OMG-ट्रक से टकराया भुत

देखे रोड पर घुमता भूत. क्या यह भुत ही हैं ? 

भुत प्रेत को जैसी अदृश्य शक्तियों को आज भी लोग मानते हैं. और हमेशा भूतों को लेकर दावा भी किया जाता हैं. वो धरती पर हैं और उनका भी अस्तित्व हैं. इन्सान अगर अपनी मौत से मरता हैं तो मोक्ष की प्राप्ति करता हैं अगर वो किसी दुर्घटना, हत्या या किसी और  तरह से मरता हैं तो तो उसकी आत्मा भटकती रहती हैं. और वो भुत बन जाता हैं. और अदृश्य हो कर वो हम सब के साथ रहता. और हमेशा सुने वीराने से पड़े स्थान पर वास करते हैं  ऐसा लोग कहते हैं.
trak-se-takaraya-bhoot

आज ऐसा ही एक विडियो और सोशल मिडिया पर वायरल हुआ जिसमे भुत के होने की बात की जा रही, और इस बार भुत किसी सुने से पड़े वीराने से स्थल पर नहीं दिखा भुत इस बार ऐसे रोड पर नज़र आया जहा वाहनों का आना जाना लगा रहता हैं और भुत उन्ही रोड पर नज़र आया यह विडियो इस टाइम सोशल मिडिया की सुर्खिया बना हुआ हैं.

इस विडिओ में दिखाया गया हैं की एक तरह से रिक्शा बाइक आ रही हैं और दूसरी तरफ से ट्रक, पर रिक्शा बाइक  ट्रक से टकराते ही गायब हो जाती हैं और कुछ ही क्षणों में वो रिक्शा बाइक  रोड के दूसरी तरफ नज़र आती और रिक्शा बाइक  का बाल भी बाका नहीं होता. यह विडियो पर नज़ारा देख कर दिमाग सोचने को मजबूर हो जाता हैं की ....
  • आखिर क्या हैं ये माज़रा?
  •  क्या सच में भूतों का अस्तित्व हैं ?
  • क्या ये रिक्शा बाइक सवार  सच में भुत था ?
ये तो आप को विडियो देखने के बाद आप ही इसका सही आकलन लगा सकते हैं. कितनो ने तो इसे झूठ माना और कहा भुत जैसी चीज़ इस दुनिया मैं नहीं हैं. और वही कुछ लोगो ने ये तक बोल दिया की ये भुत नहीं कोई एलियन हैं. पर इस विडियो में ये तो साफ़ नज़र आ रहा हैं की एक रिक्शा बाइक सवार ट्रक से टकराता हैं और कुछ ही पलो में दूसरी साइड रोड के नज़र आता हैं. अब आप भी देखो इस विडियो को और आप बताये क्या हैं इस विडियो में जो सोशल मिडिया पर छाया हुआ हैं . इस विडियो को You Tube पे शेयर करने वाले कहते हैं की यह भुत सच का हैं और इसका सबुत हैं ये विडियो ...
तो देर कैसी देखते है ये वायरल विडियो और इस विडियो में छुपे भुत को .... 

Previous Post
Next Post
Related Posts