[Best 96+] Badal Shayari Status Images In Hindi Urdu 📖 बादल शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Badal Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा बादल शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Badal Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ को शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "बादल शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा। 

Badal Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं Badal Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Clouds Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 96+ Badal Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है•➖कुमार विश्वास

Poetry On Badal
◼ 2 💦 मैं भी बादलों की तरह विवश हूँ ना तेरे करीब आ सकता हूँ ना तुझसे दूर जा सकता बस एक सीमित दूरी से तुझे तकते हुए तुझ ही पर अपना अस्तित्व लुटा रहा हूँ

◼ 3 💦 जैसे कोई बादल, आज आँखें भी भरे हुए हैं पानी, अगर नफरत कोई सूखा खेत तो बारिश है मीठी वाणी

◼ 4 💦 बादल बिजली चंदन मट्टी जैसा अपना प्यार लेना होगा जन्म हमे कई कई बार

◼ 5 💦 बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है•➖निदा फ़ाज़ली
"बादल  शायरी स्टेटस"
Shayar On Badal
◼ 6 💦 उम्मीदों के बादल कहा हर आंगन बरसे है कभी कबीरा तो कभी मीरा तरसे है
"बादल शायरी का बेहतरीन कलेक्शन"
Badal Poetry Urdu
◼ 7 💦 खुशनसीब होते हैं बादल, जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं, और एक बदनसीब हम हैं, जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं

═════
◼ 8 💦 ले गईं दूर बहुत दूर हवाएँ जिस को वही बादल था मेरी प्यास बुझाने वाला•➖इक़बाल अशहर
"KhushNasib Hote Hain Badal, Jo Dur Rehkar Bhi Zameen Par Baraste Hain Aur Ek Badnasib Hum Hain, Jo Ek Hi Duniya Me Rehkar Bhi Milne Ko Taraste Hain"
Badal Poetry In Urdu
◼ 9 💦 बादल गरजा मगर बरसात नहीं आई, दिल धड़का मगर आवाज नहीं आई, पूरा दिन गुजरने को है दोस्त, क्या एक बार भी मेरी याद नहीं आई?

◼ 10 💦 के बो आयी कुछ बादल की तरह कर गयी बेबस मुझे पागल की तरह अब न कुछ सामज़ है ना सोच है न जाने कहा खो गया ये मेरा होश है 
"Badal Shayari In Hindi"
◼ 11 💦 बादल की तरह आवारा है हम, आप भुला ना सकोगे वो नज़ारा है हम! जो टूट के फन्ना हो जायेगा आपकी एक ख्वाहिश के लिए, आसमान का वो अनदेखा सितारा है हम

◼ 12 💦 बादल से आज कहा मैंने बड़ी देर लगा दी आने में, सागर थोड़े ही मांगा था, बूंदों सी प्यास बुझाने में
"Baadal Ki Trah Aawara Hai Hum, Aap Bhula Na Sakoge Wo Nazara Hai Hum Jo Toot K Fanah Ho Jayega Apki Ek Khwahish K Liye, Aasman Ka Wo Andekha Sitara Hai Hum"
Badal Shayari
◼ 13 💦 अखिर यह बादल नए नए रंगों के द्वारा रोज मुझे क्या बताना चाहते हैं कि अच्छा समय बहुत जल्द आ रहा है या बुरा समय जा रहा है

◼ 14 💦 कुछ इस कदर काबिज़ है ख़ानाबदोशी उस पर, वो दिन-भर बादलों में घर तराशता रहता
"Badal Shayari In Urdu"
◼ 15 💦 दूर तक फैला हुआ पानी ही पानी हर तरफ़ अब के बादल ने बहुत की मेहरबानी हर तरफ़•➖शबाब ललित

◼ 16 💦 हाथ पकड़ उसका बादलों में उड़ा था कभी वक्त ने पासा पलटा आज भी बादलों में ढूंढ रहे यहीं कहीं
"Badal Shayari In Hindi"
◼ 17 💦 अभी मै कुछ हूं नहीं ,अभी मेरा नाम बाकी है ये तो बादल है ,अभी तो बरसात होना बाकी है

