🌼 फूल पर शायरी [65+ 🌻 Beautiful Phool Shayari Status In Hindi HD images]

Phool Shayari Status in Hindi में आपको पढ़ने को मिलेगा बेहतरीन फूल पर शायरी, स्टेटस, मैसेजेस, Beautiful Flower Shayari Status In Hindi चित्रों के साथ जिसे आप दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं

दोस्तों आजकी पोस्ट फूल (Flower) पर आधारित हैं और आज की पोस्ट में शेर-ओ-शायरी के चाहने वाले दोस्तों को मिलेगा एक से बढ़ कर एक प्यार, दर्द और खुशबु से भरे फूल शायरी और स्टेटस का विशाल संग्रह जो आप सही शायरी के चाहने वालों को जरुर पसंद आएगा. 

Beautiful Phool Shayari Status
तो दोस्तों देर कैसी आईये करते हैं शुरुआत बिना किसी देर के और पढ़ते हैं एक से बढ़कर एक "फूल शायरी और स्टेटस मैसेजेस" चित्रों के साथ जिसे आप फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं

Beautiful Phool Shayari Status In Hindi HD images

🌼"फूलो सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान हैं, रंग तेरा देख के कुदरत भी हैरान हैं।।"
 1 ""
🌻"सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ, जिस रास्ते से आप गुजरे वहां फूल बिछा दूँ।।"
 2 ""
Phool Shayari
🌼"इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में, जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए।।"
 3 ""
🌻"कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं, ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं, शहर क्या देखें कि हर मंज़र में जाले पड़ गए ऐसी गर्मी है कि पीले फूल भी काले पड़ गए।।"
 4 ""
═════
═════
🌻"फूलों से ज्यादा महक आएगी तुम्हारे हाथों से, किसी के रास्ते से काँटा हटाकर तो देखो।।"
 5 ""
Flower Shayari
🌼"ये नर्म मिजाज़ी है कि फूल कुछ कहते नहीं वरना कभी दिखलाइए कांटों को मसलकर।।"
 6 "Shayari on Flowers in Hindi"
Phool Status In Hindi
🌻"हर दिन सुबह चिड़िया चहचहाती हैं, बाग़ का हर फूल तेरी याद दिलाती हैं, पता नहीं आप हमें चाहते हो या नहीं पर हमें आपकी बहुत ज्यादा याद आती हैं।।"
 7 ""

फूल पर शायरी, स्टेटस, मैसेजेस,

🌼"आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ, हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ।।"
 8 ""
🌻"इश्क ने गूथें थे जो गजरे नुकीले हो गए, तेरे हाथों में तो ये कंगन भी ढीले हो गए फूल बेचारे अकेले रह गए है शाख पर गाँव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गए।।"
 9 ""
🌼"अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना, लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू।।"
 10 ""
2 Line Phool Status In Hindi
🌻"हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं, तोड़ने वाले को भी खुशबू की सजा देते है।।"
 11 ""
Best Phool Status In Hindi
🌼"हमें कोई कांटा चुभा ही नहीं होता, हमारा दिल अगर नाजुक फूल न होता।।"
 12 ""
═════🌧
═════🌧
🌻"महसूस तो करते है मगर छू नहीं सकते, तुम फूल नहीं, फूल की खुशबू की तरह हो।।"
 13 ""
Best Phool Shayari In Hindi
🌼"आप तो गुलदस्ता का सबसे खुबसूरत फूल हैं, हम तो बस आपके कदमो का धुल हैं।।"
 14 ""
Phool Shayari Images
🌻"वक्त के मोड़ पे ये कैसा वक्त आया है, जख्म दिल का जुबाँ पर आया है, न रोते थे कभी कांटो की चुभन से आज न जाने क्यो फूलो की खुशबू से रोना आया है।।"
 15 ""
🌼"जा के कोई कह दे, शोलों से चिंगारी से फूल इस बार खिले हैं बड़ी तैयारी से बादशाहों से भी फेके हुए सिक्के ना लिए हमने खैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से।।"
 16 ""
🌻"फूल बिखराता हुआ मैं तो चला जाऊँगा, आप काँटे मेरे राहों में बिछाईये तो सही।।"
 17 ""
═════🌧
🌼"खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों, मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है।।"
 18 ""
Phool Shayari For Facebook
🌻"ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं, जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं।।"
 19 "Phool Shayari For Whatsapp"
Phool Shayari For Whatsapp
🌼"फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता, आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता।।"
 20 ""

