Type Here to Get Search Results !

जाने 26 मई के इतिहास के पन्ने को / 26 May Aaj Ka Itihaas

26 May Day In Indian And World History

दोस्तों आज जानते हैं 26 मई  को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये  
26-May-Aaj-Ka-itihaas-history
जाने 26 मई के इतिहास के पन्ने को / 26 May Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 26 मई  के इस  इतिहास के पन्ने में    

  26 मई का इतिहास   

1=  एड्स का विषाणु कैमरून में पाए जाने वाले चिपैंजिओं के कारण  फैला था ऐसा विज्ञान जगत में हुए 26 मई 2006 को एक शोध के मुताबिक पता चलता हैं. 

2=  भारत और जर्मनी के मध्य रक्षा का समझौता आज ही के दिन 26 मई 2007  को हुआ था..

3=   चीन का विमान 26 मई 2002  को  दुर्घटना के चलते समुद्र में जा  गिरा, और उसमे सवार 225 लोग मारे गए...
4= 26 मई 2008 को फ़ीनिक्स यान मंगल ग्रह के अध्ययन हेतु वहा पर सफलता पूर्वक उतरा.

5=   26 मई 2008 को आयोजित कान फ़िल्म महोत्सव में फ़्रांसीसी फ़िल्म 'द क्लास एंतरे लेसमुर्स' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का 'पाल्मे डी केयर' पुरस्कार से नवाज़ा गया. 

6=  26 मई 1983 में  7.7 रिएक्‍टर स्‍केल से जापान में आए भूकंप  के कारण 104 लोगों की मौत हुयी थी. 

7=  नार्वे के एक चर्च में 26 मई 1822 में आग लग जाने के कारण उसमे फसे 122 लोगों की मौत हो गई थी.

8= भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को 26 मई 1999 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सफलतापूर्वक तीन उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया था.  

9= 26 मई  2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप  भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेन्द्र मोदी ने  शपथ ली..


जाने 26 मई के इतिहास के पन्ने को / 26 May Aaj Ka Itihaas




आईये अब जानते हैं  यहाँ 26 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... 





1=   'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम' में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छगनराज चौपासनी वाला का जन्म आज ही के दिन 26 मई 1912 को राजस्थान  के जोधपुर जिले में हुआ था .




2=   बीजिंग ओलिंपिक' खेलों में भारत के लिए 'कांस्य पदक' जीतने वाले सुशील कुमार पहलवान का जन्म 26 मई  1983 को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके एक गाँव बापरोला में हुआ.



26 मई को दुनिया से अलविदा कह गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ 


1= हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कथाकार, गीतकार, समीक्षक और राजनीतिज्ञ श्रीकांत वर्मा  का जन्म मध्य प्रदेश के बिलासपुर  जिले में हुआ था और वो हम सब को आज ही के दिन 26 मई 1986 में अलविदा कह कर चले गए 


जाने 26 मई के इतिहास के पन्ने को / 26 May Aaj Ka Itihaas

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 26 मई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..

जाने 26 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 26 May Aaj Ka Itihaas, 26 May Day In Indian And World History,  26 मई का इतिहास, 26 May Itihas,  

Top Post Ad