Badal Shayari In Hindi
◼ 18 💦 मन पापी की उजड़ी खेती सूखी की सूखी ही रही उमड़े बादल गरजे बादल बूँदें दो बरसा न सके•➖इब्न-ए-इंशा
"Badal Shayari Images In Hindi"
◼ 19 💦 गुलाबी गुलाबी से बादलों में कुछ रंग बिरंगी सी आशायें हैं मेरी

Heart Touching Badal Shayari In Hindi Urdu 

◼ 20 💦 हर पल रंग बदलते इंसानी फितरत को देखकर, बादलों ने भी अपना रंग बदल लिया, आए तो थे बरसने के लिए पर गरज कर चले गए

◼ 21 💦 बादल के बिच जा छिपे हम कही कोई देख ना ले हमें इसलिए रात का इंतजार करने बैठे हम

◼ 22 💦 धूप के बादल बरस कर जा चुके थे और मैं ओढ़ कर शबनम की चादर छत पे सोया रात भर•➖असलम आज़ाद
"Badal Shayari Images In Urdu"
◼ 23 💦 नाउम्मीदी के बादल हटा तुझे सूरज बन चमकना है बहुत ऊँचा, बहुत अदम्य ख़ुद का ही अर्थ गढ़ना है

◼ 24 💦 कैसी अँधेरी शाम थी उस दिन बादल भी घेर कर छाया था•➖नासिर काज़मी
"Badal Shayari In Hindi"
◼ 25 💦 बादल तो वेवक्त ही गरजते रहते हैं साहिब, हम मनुष्य थोड़ा मौन रहकर भी देखते हैं

◼ 26 💦 बादल जब दरिया पर बरसा दरिया ने बादल को देखा - इमरान शमशाद

◼ 27 💦 बरस रहे या तरस रहे ये बादल क्यों गरज रहे, प्यासे है खुद या किसी की प्यास बुझाने को बरस रहे
"Badal Shayari In Hindi"
Badal Shayari In Hindi Images
◼ 28 💦 किसी के गम में कभी हम इसां भी भीग जाते हैं, पैमाना नहीं बादलों के गम का जो इनके गम में पूरे शहर भीग जाते हैं

═════
 Read More   📖 20+ घटा-Ghata Shayari
═════
◼ 29 💦 आज फ़िर लड़ाई हो गई हैं बादल से, आज फ़िर बारिश जमीं पर आ गई

Badal Shayari For WhatsApp
◼ 30 💦 बादलों सी होती मैं, तो आ जाती तेरे पास अब एक और दिन बीते तेरे बिन, तो कहीं रुक ना जाए मेरी ये सांस यूं हवा से कह दू , ले चल साथ अपने ही बादलों सी होती मैं, तो उड़ आती पल भर में ही

◼ 31 💦 मासूम दिल की थी ये आरजू ख्वाहिशों की बारिशों से हो रूबरू गुलिस्तां खिली,अनछुई सी एहसासो की एक गुफ़्तगू बादल संग होने लगी बूंदों के स्पर्श से मन की माटी महकती रही हर बूंद मेरे गम को वेपरवाह धोती रही
"Badal Shayari For Facebook"
◼ 32 💦 ऐ बादल ! मेरे गाँव भी आ जा, मेरे सूखे खेत तुझे बुला रहे, एक मुद्दत हो गयी तुझसे मिले हुए, गले लगा कर जम के रो ले, किसी की बेटी के हाथ पीले करने है, तो किसी को दो जून की रोटी चाहिए, ऐ बादल ! मेरे गाँव भी आ जा

◼ 33 💦 मतलबी बादल तेरी तरह हैं, जहाँ आग लगी होती है वहाँ नही बरसते

Badal Shayari For Facebook
◼ 34 💦 गरजने वालों पर क्या यकीं करना अज़हर, बादल तो बिन गरजने वाले ही बरसात करते हैं
"Badal Shayari For WhatsApp"
◼ 35 💦 बादल तो खुल कर बरसा था फिर भी सारा दिन जलता है•➖कुमार पाशी

