31+ J. P. Nadda Quotes In Hindi With Images 💬 जगत प्रकाश नड्डा के विचार

J. P. Nadda Quotes In Hindi & English With Images में पढ़ेगे योगी आदित्यनाथ के विचार, कोट्स चित्रों के साथ हिंदी और अंग्रेजी में. J. P. Nadda Status & Captions for instagram

दोस्तों आज की पोस्ट आधारित हैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के विचारों पर आधारित हैं. और आज के आर्टिकल में मिलेगा जेपी नड्डा जी के ढेरो विचार और साथ ही साथ पढ़ने और जानने को मिलेगी इनके जीवन से जुडी कुछ बाते

1- जगत प्रकाश नड्डा जी का जन्म 2 दिसंबर सन् 1960 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था.

1- जेपी नड्डा जी के पिता जी और माता जी का नाम डॉ नारायण लाल नड्डा और कृष्णा नड्डा है.

1- इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और बी.ए की डिग्री पटना के कॉलेज से पूरी की और एलएलबी (LLB) की डिग्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है.

1- युवावस्था में जय प्रकाश नारायण द्वारा चलाए गए विभिन्न आदोलनों में सक्रियता से प्रतिभाग किया। 

1- 1989 में एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री चुने गए। 

1- 1991 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाए गए।

1- 1993 में पहली बार हिमाचल प्रदेश विधान सभा में विधायक बने और नेता प्रतिपक्ष चुने गए। 

1- 2007 में वह तीसरी बार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। 

2007 में उन्हें केंद्रीय वन, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया।

1- 2010 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए। 

2012 में उन्हें हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।

1- जून 2019 में नड्डा जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।

1- 20 जनवरी 2020 को उन्हें भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

J. P. Nadda Quotes In Hindi With Images
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा और जाना जगत प्रकाश नड्डा जी के बारे अब बिना किसी देर के पढ़ते हैं जेपी नड्डा जी के विचारों को और साथ ही अपने पसंद के विचारों को  फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ साझा भी करते हैं

J. P. Nadda Quotes In Hindi With Images

💬 1 
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चहुँमुखी विकास हो रहा है। दिल्ली में भी मोदी सरकार ने विकास के कई कार्य किए, लेकिन नकारा केजरीवाल सरकार विकास कार्यों में बाधा डालने का काम करती है।।"
💬 2 
"केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार है। केजरीवाल सरकार ने एक के बाद एक घोटाले किये। हर विभाग में भ्रष्टाचार किया। अरविंद केजरीवाल, आपने दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है।।"
J. P. Nadda Quotes In Hindi
💬 3 
"मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर जम कर भ्रष्टाचार हुआ।।"
J. P. Nadda Quotes In Hindi With Images
💬 4 
"केजरीवाल सरकार के तीन-तीन मंत्री जेल में हैं।।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 85+ Atal Bihari Vajpayee Quotes
 Read More  💬▪️ 142+ Narendra Modi Quotes
═════🍀
💬 5 
"मदन लाल खुराना जी ने दिल्ली को राजनीतिक पहचान दी, राजनीतिक आवाज दी। पार्टी को आगे बढ़ाने में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वे दिल्ली के शेर थे।।"
J. P. Nadda Ke Suvichar
💬 6 
"जब भी मुझे पार्टी के मनीषी शख्शियतों एवं दिग्गज नेताओं को याद करने का, उनके बारे में कुछ बोलने का अवसर मिलता है तो मैं काफी भावविभोर हो जाता हूँ क्योंकि भावनाओं को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल होता है।।"

जगत प्रकाश नड्डा के विचार 

💬 7 
"गुजरात गौरव यात्रा भारतीय जनता पार्टी की यात्रा नहीं है बल्कि यह आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात के विकास की यात्रा है, भारत के गौरव को स्थापित करने वाली यात्रा है।।"
💬 8 
"गुजरात ने देश को महात्मा गाँधी, लौह पुरुष सरदार पटेल और प्रधान सेवक श्री नरेन्द्र मोदी जैसा रत्न दिया। ।"
Short J. P. Nadda Captions in Hindi for instagram
💬 9 
"एक प्रधान सेवक किस तरह से प्रदेश और देश की तस्वीर बदलते हैं और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हैं, उसके जीते-जागते प्रमाण हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं।।"
💬 10 
"पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तो मान लिया था कि असम अब भारत का अंग नहीं रह पायेगा। उन्होंने तो अपनी संवेदना भी जाहिर कर दी थी। यह सरासर तब के नेतृत्व की कमजोरी थी।।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 135+ Amit Shah Quotes
 Read More  💬▪️ 165+ Yogi Adityanath Quotes
═════🍀
💬 11 
"श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और उसके बाद असम के पुत्र श्रद्धेय गोपीनाथ बोरदोलोई जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए जो अथक परिश्रम किया, उसे देशवासी कभी भी भूल नहीं सकते।।"