Beautiful Phool Shayari Status HD images

🌻"फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं, फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं, वो बहारों के आने से खिलते नहीं कुछ लोग एक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं वो हजारों के आने से मिलते नहीं उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम वो फिर नहीं आते।।"
 21 "Phool Status in Hindi"
🌼"काटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर फूलो की सियासत से, मै बेगाना नहीं हूँ।।"
 22 ""
🌻"फूल ने कहा ख़ुश्बू से मेरे साथ आना छोड़ दो, मुझ पर छाकर दूसरों पर रंग ज़माना छोड़ दो, ख़ुश्बू ने कहा प्रेम है सच्चा जो कहोगे वही कर जाएंगे, अगर तुम मुझसे अपनी पहचान बनाना छोड़ दो।।"
 23 ""
🌼"कांटों से घिरा रहता है चारों तरफ से फूल फिर भी खिला रहता है, क्या खुशमिजाज़ है।।"
 24 ""
🌻"बहारों के फूल एक दिन मुरझा जायेंगे, भूले से कहीं याद तुम्हें हम आ जायेंगे, अहसास होगा तुमको हमारी मोहब्बत का, जब कहीं हम तुमसे बहुत दूर चले जायेंगे।।"
 25 ""
🌼"काँटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें, फूलों का क्या जो साँस की गर्मी न सह सकें।।"
 26 ""
🌻"वो फूल नही, फूलों की टोकरी थी, वो सचमुच कमाल की छोकरी थी।।"
 27 "फूल शायरी"
🌼"गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है, कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम।।"
 28 ""
🌻"आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे, आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।।"
 29 ""
🌼"बहारों के फूल एक दिन मुरझा जायेंगे, भूले से कहीं याद तुम्हें हम आ जायेंगे,अहसास होगा तुमको हमारी मोहब्बत का, जब कहीं हम तुमसे बहुत दूर चले जायेंगे।।"
 30 ""
🌻"रूठ जाए अगर किस्मत तो मनाकर देख लो फूल मेहनत के हथेली पर बनाकर देख लो।।"
 31 ""
🌼"कागज का फूल भी महकता है, जब कोई मोहब्बत से दे जाता है।।"
 32 ""
Phool Status In Hindi With Picture
🌻"फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं, काँटे बेकार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं।।"
 33 ""
🌼"अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है, माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है।।"
 34 ""
🌻"आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू, फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू।।"
 35 ""

Flower Shayari In Hindi

🌼"जा के कोई कह दे, शोलों से चिंगारी से फूल इस बार खिले हैं बड़ी तैयारी से बादशाहों से भी फेके हुए सिक्के ना लिए हमने खैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से।।"
 36 ""
🌻"ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं, जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं।।"
 37 ""
🌼"न किसी के दिल की हूँ आरजू, न किसी नजर की हूँ जुस्तजू, मैं वो फूल हूँ जो उदास हैं न बहार आये तो क्या करूँ?।।"
 38 "Shayari on Phool Ki Khushboo"
🌼"नजरो को नज़ारो की कमी नहीं होती, फूलों को बहारों की कमी नहीं होती,  फिर क्यों हमें याद करोगे आप आप तो आसमान हो और आसमान को तो सितारों की कमी नहीं होती।।"
 39 ""
🌻"फूल सा नाजुक दिल होता हैं, इश्क़ में संभालना मुश्किल होता हैं।।"
 40 ""
Phoolo Par Shayari
🌻"शाखें रही तो फूल भी पत्ते भी आएंगे, ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।।"
 41 ""
🌼"दर्द के फूल भी खिलते है, बिखर जाते है, जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है।।"
 42 "Phool Shayari"
Phool Par Shayari
🌻"उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया, मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है।।"
 43 ""
🌼"पगली तू गुलाब का फूल है, जिसे न तो मै तोड़ सकता हूँ न ही छोड़ सकता हूँ।।"
 44 ""
🌻"बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है, मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले।।"    
 45 ""

