20+ Uma Bharti Quotes In Hindi & English With Images 💬 उमा भारती के विचार।

Uma Bharti Quotes In Hindi & English With Images में पढ़ेगे उमा भारती के विचार, कोट्स चित्रों के साथ हिंदी और अंग्रेजी में। Uma Bharti Status & Captions for instagram.

दोस्तों आज की पोस्ट मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रही. बचपन से ही निडर और बेबाक, राम जन्मभूमि आन्दोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेताटीकमगढ़ में जन्मी उमा भारती जी के ढेरो विचारों पर आधारित हैं और साथ ही साथ जानने को मिलेगा इनके जीवन से जुडी कुछ बाते। फटाफट अंदाज़ में बिना रुके।

उमा भारती का जीवन परिचय संक्षेप में शब्दों में  

#- उमा भारती जी का जन्म 3 मई 1959 में टीकमगढ़ जिले के डुंडा नामक स्थान पर हुआ। 

#- इनकी शिक्षा छठी कक्षा तक हुई।

#- उमा भारती का राजनैतिक कार्यकाल ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सानिध्य में शुरू हुआ और वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बन गयीं।

#- 1984 में सर्वप्रथम लोकसभा चुनाव लड़ा खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद चुनी गयीं।

#- 1991, 19916, 19918 में यह सीट बरक़रार रखी।

#- वाजपेयी सरकार में वह मानव संसाधन विकास, पर्यटन, युवा मामले एवं खेल और अंत में कोयला और खदान जैसे विभिन्न राज्य स्तरीय और कैबिनेट स्तर के विभागों में कार्य किया। 

#- 1999 में उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव किया। उन्होंने भोपाल से चुनाव लड़ने का फैसला किया, जहां उन्होंने कांग्रेस के सुरेश पचोरी को 168864 मतों के अंतर से हराया।

#- 1999 में वह भोपाल सीट से सांसद चुनी गयीं।

#- दिसंबर 1992 में, जब बाबरी मस्जिद ढहायी गई, तब अयोध्‍या में रैली में मौजूद आरएसएस के प्रमुख नेताओं में उमा भारती भी मौजूद थीं।

#- 2003 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में, उनके नेतृत्व में भाजपा ने तीन-चौथाई बहुमत प्राप्त किया और मुख्यमंत्री बनीं।

#- उन्होंने एक साल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जब उन्हें 1994 के हुबली दंगों को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

#- 2004 उनके इस्तीफे के कारण उन्हें भाजपा से बाहर कर दिया गया था। 

#- नवम्बर 2004 को लालकृष्ण आडवाणी की आलोचना के बाद उन्हें भाजपा से से बर्खास्त कर दिया गया। 

#-  2005 में आरएसएस के आग्रह पर रद्द कर दिया गया।

#- 2011 उन्हें भाजपा में फिर से शामिल किया गया और उत्तर प्रदेश में भाजपा की स्थिति को मजबूत करने के कार्य के लिए नियुक्त किया गया।

#- 2014 उन्होंने झाँसी उत्तर प्रदेश से 16 वीं लोकसभा चुनाव जीता, जहाँ उन्होंने सपा के चंद्रपाल यादव को 190467 मतों के अंतर से हराया।

Uma Bharti Quotes In Hindi & English With Images
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा और जाना उमा भारती जी के बारे अब बिना किसी देर के पढ़ते हैं उमा भारती जी के विचारों को और साथ ही अपने पसंद के विचारों को फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ साझा भी करते हैं

21+ Uma Bharti Quotes In Hindi & English With Images

💬 1 
"हम दूसरे समुदाय के किसी भी उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगे।।"
Uma Bharti Quotes In Hindi
💬 2 Most Inspiring Uma Bharti Quotes And Sayings
" प्रदेश में 15 साल से सरकार है। मैंने बड़ी तपस्या से सरकार बनाई थी। शिवराज ने उसी तपस्या से सरकार चलाई। जो चीज तपस्या से मिलती है, वह विलासिता से नष्ट हो जाती है। भगवान शिवराज को दो और मौके दे। "
💬 3 
"मुझे न तो साजिश करन आता है और न ही जासूसी। मैं, राष्ट्रवाद की राजनीति करती हूं। मैं, जिस जाति में पैदा हुई उसने मुझे मेहनत, सिद्धांत अौर निष्ठा सिखाई है। उसका खून मेरे अंदर है।"

═════🍀
 Read More  💬▪️ 75+ Sushma Swaraj Quotes
 Read More  💬▪️ 51+ Nirmala Sitharaman Quotes
ead More  💬▪️ 35+ Smriti Irani Quotes
═════🍀
💬 4 कांग्रेस के आरएसएस की शाखाएं बंद करने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि
"तुम्हारी पीढ़ियां मर गईं, लेकिन शाखाएं कोई रोक नहीं पाया। मोदी काे चारों तरफ से विरोधी ताकतों ने घेर लिया है, लेकिन वे शेर की तरह डटे हुए हैं।"
💬 5 Uma Bharti Quotes Thoughts In Hindi
"धर्म होता है कि वह सरकार के अच्छे कामों के लिए सहयोग करे और जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराए। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस धर्म का पालन न करते हुए केवल सरकार की आलोचना की है।"
💬 6 
"I declare I will never return to it. I have no intention of doing so and nobody should even dream about it. I will root this gang out of Indian politics. I will ideologically expose them. They will shiver in their legs. They are foreign elements, but I will not make any personal attacks."