जेपी नड्डा के विचार

💬 12 
"कुछ लोगों ने गुर्जर और बकरवाल भाइयों को उकसाना शुरू किया है कि पहाड़ियों को आरक्षण मिलेगा तो गुर्जर और बकरवाल के आरक्षण कम हो जाएंगे। मैं कहता हूँ कि पहाड़ी भाई भी इसमें आयेंगे लेकिन गुर्जर और बकरवाल भाइयों का 1% भी आरक्षण कम नहीं होगा।।"
💬 13 
"पहले यहाँ पत्थरबाजी की घटनाएं होती थी, अब इस तरह की घटनाएं भी काफी कम हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप थमाते हुए रोजगार दिया है।"
💬 14 
"आजादी के 75 सालों बाद जम्मू-कश्मीर के घरों में रौशनी आई है। पहले यह रौशनी केवल गिने-चुने परिवारों के लिए थी।।"
💬 15 
"आज सही मायनों में पूरे देश में केवल भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रीय पार्टी है। कांग्रेस पार्टी तो भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। यह न तो नेशनल है और न ही इंडियन।।"
💬 16 
"आज भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला परिवारवादी पार्टियों से है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक आज परिवारवादी पार्टियों ने राज्यों के विकास को अवरुद्ध कर रखा है। हमें ऐसी परिवारवादी पार्टियों को परास्त करना है।।"
J. P. Nadda Quotes
💬 17 J. P. Nadda Quotes
"उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक परिवारवादी पार्टियां विकास की राह में अवरोध की तरह हैं। हमें इन्हें परास्त करना है। इन पार्टियों का जनता से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।।"

J. P. Nadda Status & Captions for instagram

💬 18 
"विचारधारा की लड़ाई और देश की अखंडता के लिए हमारे कई मनीषी नेताओं ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हमारे कई कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या तक कर दी गई लेकिन हम अपने विचारों से कभी भी डिगे नहीं।।"
J. P. Nadda Status & Captions for instagram
💬 19 
"चाहे धारा 370 का उन्मूलन हो, भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो, ट्रिपल तलाक का खात्मा हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, गरीब कल्याण योजना हो या पार्टी द्वारा अपनी स्थापना से अब तक किये गए जन-आंदोलन - हमारा हर कदम देश के लिए ही समर्पित रहा है।।"
💬 20 
"मैं लालू यादव जी और नीतीश कुमार जी, दोनों से कहना चाहता हूँ कि आज जो ये बार-बार दल-बदल कर रहे हो, यह धोखा किसी पार्टी के साथ नहीं है, यह धोखा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ नहीं है बल्कि बिहार के जनादेश के साथ है, बिहार की जनता के साथ है।।"
💬 21 
"भाजपा को धोखा देकर लालू यादव की गोद में बैठ नीतीश कुमार ने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति का जो परिचय दिया है, उसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत आज हुई है। ये सीमावर्ती जिले हिन्दुस्तान का हिस्सा हैं और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है, इसलिए किसी को भी डरने की कोई जरूरत नहीं है।।"
💬 22 
"बिहार प्रजातंत्र की जननी है। प्रजातंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती परिवारवाद है और लोकतंत्र को बचाने के लिए परिवारवाद से लड़ना ही होगा।।"
J. P. Nadda Status in Hindi for facebook
💬 23 J. P. Nadda Thoughts
"प्रजा संग्राम यात्रा का मकसद केसीआर के अंधेरे से तेलंगाना को निकाल कर उजाले की ओर ले जाना है। इस यात्रा का मकसद तेलंगाना में केसीआर सरकार की अराजकता के खलाफ जनजागृति की अलख जगानी है।।"
💬 24 
"सबसे पहले तेलंगाना राज्य बनाने का समर्थन भारतीय जनता पार्टी ने किया था।।"

Short J. P. Nadda Captions in Hindi for instagram

💬 25 
"भाजपा का मुकाबला आज परिवारवादी पार्टियों से है।।"
💬 26 
"हिंसक अपराध के मामले में आज पश्चिम बंगाल तीसरे नम्बर पर है और हमारी मुख्यमंत्री हर घटना में कहती है यह छोटी घटना है।।"
💬 27 
"पहले देश में एक सामान्य सोच थी कि कुछ भी नहीं बदल सकता है लेकिन आज देश की सोच बनी है कि मोदी है तो मुमकिन है।।"
💬 28 
"समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में युवाओं की क्रांतिकारी भूमिका होती है। देश में परिवर्तन का नाम युवा है, नई सोच और नई उमंग का नाम युवा है, समाज को बदलने की ताकत रखने वाले का नाम युवा है।।"
J. P. Nadda  Ke Vichar
💬 29 J. P. Nadda Thoughts
"भारतीय जनता पार्टी जब तक पश्चिम बंगाल की जनता पर से टीएमसी के अत्याचार, भ्रष्टाचार, कट मनी और सिंडिकेट के राज को ख़त्म नहीं कर देती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।।"
💬 30 
"उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, जन-धन योजना आदि योजनाओं ने महिला सशक्तिकरण की मजबूत बुनियाद रखी है।।"
दोस्तों आशा करता हूँ आपको J. P. Nadda Quotes In Hindi & English With Images for instagram का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हमारे द्वारा संग्रह कर के बनायीं गयी पोस्ट का भरपूर आनंद लिया होगा और साथ ही अपनों को फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिये  शेयर किया होगा.

दोस्तों अगर हमारे द्वारा अगर किसी भी प्रकार की इस पोस्ट में त्रुटी हुई हो तो हमें जरुर अवगत कराये ताकि हम उसे सुधार कर और भी उपयोगी बना सकू आप सभी दोस्तों का धन्यावाद आपने हमारे द्वारा संग्रह कर के बनाये गए पोस्ट J. P. Nadda Thoughts, Status & Captions को पढ़ा..
Previous Post
Next Post
Related Posts