OMG ये कैसी Headline News हैं ?

लोटपोट कर देगी न्यूज़ हैडलाइन 

दोस्तों समाचार हमारे जीवन की दैनिक जरुरत हैं और समाचार से ही हम देश विदेश में होने वाली घटनाए रोचक जानकारियाँ, और आस पास की हर एक हलचल की जानकारी देता हैं हमारी हर जरुरत की इफर्मेशन हमें उपलब्ध कराता  हैं. 
funny-news-headline

OMG ये कैसी हैडलाइन न्यूज़

लेकिन आज की मिडिया TRP पाने की होड़ में अपनी हैडलाइन को ऐसे बनाते हैं की जिसे पढ़ कर या देख कर हंसी आ जाती हैं. क्या यही हैं आज की मिडिया. अपने न्यूज़ में मसाला डालने के चक्कर में हैडलाइन को इस तरह तोड़ मरोड़ देते हैं की पढ़ने वाले या न्यूज़ देखने वाले अपनी हंसी को रोक  पाना मुश्किल हो जाता हैं. और समाचार में लिखी बातो का बड़े ही मस्ती के साथ एन्जॉय करते हैं.

दोस्तों आज इस ब्लॉग में चर्चा करते हैं कुछ चटपटे मस्ती भरे कुछ न्यूज़ हैडलाइन  की जिसे आप भी पढ़ कर हँसते हँसते  लोटपोट हो जायेंगे. और आप भी सोच पड़ जायेंगे ये न्यूज़ हैं या जोक्स. दोस्तों आप खुद इस बात को महसूस करेंगे की कैसे शब्द का अनर्थ हो जाता हैं न्यूज़ पेपर या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बस एक हैडलाइन  से. और वही शब्दों का हेरफेर हमारे हंसने का कारण बन जाता हैं. और उस समाचार  हैडलाइन   हम बार बार पढ़ते हैं.

तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं कुछ मजेदार ऐसी न्यूज़ की हैडलाइन को जो आज सोशल मिडिया की सुर्खिया बना हैं . 


दोस्तों छमा चाहते आप से की इस पोस्ट की सभी इमेजेस किन्ही कारण  डिलीट कर दी हैं





Previous Post
Next Post
Related Posts