22+ Shivraj Singh Chouhan Quotes In Hindi & English With Images 💬 शिवराज सिंह चौहान के अनमोल विचार

Shivraj Singh Chouhan Quotes In Hindi & English With Images में पढ़ेगे राजनाथ सिंह के विचार, कोट्स चित्रों के साथ हिंदी और अंग्रेजी में. Shivraj Singh Chouhan Status & Captions for instagram

दोस्तों आज की पोस्ट बीजेपी के  मुखर वक्ता, गहरी राजनैतिक समझ रखने वाले भाजपा के प्रमुख नेता कर्मठ नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के ढेरो विचारों पर आधारित हैं और साथ ही साथ जानने को मिलेगा इनके जीवन से जुडी कुछ बाते

1- शिवराज सिंह चौहान जी का जन्म 5 मार्च, 1959 को जैतगाँव, सिहोर ज़िला, मध्य प्रदेश में  हुआ था।

1- उनके पिता का नाम प्रेमसिंह चौहान और उनकी माता का नाम सुंदरबाई चौहान है।

1- 1992 में शिवराज सिंह जी  विवाह साधना सिंह के साथ हुई।

1स्नातकोत्तर (दर्शनशास्त्र) तक स्वर्ण पदक के साथ शिक्षा।

11975 में मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रसंघ अध्यक्ष। 

1- 1972 में ही वे ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ से जुड़े। 

1- 1977-78 में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के संगठन मंत्री। 

1- 1978 से 1980 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य प्रदेश के संयुक्त मंत्री रहे।

1- 1988 से 1991 तक युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

1- 1990 में पहली बार बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने।

1-  1991 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद बने। 

1- 1991-92 मे अखिल भारतीय केशरिया वाहिनी के संयोजक रहे।

1- 1992 में अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव बने।

1- 1999-2000 में कृषि समिति के सदस्य रहे।

1- 1999-2001 में सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्य रहे।

1- 2000 से 2003 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।

1- 2005  में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गये।

1- 29 नवम्बर 2005 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

1- 10 दिसम्बर 2008 को भारतीय जनता पार्टी के 143 सदस्यीय विधायक दल ने सर्वसमति से नेता चुना। 

1-  12 दिसम्बर 2008 को भोपाल के जम्बूरी मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

1- 24 मार्च 2020 शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के विधायकों के समर्थन से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ चौथी बार ली।

1- शिवराज जी मध्‍यप्रदेश मे सबसे लम्‍बे समय तक मुख्‍यमंत्री के रूप मे कार्यभार संभालने वाले पहले मुख्‍यमंत्री है।

Shivraj Singh Chouhan Quotes In Hindi & English With Images
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा और जाना शिवराज सिंह चौहान जी के बारे अब बिना किसी देर के पढ़ते हैं शिवराज सिंह जी के विचारों को और साथ ही अपने पसंद के विचारों को  फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ साझा भी करते हैं

 Shivraj Singh Chouhan Quotes In Hindi & English With Images

💬 1 
"किसानों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है।"
Famous Quotes By Shivraj Singh Chouhan
💬 2 
"The growth of Madhya Pradesh is centred around the fulfillment of complete well-being in every aspect of human life."
═════🍀
 Read More  💬▪️ 85+ Atal Bihari Vajpayee Quotes
 Read More  💬▪️ 142+ Narendra Modi Quotes
═════🍀
💬 3 Most Inspiring Shivraj Singh Chouhan Quotes And Sayings
"जब प्रदेश का मुख्यमंत्री इस प्रदेश को मंदिर, इसकी जनता को भगवान और खुद को उनका पुजारी समझता है तो अफसरों को भी जनसेवक बनना पड़ेगा।"