Flower Status In Hindi

🌼"इक फूल है, फूल किधर जायेगी, बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी।।"
 46 ""
🌻"लोग काँटों से बच के चलते हैं,मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं।।"
 47 ""
Phool Par Status
🌼"फूल बेचारे अकेले रह गए है शाख पर गाँव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गए।।"
 48 ""
═════
 Read More   📖 39+ हवा-Hawa Shayari Images
 Read More   📖 100+ मौसम-Mausam Shayari
═════
🌻"जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है, जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैं।।"
 49 ""
🌻"तुफानो से आँख मिलाओ, सैलाबों पे वार करो, मल्लाहो का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो, फूलो की दुकाने खोलो, खुशबु का व्यापर करो, इश्क खता हैं, तो ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो।।"
 50 ""
🌼"फूल इस सोच में गुम हैं, के कहाँ महकेंगे, तितलियों के लब-ए-इजहार पे पाबंदी है, कत्ल करने की खुली छूट है अब भी लेकिन प्यार मत करना, यहाँ प्यार पे पाबंदी है।।"
 51 ""
🌼"सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।।"
 52 ""
🌻"ख़ुशी से खिला रहता है फूल, उसके चारो तरफ होते है शूल।।"
 53 "फूल वाली शायरी"
🌼"हम ने काँटों को भी नरमी से छुआ है अक्सर लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं।।"
 54 ""
🌻"चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह, गम में भी आप हस्ते रहे फूलो की तरह, चाहे हम रहे या न रहे।।"
 55 ""
Beautiful Phool Shayari:- दोस्तों इस कॉलम में पढेंगे प्रसिद्ध शायरों की कलम से लिखी हुई फूलों पर शायरी  जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों को पसंद आएगी।।
🌼"फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए, हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए –ज़ौक़।।"
 56 ""
🌻"अब के हम बिछड़े तो शायद ख़्वाबों में मिलें, जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें –अहमद फ़राज़।।"
 57 ""
🌼"फूल से आशिक़ी का हुनर सीख ले, तितलियां ख़ुद रुकेंगी सदायें न दे –बशीर बद्र।।"
 58 ""
🌻"हम जान छिड़कते हैं जिस फूल की ख़ुशबू पर वो फूल भी कांटों के बिस्तर पे खिला होगा –माधव मधुकर।।"
 59 ""
🌼"वो सहन-ए-बाग़ में आए हैं मय-कशी के लिए खुदा करे के हर इक फूल जाम हो जाए –नरेश कुमार "शाद"।।"
 60 ""
🌻"तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है, खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है? –गुलजार।।"
 61 ""
🌼"फूल इस सोच में गम हैं, के कहाँ महकेंगे, तितलियों के लब-ए-इजहार पे पाबंदी है, कत्ल करने की खुली छूट है अब भी लेकिन प्यार मत करना, यहाँ प्यार पे पाबंदी है. –राहत इंदौरी।।"
 62 ""
🌻"फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं, काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं –वसीम बरेलवी।।"
 63 ""
🌼"वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा, मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा –परवीन शाकिर।।"
 64 ""
🌻"बहारो फूल बरसाओं मेरा महबूब आया हैं, मेरा महबूब आया हैं।।"
 1 ""
•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "Beautiful Phool Shayari Status In Hindi HD images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा खुबसूरत भीनी-भीनी खुशबु बिखेरते हुए फूलों पर शायरी स्टेटस को, और साथ ही अपने पसंद के शायरी स्टेटस को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर tag करते हुए Share Post भी किया होगा।।
 Flower Shayari Status In Hindi HD images For Instagram
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts