27 May Day In Indian And World History
दोस्तों आज जानते हैं 27 मई को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.![]() |
27 May Aaj Ka itihaas history |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 27 मई के इस इतिहास के पन्ने में
27 मई का इतिहास
1= नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता रूसी लेखक एलेक्ज़ेंडर सोल्केनित्सिन पश्चिम में 27 मई 1994 को 20 वर्ष का निर्वासन समाप्त कर के अपने स्वदेश लौटे.
2= विश्व का सबसे बड़ा पर्यावरण पुरस्कार (सोफी पुरस्कार) डरमन हेली 27 मई 1999 को अमेरिका को मिला और साथ ही थॉमस केयरी पुरस्कार भारत को मिला.
3= 1999 की मिस यूनिवर्स चुनी गयी 27 मई 1999 को बोत्सवाना की सुन्दरी पुले क्वेलागोव.
4= फिजी में महेन्द्र चौधरी सरकार बर्खास्त कर 27 मई 2000 को राष्ट्रपति मारा ने संभाली अपने हाथो में प्रशासनिक कमान.
5= 27 मई 2002 को नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को. निष्कासित किया गया 3 वर्षों के लिए पार्टी से.
6= दक्षिण अफ़्रीका की राजधानी प्रिटोरिया के नाम को बदल कर श्वाने रखने का निर्णय लिया गया आज ही के दिन 27 मई 2005 को
7= 27 मई 2006 को इंडोनेशिया में आये प्रलयकारी भूकम्प ने ली लगभग 2900 लोगो की जान और हजारो लोग हुए उसमे घायल.
8= भारत ने परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल का किया सफल परीक्षण और दिखाई अपनी शक्ति यह परीक्षण 27 मई 2010 को उड़ीसा के चांदीपुर में बालसोरा ज़िले में किया गया था.
पृथ्वी 2 मिसाइल धरती से धरती पर शक्तिशाली मारक क्षमता वाली बेलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज 350 किमी की है. और यह धनुष पृथ्वी मिसाइल नौसेना का संस्करण है.
जाने 27 मई के इतिहास के पन्ने को / 27 May Aaj Ka Itihaas
आईये अब जानते हैं यहाँ 27 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= जनसंचार और पत्रकारिता के प्रोफ़ेसर और साथ ही फ्रांसीसी कवियों के अनुवादक हेमन्त जोशी का जन्म 27 मई 1954 को नैनीताल (उत्तराखंड) में हुआ था.
2= खाने को गर्म करने की तकनीक को विकसित करने वाले माइक्रोवेव टेक्नोलॉजी के अविष्कारक अमेरिकी फिजिसिस्ट और प्रोफेसर विलियम वेब्सटर हैंसन का जन्म 27 मई 1909 को हुआ था.
2= खाने को गर्म करने की तकनीक को विकसित करने वाले माइक्रोवेव टेक्नोलॉजी के अविष्कारक अमेरिकी फिजिसिस्ट और प्रोफेसर विलियम वेब्सटर हैंसन का जन्म 27 मई 1909 को हुआ था.
3= प्रसिद्ध ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी और कमेंटेटर रवि शास्त्री का जन्म आज ही के दिन 27 मई 1962 को हुआ था..
4= भारतीय राजनीतिज्ञ और भाजपा सरकार में सोलहवीं लोक सभा के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का जन्म 27 मई 1957 को महाराष्ट्र में स्थित नागपुर ज़िले में हुआ था..
27 मई को दुनिया से अलविदा कह गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ
1= अशोक चक्र' से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज सैनिक हंगपन दादा 27 मई 2016 को उत्तरी कश्मीर के शमसाबाड़ी में आतंकवादियों के साथ हुयी मुठभेड़ में 4 हथियारबंद आतंकवादियों को मौत के घाट उतारते हुए खुद वीरगति को प्राप्त हुए..
2= स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पo जवाहरलाल नेहरू 27 मई 1964 को देश को अलविदा कह कर चले गए...
3= भारतीय राजनीतिज्ञ तथा 1962 से 1967 तक लोक सभा के स्पीकर रहे सरदार हुकम सिंह का निधन 27 मई 1983 को हुआ था.
4= अमेरिका के मशहूर कार्टूनिस्ट रोबर्ट लेरॉय रिपले का निधन 27 मई 1949 को हुआ था .
5= जर्मन के प्रसिद्ध फिजिशियन तथा माईक्रोबायोलाजिस्ट रॉबर्ट कोच का निधन आज ही के दिन 27 मई 1910 को हुआ था..
6= सविंधान रचयता डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पत्नी रमाबाई आम्बेडकर का निधन आज ही के दिन 27 मई 1935 को हुआ था.
जाने 27 मई के इतिहास के पन्ने को / 27 May Aaj Ka Itihaas
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 27 मई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..