◼ 36 💦 सोचती हूँ बादल बनकर बरस जाऊँ मंजूर हो तो बारिश बन जाऊँ अगर नहीं तो फिर कभी आऊँ या बरसने की ख्वाहिश को भूल जाऊँ

◼ 37 💦 काश बादल भी सोचते कुछ उनके बारे मे, वो छप्पर भी टूटकर आज गिरा ना होता

◼ 38 💦 दूर तक फैला हुआ पानी ही पानी हर तरफ़ अब के बादल ने बहुत की मेहरबानी हर तरफ़
"Badal Shayari Images In Hindi"
◼ 39 💦 बादलों से ऊंची उड़ान उनकी, सबसे अलग थी पहचान उनकी, उनसे थी प्यार की कहानी मंसूब

◼ 40 💦 तुझे याद कर रोया है दिल. बादल बनकर बरसा है दिल, सूरज की किरण सी काम कर जाएगी एक झलक तेरी, उस झलक की आस लगाए बैठा है दिल

◼ 41 💦 बादल तुम यूं बेअदबी से ना बरसा करो, जिन लोगों के नसीब में पक्के मकान की बालकनी नहीं, उन्हें तुम्हारा यूं बेशुमार बरसना खुबसूरत नहीं लगता

◼ 42 💦 जिस ने बख्शे मेरी आँखों को ये बादल आँसू उस के दिल पर मेरी आहों की सदा भी गुजरे
"Badal Status For WhatsApp"
◼ 43 💦 आप मेरे लिए एक बादल की तरह हो, जब भी सूरज मेरी आंखो में चुभता है, तुम बादल की तरह मेरे सामने आ जाते हो

◼ 44 💦 ए बादल ! तू आज बरस जा, कुछ तो मुझ पर तरस खा

Badal Status
◼ 45 💦 जो बादल बनकर तुम बरसो इक़ दफ़ा, मैं भी बिन छतरी के भीगने आ जाऊं
"Badal Status"
Badal Status With Images
◼ 46 💦 आसमा का जैसे है बादल,  वही तो रिश्ता है तेरा मेरा पागल

◼ 47 💦 बादल दुनिया जहां की सैर कर के, चुनता है एक टुकड़ा ज़मीन का, टूट कर बिखर जाने के लिए. तुम बादल हो और मैं हूं ज़मीन का एक टुकड़ा

◼ 48 💦 ये आँखें हैं,कोई बादल थोड़ी है ये बंदा इश्क़ में है,कोई पागल थोड़ी है और मरहम ले आये हो तुम,यूँ हिज़्र के बाद अरे यहाँ कोई घायल थोड़ी है
"Badal Shayari Images"
◼ 49 💦 ये आँखें हैं,कोई बादल थोड़ी है, ये बंदा इश्क़ में है,कोई पागल थोड़ी है, और मरहम ले आये हो तुम,यूँ हिज़्र के बाद, अरे यहाँ कोई घायल थोड़ी है

═════
 Read More   📖 39+ हवा-Hawa Shayari Images
 Read More   📖 100+ मौसम-Mausam Shayari
═════
◼ 50 💦 कभी पहाड़ों पर ठहरे, कभी घूमते आकाश में हैं, ये आवारा बादल भी, ना जाने, किस क्षितिज की तलाश में हैं

◼ 51 💦 जैसे बादल के बिना बारिश नही हो सकती, वैसे ही माँ के बिना जिंदगी नही हो सकती
"Badal Status  In Hindi Urdu"
◼ 52 💦 देखता हू जब आसमां कि तरफ, तो दिखता है अपना खाली जीवन, पर कभी मेरी जिन्दगी मे भी कोई आयेगा, जैसे आसमां मे घिर आते हैं बादल

◼ 53 💦 मैं तेरी दुनिया में आसमां की तरह हूँ, बादलों का क्या है वो तो हवाओं के साथ उड़ जाते हैं