शिवराज सिंह चौहान के अनमोल विचार

💬 4 
"मध्य प्रदेश का विकास मानव जीवन के हर पहलू में पूर्ण कल्याण की पूर्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित है।"
Most Inspiring Shivraj Singh Chouhan Quotes And Sayings
💬 5 
"बदलते वातावरण व भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए नेचुरल फार्मिंग आज विश्व की जरूरत है। मध्यप्रदेश गौ आधारित, शून्य बजट प्राकृतिक खेती की ओर धीरे-धीरे कदम बड़ा रहा है। प्रदेश सरकार इसके लिए प्रोत्साहन राशि भी किसान साथियों को उपलब्ध करा रही है।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 135+ Amit Shah Quotes
 Read More  💬▪️ 165+ Yogi Adityanath Quotes
═════🍀
💬 6 Shivraj Singh Chouhan Status & Captions for instagram
"हमारे प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति है। "
Shivraj Singh Chouhan Status & Captions for instagram
💬 7 Famous Quotes By Shivraj Singh Chouhan
"गरीब का पैसा खाने वालों को शासकीय सेवा में रहने का अधिकार नहीं है।"
Shivraj Singh Chouhan Quotes for instagram
💬 8 
"गुंडे, बदमाश, अपराधी, माफिया अब किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।"
Shivraj Singh Chouhan Ke vichar
💬 9 Shivraj Singh Chouhan Thoughts 
"जनता को तंग करने वाला, भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी हो, मामा छोड़ेगा नहीं।"
Shivraj Singh Chouhan Thoughts
💬 10 
"आत्मनिर्भर भारत के लिए 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' का रोड मैप हमने बनाया है। हमने तय किया है कि 550 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी मध्यप्रदेश को बनाएगें।"

Shivraj Singh Chouhan Thoughts In Hindi

💬 11 
"अब हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बेटा-बेटी भी खेलें और खेलों में भी आगे रहें। खेलों में भारत चमत्कार कर रहा है। मध्यप्रदेश में हम खेलों को प्रोत्साहित करने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अब मध्यप्रदेश में 18 खेलों के लिए 11 अकादमी हैं और हमारी अकादमी के बच्चे चमत्कार कर रहे हैं।"
💬 12 
"बेटियां ही सृष्टि का आधार हैं। इनमें ही श्रेष्ठतम विश्व के स्वप्न को साकार करने का सामर्थ्य है। किसी ने उचित ही कहा है कि यदि बेटा अंश है, तो बेटी वंश है।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 31+ J. P. Nadda Quotes 
 Read More  💬▪️ 81+ Rajnath Singh Quotes
═════🍀
💬 13 Shivraj Singh Chouhan Thoughts In Hindi
"हमारा मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में किए जाने की शुरुआत होगी।"
Shivraj Singh Chouhan Thoughts In Hindi
💬 14 
" सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं को और अधिक कारगर बनाने के लिये आधुनिक तकनीक के उपयोग पर बल दिया जायेगा।"
💬 15 
"सुरक्षा व्‍यवस्‍था को सफल बनाने के लिये समुदाय की भागीदारी भी सुनिश्चित की जावेगी। "
💬 16 
"कांग्रेस कई गुटों में बंट चुकी है।"
Shivraj Singh Chouhan Pictures With Quotes
💬 17 
"जल्दी सत्ता प्राप्त करने की चाह में स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश के विभाजन को स्वीकार किया।"

Shivraj Singh Chouhan Captions for instagram

💬 18 
"हमें आजादी तो मिली, लेकिन देश बंट गया।"
Shivraj Singh Chouhan Quotes
💬 19 Shivraj Singh Chouhan Quotes for instagram
"विभाजन और विभीषिका के बल से देश टूट गया था। हम संकल्प लें कि हम देश की एकता और अखंडता पर आंच नहीं आने देंगे। "
💬 20 
"अगर देश को तोड़ने का पाप किसी के सिर पर है तो वह कांग्रेस पार्टी है।"
Shivraj Singh Chouhan Captions
💬 21 Shivraj Singh Chouhan Status in Hindi for facebook
"आजादी हमारे देश को विभाजित कर गई. आज 14 अगस्त विवादित दिवस है. हम संकल्प लें की देश की आन बान शान पर आंच नहीं आने देंगे।"
Shivraj Singh Chouhan Status in Hindi for facebook
💬 22 
"जवान खड़े हैं, भांजे-भांजियां खड़ी हैं, मामा इतना कमजोर नहीं कि बारिश में गल जाएगा।"
दोस्तों आशा करता हूँ आपको Shivraj Singh Chouhan Quotes In Hindi & English With Images for instagram का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हमारे द्वारा संग्रह कर के बनायीं गयी पोस्ट का भरपूर आनंद लिया होगा और साथ ही अपनों को फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिये  शेयर किया होगा.

दोस्तों अगर हमारे द्वारा अगर किसी भी प्रकार की इस पोस्ट में त्रुटी हुई हो तो हमें जरुर अवगत कराये ताकि हम उसे सुधार कर और भी उपयोगी बना सकू आप सभी दोस्तों का धन्यावाद आपने हमारे द्वारा संग्रह कर के बनाये गए पोस्ट Shivraj Singh Chouhan Thoughts, Status & Captions को पढ़ा..
Previous Post
Next Post
Related Posts