14 जून का इतिहास / 14 June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं 14 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 14 जून के इतिहास के पन्ने को / 14 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 14 जून के इस इतिहास के पन्ने में.
14 June Day In Indian And World History
1= गोल्फ प्रतियोगिता की शुरुआत 14 जून 1901 में हुआ था.
2= 14 जून 1999 में थाबो मबेकी दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति बने.
3=जांच आयोग ने 14 जून 2001 को दीपेन्द्र को ही शाही परिवार का हत्यारा बताया.
4= बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार से जुड़े दस मामलों में माइकल जैक्सन को 14 जून 2005 में बरी कर दिया था.
5= चीन के गोवी रेगिस्तान में 14 जून 2007 पक्षीनुमा विशाल डायनसोर के जीवाश्म प्राप्त हुए थे.
6= राजस्थान के बाँसवाड़ा ज़िले में 14 जून 2008 को 96 मीट्रिक टन की सोने की ख़ान का पता चला था.
7= चीन के उत्तरी प्रान्त शांग्झी में 14 जून 2008 को एक कोयला खादान में हुए विस्फोट के कारण 27 लोग घायल हुए.
आईये अब जानते हैं यहाँ 14 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= सिखों के छठें गुरू, गुरु हरगोविंद सिंह का जन्म 14 जून 1595 को अमृतसर में हुआ था.
2= भारतीय शास्त्रीय संगीतकार हीराबाई बरोदकर का जन्म 14 जून 1905 को हुआ था.
3= हिन्दी फ़िल्म के अभिनेता शेखर सुमन का जन्म 14 जून 1960 को पटना में हुआ था.
4= हिन्दी और बाँग्ला फिल्म अभिनेत्री अभिनेत्री व राजनेत्री किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को पंजाब में हुआ था.
5= भारतीय फ़िल्म निर्देशक ,फ़िल्म निर्माता तथा पटकथा लेखक के. आसिफ़ का जन्म 14 जून 1922 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुआ था.
14 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1= रुद्रवीणा वादक असद अली ख़ाँ का का निधन 14 जून 2011 को हुआ था.
2= संयुक्त राष्ट्र संघ के चौथे महासचिव रहे कुर्त वॉल्डहाइम का निधन 14 जून 2007 को हुआ था.
3= प्रसिद्ध भारतीय भौतिक वैज्ञानिक कार्यमाणिवकम श्रीनिवास कृष्णन का निधन 14 जून 1961 को हुआ था.
14 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार
1= विश्व रक्तदान दिवस
2= झंडा दिवस (अमेरिका)
2= झंडा दिवस (अमेरिका)
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 14 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..