Badal Status For Facebook
◼ 54 💦 एक बादल से आस थी प्यास बुझाने की, ये बेवफा हवाये उसे भी दूर ले उड़ी
"Heart Touching Badal Images Shayari"
Badal Status For WhatsApp
◼ 55 💦 जब ना होती है तुमसे बात तो डरावने से लगते हैं ये काले बादल और ये गुमसुम सी रात
"2 Line Badal Shayari"
One Line Badal Shayari
◼ 56 💦 जब भी देखा आसमान में बादलों को. उनको देखकर बस यही सोचा? क्या किस्मत है इन बादलों की कहीं खुशहाली तो कहीं तबाही का प्रतीक है कहीं राहत तो कहीं आफत की सौगात है

बादल शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 57 💦 सूरज भी आज कहीं बादलों में खो पड़ा है, धरती के हालात देखकर आज बादल भी रो पड़ा है

◼ 58 💦 पानी की प्यास में फटी धरती माँ को देख जब जब वो किसान रोया होगा, तब तब उसके आँसू पोछने एक वो खुशनूमा बादल ही आया होगा

◼ 59 💦 सूरज भी निकला है, बादल भी छाए है, धरती को रिझाने देखो कौन कौन आए है
"Badal Shayari In Hindi"
◼ 60 💦 प्यासी वसुधा पूँछ रही कब तक अगन लगाओगे कंठ हुए सब शुष्क कहो मिलने कब बदरा आओगे

◼ 61 💦 बादलों का लुढ़कना दिन भर सूरज छिप कर खेलता है

◼ 62 💦 बहुत कुछ सीखना अब भी बाकी है, ज़िंदगी के और इम्तिहान अभी बाकी है, ये जो हासिल हुआ मुकाम तो फ़क़त बादल है, अभी जीतने को पूरा आसमान बाकी है

◼ 63 💦 मै धरा प्यासी तू बरसता बादल है, सौंधी खुशबू मेरे अस्तितव् की तेरे आने की साक्षी हैं
"Badal Shayari "
◼ 64 💦 आसमान में टूटे बादलों के जैसे बिछड़ गए हो, कहीं धूप तो कहीं बारिश जैसे बिखर गए हो

बादल शायरी
◼ 65 💦 जो कभी बादलों के गरजने पर लिपट जाया करती थी मुझसे, वो आज बादलों से भी ज़्यादा गरजती है 

◼ 66 💦 बादल बरसने का मौसम होता है, आँखें बरसाने का मौसम कोई नहीं हम तेरे प्यार में गम-ए-ज़हर पीते रहे, फिर भी एक बूँद आंसू  तू रोई नही

◼ 67 💦 काश के मैं बन पाऊ, बेशर्त तभी मैं बन जाऊ। बरसात का जैसे बादल, तेरी आँख का मैं काजल।
"Badal Poetry Images In Hindi"
◼ 68 💦 काले काले बादल घिर गए रिमझिम रिमझिम सावन ले कर कहने को सब हंसते रहते मन में अत्यंत दुःख ले कर।

◼ 69 💦 दो बुँदे क्या बरसी चार बादल क्या छा गये किसी को जाम तो किसी को कुछ नाम याद आ गये।

Hindi Badal Shayari
◼ 70 💦 कभी बादलों की मटरगश्ती में गुम जाती है, कभी बेफ़िक्री से जुल्फ़ों को लहराती है, कुछ अजीब सा एहसास है उसके होने का, बस डर है उसे खुद को खोने का।

रोमांटिक बादल शायरी
◼ 71 💦 तेरी ज़ुल्फ़ को मैंने जबसे बादल माना है दुश्मनी हवाओं से होना लाज़मी है

Romantic Badal Shayari
◼ 72 💦 शायद इन बादलों को भी इश्क़ में धोखा मिला है नादान दिन-रात अश्क़ बहाते हैं आज कल।
"Badal Poetry"
Heart Touching Badal Shayari
◼ 73 💦 उस मखमली दुप्पटे़ में छिपा तेरा नुर, जैसे बादलों के पिछे चॉंद शरमा रहा हो।
"Shayar On Badal"
◼ 74 💦 फ़लक पर उड़ते जाते बादलों को देखता हूँ मैं हवा कहती है मुझ से ये तमाशा कैसा लगता है•➖अब्दुल हमीद।