Uma Bharti Quotes In Hindi

💬 7 
"चुनावी बेला आ गयी है, आप सभी को फिर से भाजपा सरकार बनाना है।"
💬 8 
"हनुमान जी ने रावण की लंका को जलाकर नष्ट कर दिया था। इसलिए दलित समाज अपनी ताकत पहचानों और हनुमानजी बनकर लंका में आग लगा दो। हनुमान जी की तरह अशोक वाटिका उजाड़कर रख दो।"
💬 9 
"जिन लोगों ने मुझे पार्टी से निकाल दिया, वे खुद इसके नहीं हैं। वे इसकी विचारधारा में विश्वास नहीं करते हैं, वे भगवान राम में विश्वास नहीं करते हैं। वे उसी रास्ते पर चलना चाहते हैं जिससे हम घृणा करते थे। उन्हें लगता है कि भगवान राम को समर्पित करने से उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, लेकिन जिन्ना की स्तुति करने से वे जरूर सफल होंगे।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 30+ Dr. Sudhanshu Trivedi Quotes
 Read More  💬▪️ 35+ Syed Shahnawaz Hussain Quotes
 Read More  💬▪️ 33+ Gaurav Bhatia Quotes
 Read More  💬▪️ 47+ Sambit Patra Quotes
═════🍀
💬 10 Best Uma Bharti Caption For Instagram
"One may reject such proposals as something that will hurt merit but the ground reality is students from such sections do not have the same access to quality education that rich students enjoy."

उमा भारती के विचार

💬 11 
"We will not tolerate any harassment of the other community."
समाजवादी पार्टी के मुखिया के सपने में भगवान दिखने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि
"।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 23+ Jyotiraditya Scindia Quotes
 Read More  💬▪️ 15+ Suvendu Adhikari Quotes
 Read More  💬▪️ 20+ Giriraj Singh Quotes
═════🍀
💬 12 
"एक बार उन्हें सपना आया और सपने में फिल्म शोले वाला डायलॉग दिखा। जिसमें एक मां बोलती है सो जा बेटा नहीं तो गब्बर आ जायेगा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता सक्रिय हो जाए और जल्दी जल्दी उठ कर भाजपा को वोट करे अन्यथा समाजवादी पार्टी की सरकार आ जाएगी और वही गुंडागर्दी, लूट अपहरण, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसलिए भाजपा की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाए"
💬 13 
" बुंदेलखंड की बेटी है, बुंदेलखंड मेरी जन्मभूमि है ओर बुंदेलखंड की जनता भाजपा को सभी 19 सीटें जिताएगी, यही मेरा सम्मान होगा।"
💬 14 
"Those who expelled me from the party, they themselves don't belong to it. They don't believe in its ideology, they don't believe in Lord Ram. They want to tread the same path that we detested. They think that they would not get anything by devoting themselves to Lord Ram, but they'll definitely succeed by praising Jinnah."
💬 15 
"भारत इस्लामिक कट्टरपंथियों का आसान निशाना बन गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार का कट्टरपंथियों के प्रति नरम रुख है। यह खुफिया रिपोर्ट के बाद कार्रवाई कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया"
💬 16 
"कोई भी ऐसे प्रस्तावों को अस्वीकार कर सकता है, जो योग्यता को नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि ऐसे वर्गों के छात्रों के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच नहीं है, जो कि अमीर छात्रों का आनंद लेते हैं।।"
💬 17 
"शराबबंदी राजनीतिक नहीं सामाजिक अभियान है। समाज की शक्ति और एकता से ही इसका समाधान होगा, किंतु ओरछा के दरवाजे पर रामराजा सरकार के दर्शन के लिए आते और जाते हुए यह शराब की दुकान हमारी रामभक्ति को चुनौती दे रही है।।"
💬 18 
"India has become a soft target for Islamic fundamentalists. Moreover, the Uttar Pradesh government has a soft stance towards fundamentalists. It could have acted after the intelligence report but it did not."
═════🍀
 Read More  💬▪️ 165+ Yogi Adityanath Quotes
 Read More  💬▪️ 32+ Himanta Biswa Sarma Quotes
 Read More  💬▪️ 22+ Shivraj Singh Chouhan Quotes
 Read More  💬▪️ 92+ Pushkar Singh Dhami Quotes 
═════🍀
💬 19 
"वो चाहती हैं कि मध्य प्रदेश में क्रमिक शराबबंदी हो और मध्य प्रदेश उड़ता पंजाब की तरह उड़ता मध्य प्रदेश ना बन जाए।"
💬 20 
"सरकार के द्वारा सख्त कानून या महिलाओं का शक्तिशाली अभियान ही शराबबंदी कराएगा। यदि फिर भी लोग नहीं माने तो सड़क पर उतर जाऊंगी।"
दोस्तों आशा करता हूँ आपको Uma Bharti Quotes In Hindi & English With Images for instagram का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हमारे द्वारा संग्रह कर के बनायीं गयी पोस्ट को अपनों को फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिये  शेयर किया होगा।

दोस्तों अगर हमारे द्वारा अगर किसी भी प्रकार की इस पोस्ट में त्रुटी हुई हो तो हमें जरुर अवगत कराये ताकि हम उसे सुधार कर और भी उपयोगी बना सकू आप सभी दोस्तों का धन्यावाद आपने हमारे द्वारा संग्रह कर के बनाये गए पोस्ट Uma Bharti Thoughts, Status & Captions को पढ़ा..
Previous Post
Next Post
Related Posts