीरगति को प्राप्त हुई.
4 = भारत के पहले वाइसराय और कुशल राजनीतिज्ञ लॉर्ड कैनिंग का निधन 17 जून 1862 हुआ था.
5 = ओड़िशा के एक सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी एवं साहित्यकार गोपबंधु दास का निधन 17 जून 1928 हुआ था.
6 = प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और मराठी के प्रसिद्ध समाचार पत्र केसरी के प्रथम सम्पादक गोपाल गणेश आगरकर का निधन 17 जून 1895 हुआ था.
17 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
2 = सूखा व मरूस्थलीकरण नियंत्रण दिवस
3 = स्वतंत्रता दिवस (आइसलैंड)
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 17 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..