◼ 75 💦 इतना जला हूँ तेरी याद में कहीं काजल न बन जाऊं एक दिन जब तू भी याद करेगी कहीं बादल न बन जाऊं।

═════
 Read More   📖 25+ ओस-Os Shayari
═════
◼ 76 💦 आज दिल करता है कि बादल बनकर बरस जाऊँ तू भीग जाए मुझ में और में तुझ कही खो जाऊँ ।

◼ 77 💦 बादल भी आज थोड़ा शर्मा से गए है, लगता है किसी बिजली से मिलेकर आए है।

◼ 78 💦 बस एक ही ख्वाहिश मैं मुट्ठी भर बादल बन जाऊं तेरे दिल के आंगन में भिगु तूझ संग भूल गए सब गम।

◼ 79 💦 कभी जो बादल बरसे मैं देखूं तुझे आँखें भर के तू लगे मुझे पहली बारिश कि दुआ तेरी पहलु में रह लूं मैं ख़ुद को पागल कह लूं तू ग़म दे या ख़ुशियाँसह लूं साथिया।

दर्द भरी बादल शायरी
◼ 80 💦 बिन मौसम रोता है वो बादल, सिर्फ धरती के प्यार में

◼ 81 💦 हमारे शहर आजा, यहाँ सदा बरसात रहती है, कभी बादल बरस्ते है तो कभी आँखें बरसती है

◼ 82 💦 गमों के बादल घिरते हैं दिल के आसमान पर, फिर भी आसूंओं कि बरसात नहीं होती

◼ 83 💦 किसी रोज तो मेरे गम के बादल छटेंगे, किसी रोज तो कोई महताब मेरे गली से गुजरेगा।
"Shayar On Badal"
Urdu Badal Poetry
◼ 84 💦 मेरे हिस्से का बादल मुझे देदो ये आँखें बहुत दिनों से प्यासी हैं
"Badal Poetry In Urdu"
Beautiful Badal Shayari
◼ 85 💦 जोरों से बरसें, लाए थे सैलाब, दिल बादलों का भी टूट होगा आज।

◼ 86 💦 बादलों की बारिश रुक गई, ये इन आंखों को कौन समझाए? जो छोड़कर चलें गए वो अपने नहीं,थे वो पराए।
"Badal Poetry In Hindi"
◼ 87 💦 ये बादल तुम मेरी आंखे रख लो कसम से बड़ी माहिर है बरसने। में।

Badal Shayari Images
◼ 88 💦 बादलों का गुनाह नहीं को वो बरस गए दिल हल्का करने का हक सबको है।
"Badal Shayari"
◼ 89 💦 बादल कि तरह कभी रो लेना चहिए, ज़िन्दगी का सूखापन दूर हो जाता हैं।

◼ 90 💦 ऐसा भी क्या ग़म है तुझे क्यूँ इतना तरस रहा ऐ बादल ज़रा तो ठहर क्यूँ इतना बरस रहा

◼ 91 💦 बादल हो या काजल बह जाना ही मुकद्दर है।

═════
 Read More   📖 85+ तूफ़ान-Toofan Shayari Images
 Read More   📖 27आंधी-Aandhi Shayari Images
═════
◼ 92 💦 आज धरती फिर से नम है, लगता है बादल को अपनी प्रेयसी की फिर से याद आयी है

◼ 93 💦 बादलों सा इश्क़ था उसका, थोड़ी देर बरस कर कहीं खो गया
"Badal Shayari In Hindi"
Badal Images Shayari
◼ 94 💦 बादल तो बस अपनी फितरत से बदनाम है बरसने को तो इंसा भी बहुत बरसते है खैर में ठहरा मरुधर का वासी दोनो के लिए तरसता है
"Badal Shayari In Hindi"
◼ 95 💦 पहले ही नम है ज़मीन दिल की, बादलों से कह दो ज़रा बंजर इलाकों में भी बरस आएं

◼ 96 💦 बचपन की यादों के बादल छटने लगे है पुराने घर मैदान आंखों के सामने से मिटने लगे है

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "96+ Badal Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा बादल पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Badal Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 96+ Badal Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Previous Post
Next Post
Related Posts